Bahujan Active

Bahujan Active ✊ Voice of the Bahujan ,Dalit, Ambedkarite Community 💙
📢 Sharing news, updates & awareness about social justice and equality.
📚 Inspired by Dr. B.R.
(1)

Ambedkar’s vision of Education, Unity & Self-Respect.
💪 Join the movement. राजमहलो से खंडरो का रास्ता हों जायेगा हम बहुजन् युवाओं से जों उलझेगा फनाह हो जायेगा? � � जयभीम जयसंविधान जयभारत ��

19/12/2025

किसी फ़िल्म का सीन नहीं है
यह वीडियो BJP शासित प्रदेश ओडिशा से आया है।
जहां 187 होमगार्ड के पदों पर निकली भर्ती के लिए करीब 9,000 अभ्यर्थी लाइन से बैठे हैं।

लोगों को दिखता है सिर्फ धर्म खतरे में है सच्चाई तो ये है भुखमरी ओर बेरोजगारी चरम सीमा पर है यहीं हमारे मुद्दे है, इसपे कोई भी बात क्यों नहीं करना चाहता ???

17/12/2025
उत्तर प्रदेश की नगीना संसदीय सीट से सांसद व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर आजाद ने बृहस्पतिवार (11 दिसंबर...
15/12/2025

उत्तर प्रदेश की नगीना संसदीय सीट से सांसद व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर आजाद ने बृहस्पतिवार (11 दिसंबर 2025) को लोकसभा में मासिक धर्म अवकाश को लेकर राष्ट्रीय नीति की मांग उठाई है. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मासिक धर्म अवकाश को लेकर राष्ट्रीय नीति बननी चाहिए और इसके तहत असंगठित क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं को शामिल किया जाना चाहिए, उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मांग उठाई.
#चंद्रशेखरआजाद

#भीमआर्मी

#आजादसमाज

#नगीना
#बहुजनसमाज

#जयभीम

#भीमकीसेना

#दलितअधिकार

#सामाजिकन्याय

#बहुजननायक

#युवाशक्ति

#सामाजिकपरिवर्तन
#बहुजनहिट

15/12/2025

उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने क्यूआर कोड विवाद पर अपना पक्ष रखा है। असपा सांसद ने साफ तौर पर कहा है कि हमने लोगों से चंदा मांगा है। आजाद समाज पार्टी की कोई फैक्ट्री नहीं चलती है।

उन्होंने सवाल किया कि हम आपसे नहीं मांगेंगे तो किससे मांगेंगे? हमें अपना आंदोलन भी आगे बढ़ाना है। सांसद ने वीडियो जारी कर कहा कि मैं अपने सभी साथियों, कर्मचारियों और पदाधिकारियों से भी कहूंगा कि आंदोलन को आर्थिक रूप से कभी कमजोर मत पड़ने देना।सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हमारी शक्ति आप हैं।

11/12/2025

जय भीम🙏

10/12/2025

"हाँ, मैंने कहा—अगर मैं आपसे नहीं माँगूँगा तो किससे माँगूँगा?
मैं तो कहूँगा कि आप हर महीने QR कोड पर सहयोग करें।

मैं अपने सभी साथियों, कर्मचारियों और अधिकारियों से भी कहूँगा कि आंदोलन को आर्थिक रूप से कभी कमजोर मत पड़ने देना।
क्योंकि हमारी शक्ति आप हैं—हम तो बस आपकी ओर देख रहे है, कि आपकी नज़रें कब हमारी तरफ होंगी।

याद रखिए— जब आंदोलन आगे बढ़ेगा,
तो कोई आपके अधिकार नहीं छीन सकता।
और जब आंदोलन राजनीतिक रूप से शक्तिशाली हो जाएगा,
तो कोई आपकी ओर आँख उठाकर भी नहीं देख पाएगा।"
- चंद्रशेखर आजाद
(आजाद समाज पार्टी) नगीना लोकसभा सांसद

मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई अनिल बागरी को सतना की रामपुर बघेलान पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप...
10/12/2025

मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई अनिल बागरी को सतना की रामपुर बघेलान पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. अनिल और उसके साथी पंकज सिंह से 46 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है.

Address

Adoondi
Sawai Madhopur
322027

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bahujan Active posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bahujan Active:

Share