20/10/2025
बच्चों ने जिद करके ये घरौंदा बनाया है।वो हर बार बनाते हैं स्कूल में दीपावली पर ।
मैं अनुमति दे भी देती हूं क्योंकि ये क्ले आर्ट सीखने का सबसे सुंदर तरीका है ।वो क्ले आर्ट जो पब्लिक स्कूलों का सबसे फेवरेट शगल है प्रैप क्लासेज के लिए।
साथ ही साथ ये लोक परंपरा से बच्चों को परिचित कराता है और सीखने में श्रम के अतिरिक्त धन लागत शून्य है क्योंकि मिट्टी से ज़्यादा जीरो इंवेस्टमेंट वाली शायद ही कोई सामग्री हो।