Bagh Sanraksan Avm Grameen Vikas Samiti Sawai Madhopur

Bagh Sanraksan Avm Grameen Vikas Samiti Sawai Madhopur It is an Non Government Organization Working Towards Wildlife Conservation in & Around Ranthambhore
(5)

आज बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति स. मा. के तत्वाधान में मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भोर अभियान  के तहत रणथम्भोर परिक्ष...
30/11/2025

आज बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति स. मा. के तत्वाधान में मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भोर अभियान के तहत रणथम्भोर परिक्षेत्र के फलौदी रेंज में जोन 7 के मुख्य द्वार व जोन 9 के मुख्य द्वार के आसपास के वनक्षेत्र में प्लास्टिक,पॉलिथीन व अन्य प्रकार का कचरा इक्कठा कर साफ सफाई की तथा कचरे को जंगल से बाहर लाकर वन विभाग को सुपुर्द किया ! साथ ही मार्ग पर आने जाने वाले लोगो को प्लास्टिक व पॉलीथिन के दुष्परिणामो की जानकारी देकर जागरूक भी किया !

हमारी संस्था पिछले 6 वर्षों से बाघ ,रणथम्भोर व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में धरातल पर निःस्वार्थ भाव के साथ काम कर रही है जिसके तहत विभिन कार्यक्रम व अभियान चलाये जा रहे है । रणथम्भोर परिक्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के उद्देश्य के साथ ही संस्था द्वारा पिछले 6 वर्ष से मिशन बीट प्लास्टिक अभियान के तहत हर सप्ताह एक स्थान निर्धारित कर साफ सफाई की जाती तथा लोगो को जागरूक किया जाता है इसके अतिरिक्त हर माह व समय समय पर वन क्षेत्र में स्थित मंदिरों पर कपड़े के कैरी बैग्स वितरित कर पॉलिथीन कैरी बैग्स के बहिष्कार करने की अपील की जाती है ।

इस अवसर पर फलौदी रेंजर श्रीमान विजय मीना जी , फोरेस्टर सीमा मीना , ममता यादव , वनकर्मी धारासिंह गुर्जर , नवल चौधरी , महेंद्र मीना , बृजमोहन व संस्था के सदस्य सुरेंद्र मीना हिंगोनी , गोलू मीना , शोभाराम गुर्जर , संदीप , मनराज मीना , रईस अंसारी , राजेश खिलचीपुर , रोहित सैनी ,भवानी सैनी , शंकर कुतलपुरा, विजेंद्र , राजेश सैनी माधोसिंहपूरा व रूप सिंह मीना आदि मौजूद थे.! ❤️🐅🌳🙏



Ranthambhore National Park

Mission Beat Plastic Ranthambhore Abhiyaan
Bagh Sanraksan Avm Grameen Vikas Samiti Sawai Madhopur

रणथम्भोर टाइगर रिज़र्व के नवनियुक्त सीसीएफ आदरणीय श्रीमान शारदा प्रताप सिंह जी व डीएफओ आदरणीय श्रीमान मानस सिंह जी का आत्...
28/11/2025

रणथम्भोर टाइगर रिज़र्व के नवनियुक्त सीसीएफ आदरणीय श्रीमान शारदा प्रताप सिंह जी व डीएफओ आदरणीय श्रीमान मानस सिंह जी का आत्मीय स्वागत किया । आप दोनों का आगमन हमारे लिए उत्साह ओर नये संकल्पों का संदेश लेकर आया है .। 💚
विश्व–प्रसिद्ध रणथम्भौर के संरक्षण, संवर्धन और प्रबंधन में आपके अनुभवी नेतृत्व से नई ऊर्जा प्राप्त होगी—ऐसा पूर्ण विश्वास है..।🌳🐅🙏

🌿🐅 हार्दिक शुभकामनाएँ एवं अभिनंदन..❤️.। 🌿

Ranthambhore National Park

Mission Beat Plastic Ranthambhore Abhiyaan
Bagh Sanraksan Avm Grameen Vikas Samiti Sawai Madhopur

