29/09/2025
ऋषभ महरा लैंसडौन में गाइड के रूप में निभा रहे अहम भूमिका
कोटद्वार। ऋषभ महरा निवासी लैंसडौन उम्र 27 पिछले 7 सालो से लैंसडौन पर्यटन के प्रसार प्रचार में गाइड के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे है साथ ही इनके द्वारा पर्यटन नगरी में पर्यटकों को ट्रेकिंग , एडवेंचर , बर्डवॉचिंग , जंगल सफारी जैसे इत्यादि क्रियाकलापों का मजा दिलाया जाता है और इनके द्वारा नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ़ माउंटेनियरिंग उत्तरकाशी , उत्तराखंड हार्टिटेज टूर गाइड , उत्तराखंड नेचर टूर गाइड , फारेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया इत्यादि से विभिन्न कोर्स किए है।
टूर गाइड ऋषभ महरा को पर्यटन विभाग उत्तराखंड द्वारा पूरे राज्य में नेचर गाइड के रूप में उत्तराखंड टुयर्ज़्म की ऑफिसियल वेडबसाइट में नेचर गाइड के रूप में जगह दी है। हाली में उनके द्वारा छावनी परिषद तथा सेना के अधिकारियों के साथ लैंसडन में ठंडी सड़क को बर्डवॉचिंग तथा बटरफ्लाई गार्डन के हॉटस्पॉट तथा गढ़वाल हाउस झील को एंग्लिन स्पॉट बनाए जाने का प्रस्ताव रखा है जिसकी मुहिम की शुरुवात हो गई है।