Deepak209728

Deepak209728 Hello doston
Hum is pages pe reel videos dalenge aur blogs video bhi dalenge aap

बच्चों ने जिद करके ये घरौंदा बनाया है।वो हर बार बनाते हैं स्कूल में दीपावली पर ।मैं अनुमति दे भी देती हूं क्योंकि ये क्ल...
20/10/2025

बच्चों ने जिद करके ये घरौंदा बनाया है।वो हर बार बनाते हैं स्कूल में दीपावली पर ।
मैं अनुमति दे भी देती हूं क्योंकि ये क्ले आर्ट सीखने का सबसे सुंदर तरीका है ।वो क्ले आर्ट जो पब्लिक स्कूलों का सबसे फेवरेट शगल है प्रैप क्लासेज के लिए।
साथ ही साथ ये लोक परंपरा से बच्चों को परिचित कराता है और सीखने में श्रम के अतिरिक्त धन लागत शून्य है क्योंकि मिट्टी से ज़्यादा जीरो इंवेस्टमेंट वाली शायद ही कोई सामग्री हो।

पहले लड़कियां डरती थी सास कैसी मिलेगी अब सांस डरती है बहू कैसी मिलेगी
20/10/2025

पहले लड़कियां डरती थी सास कैसी मिलेगी अब सांस डरती है बहू कैसी मिलेगी

20/10/2025

J***y J***y per hua yah viral kya

20/10/2025

🧨🧨🧨

मन्दिर में मर्यादित वस्त्र ही डाल कर आयें।
20/10/2025

मन्दिर में मर्यादित वस्त्र ही डाल कर आयें।

दोस्तों आज मेरी वाइफ ने और मेरी मां ने मिलकर एक रंगोली बनाई 😍😍😍😍😍😍
19/10/2025

दोस्तों आज मेरी वाइफ ने और मेरी मां ने मिलकर एक रंगोली बनाई 😍😍😍😍😍😍

19/10/2025

Aaiae hamari dukaan se patak kar lijiye

19/10/2025

My new phone 🤳📱

कल धनतेरस थी आज लक्ष्मी आने का संदेश दे रहा है जय गणेशभगवान मां लक्ष्मी
19/10/2025

कल धनतेरस थी आज लक्ष्मी आने का संदेश दे रहा है जय गणेशभगवान मां लक्ष्मी

19/10/2025

कुत्ते की वफादारी तो देखो कुत्ता शब्द नहीं बोलोगे कभी

बेटी ने फोन किया " पापा, पहली ट्रेन मिस हो गई। दूसरी ट्रेन से आ रही हूँ। रात को तीन बजे पहुँचू पाऊँगी। मेरे साथ मेरी सहे...
17/10/2025

बेटी ने फोन किया " पापा, पहली ट्रेन मिस हो गई। दूसरी ट्रेन से आ रही हूँ। रात को तीन बजे पहुँचू पाऊँगी। मेरे साथ मेरी सहेली भी है। आप चिंता मत करना। " पिता गुस्से मे बोले " बेटा रात को आना जरूरी था क्या? कल सुबह की ट्रेन पकड़ लेती।" बेटी बोली " पापा दिवाली की छुट्टियां शुरू हो गई है होस्टल बन्द हो गया। इसलिए आज ही आना पड़ा।" उसके बाद बेटी ने फोन काट दिया। मगर पिता की नींद उड़ गई। रात मे हर दस मिनिट बाद बेटी को फोन करता रहा। करवटें बदलता रहा। रात के तीन बजते ही वह स्टेशन पहुँच गया। ज्यों ही बेटी को सही सलामत घर लेकर आया। तुरंत नींद आ गई। अब सोचिये जिस बाप की बेटी किसी अनजान के साथ भाग जाए वो उस बाप को नींद कैसे आती होगी?? इसलिए भूल कर भी ऐसा कदम मत उठाइये। एक पिता ये सदमा सहन नही कर पाता। कुछ पिता तो मर जाते है। कुछ जिंदा तो रहते है मगर जिंदगी मरे हुए से भी बुरी हो जाती है🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

राधे राधे जय श्री कृष्णा महाराज जी ने दिया भक्तों को दर्शनप्रेमानंद जी महाराज शुक्रवार को अपने आश्रम 'राधा केली कुंज' से...
17/10/2025

राधे राधे जय श्री कृष्णा
महाराज जी ने दिया भक्तों को दर्शन
प्रेमानंद जी महाराज शुक्रवार को अपने आश्रम 'राधा केली कुंज' से बाहर निकले. उन्होंने अपने भक्तों को दर्शन दिए और परिक्रमा मार्ग में लगभग 200 मीटर तक पैदल यात्रा की. इस पदयात्रा के बाद महाराज जी एक कार में बैठकर वापस राधा केली कुंज पहुंचे. उनके पारिकर के नवल नगरी बाबा ने बताया कि महाराज जी राधा केली कुंज में ही विश्राम कर रहे हैं और स्वस्थ हैं.
प्रेमानंद महाराज जी के भक्तों ने कहा कि उनके गुरु के दरबार सभी के लिए खुले हैं, और अगर किसी ने उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है तो यह अच्छी बात है. नवल नगरी बाबा ने यह भी स्पष्ट किया कि महाराज जी अब अपनी पदयात्रा को ज़्यादा लंबा नहीं कर रहे हैं, बल्कि छोटी ही कर रहे हैं. भक्तों ने बताया कि उन्हें प्रेमानंद जी के दर्शन हुए और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. 🙏💫🌟

Address

Indra Nagar
Saurikh
209728

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deepak209728 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share