रणथम्भोर टाइगर रिज़र्व  के सीसीएफ आदरणीय श्रीमान अनूप के. आर. जी और डीएफओ प्रथम आदरणीय श्रीमान ड़ॉ रामानंद भाकर जी का स्था...
27/11/2025

रणथम्भोर टाइगर रिज़र्व के सीसीएफ आदरणीय श्रीमान अनूप के. आर. जी और डीएफओ प्रथम आदरणीय श्रीमान ड़ॉ रामानंद भाकर जी का स्थानांतरण होने पर सम्मानपूर्वक स्वागत कर विदाई दी गई..। ❤️🌿
सीसीएफ साहब और डीएफओ साहब के नेतृत्व में रणथम्भोर के हित में किए गए योगदान अत्यंत सराहनीय रहे हैं। हमारी एनजीओ द्वारा रणथम्भोर परिक्षेत्र में किए जा रहे संरक्षण कार्यों में उनका मार्गदर्शन और सहयोग हमेशा याद रहेगा..। विशेष रूप से हमारी एनजीओ द्वारा स्वच्छता को लेकर रणथम्भोर टाइगर रिज़र्व में चलाए जा रहे “मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भोर अभियान” में अनूप सर और भाकर सर का सहयोग अविस्मरणीय रहा.।

आदरणीय आपका अमूल्य योगदान और सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद एवं आभार......। ❤️
रणथम्भोर हमेशा आपकी यादों और योगदान को संजोकर रखेगा.।🌳🐅🙏



Ranthambhore National Park
Mission Beat Plastic Ranthambhore Abhiyaan
Bagh Sanraksan Avm Grameen Vikas Samiti Sawai Madhopur

आज बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति स. मा. के तत्वाधान में मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भोर अभियान  के तहत रणथम्भोर परिक्ष...
26/11/2025

आज बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति स. मा. के तत्वाधान में मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भोर अभियान के तहत रणथम्भोर परिक्षेत्र की आरओपीटी रेंज के अमरेश्वर महादेव मंदिर वनक्षेत्र में प्लास्टिक,पॉलिथीन व अन्य प्रकार का कचरा इक्कठा कर साफ सफाई की तथा कचरे को जंगल से बाहर लाकर वन विभाग को सुपुर्द किया ! साथ ही मंदिर परिसर पर आने जाने वाले लोगो को प्लास्टिक व पॉलीथिन के दुष्परिणामो की जानकारी देकर जागरूक भी किया !

हमारी संस्था पिछले 6 वर्षों से बाघ ,रणथम्भोर व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में धरातल पर निःस्वार्थ भाव के साथ काम कर रही है जिसके तहत विभिन कार्यक्रम व अभियान चलाये जा रहे है । रणथम्भोर परिक्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के उद्देश्य के साथ ही संस्था द्वारा पिछले 6 वर्ष से मिशन बीट प्लास्टिक अभियान के तहत हर सप्ताह एक स्थान निर्धारित कर साफ सफाई की जाती तथा लोगो को जागरूक किया जाता है इसके अतिरिक्त हर माह व समय समय पर वन क्षेत्र में स्थित मंदिरों पर कपड़े के कैरी बैग्स वितरित कर पॉलिथीन कैरी बैग्स के बहिष्कार करने की अपील की जाती है ।

इस अवसर पर वन विभाग के नाका प्रभारी काली मीना , वनकर्मी रामप्रसाद व संस्था के सदस्य सुरेंद्र मीना हिंगोनी , सौरभ बड़गोती ,दिनेश सैनी ,अजित कुमार बैरवा हिम्मतपुरा , शोभाराम गुर्जर , लक्ष्मण , संदीप , जितेंद्र सैनी , राजेश सैनी माधोसिंहपूरा व रूप सिंह मीना आदि मौजूद थे.! ❤️🐅🌳🙏



Ranthambhore National Park

Mission Beat Plastic Ranthambhore Abhiyaan
Bagh Sanraksan Avm Grameen Vikas Samiti Sawai Madhopur

मीडिया कवरेज - 20 नवंबर  2025 ...📍✊🌳🙏Ranthambhore National Park  Mission Beat Plastic Ranthambhore Abhiyaan Bagh Sanraks...
20/11/2025

मीडिया कवरेज - 20 नवंबर 2025 ...📍✊🌳🙏
Ranthambhore National Park

Mission Beat Plastic Ranthambhore Abhiyaan
Bagh Sanraksan Avm Grameen Vikas Samiti Sawai Madhopur

आज बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति स. मा. के तत्वाधान में मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भोर अभियान  के तहत रणथम्भोर परिक्ष...
19/11/2025

आज बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति स. मा. के तत्वाधान में मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भोर अभियान के तहत रणथम्भोर परिक्षेत्र की कुंडेरा रेंज के कुलड़ा का भेरूजी वनक्षेत्र में प्लास्टिक,पॉलिथीन व अन्य प्रकार का कचरा इक्कठा कर साफ सफाई की तथा कचरे को जंगल से बाहर लाकर वन विभाग को सुपुर्द किया ! साथ ही मंदिर परिसर पर आने जाने वाले लोगो को प्लास्टिक व पॉलीथिन के दुष्परिणामो की जानकारी देकर जागरूक भी किया !

हमारी संस्था पिछले 6 वर्षों से बाघ ,रणथम्भोर व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में धरातल पर निःस्वार्थ भाव के साथ काम कर रही है जिसके तहत विभिन कार्यक्रम व अभियान चलाये जा रहे है । रणथम्भोर परिक्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के उद्देश्य के साथ ही संस्था द्वारा पिछले 6 वर्ष से मिशन बीट प्लास्टिक अभियान के तहत हर सप्ताह एक स्थान निर्धारित कर साफ सफाई की जाती तथा लोगो को जागरूक किया जाता है इसके अतिरिक्त हर माह व समय समय पर वन क्षेत्र में स्थित मंदिरों पर कपड़े के कैरी बैग्स वितरित कर पॉलिथीन कैरी बैग्स के बहिष्कार करने की अपील की जाती है ।

इस अवसर पर संस्था के सदस्य सुरेंद्र मीना हिंगोनी , सौरभ बड़गोती , विजेंद्र सैनी , रोहित , विमलेश , दिलखुश कुतलपुरा, सचिन , गोलू मीना , लक्ष्मण , करण गुर्जर , संदीप , राजेश सैनी माधोसिंहपूरा व रूप सिंह मीना आदि मौजूद थे.! ❤️🐅🌳🙏



Ranthambhore National Park

Mission Beat Plastic Ranthambhore Abhiyaan
Bagh Sanraksan Avm Grameen Vikas Samiti Sawai Madhopur

मीडिया कवरेज - 13 नवंबर  2025 ...📍✊🌳🙏Ranthambhore National Park  Mission Beat Plastic Ranthambhore Abhiyaan Bagh Sanraks...
16/11/2025

मीडिया कवरेज - 13 नवंबर 2025 ...📍✊🌳🙏
Ranthambhore National Park

Mission Beat Plastic Ranthambhore Abhiyaan
Bagh Sanraksan Avm Grameen Vikas Samiti Sawai Madhopur

पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति,...
15/11/2025

पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भोर अभियान के तहत एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रणथम्भोर टाइगर रिज़र्व से सटे गांव निमली खुर्द के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ, जहां विद्यालय के शिक्षक, समिति के सदस्य और स्थानीय समुदाय मिलकर प्लास्टिक प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाने के लिए एकत्रित हुए.।✍️
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्लास्टिक प्रदूषण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता रही। इस प्रतियोगिता में लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने अपने पोस्टरों के माध्यम से प्लास्टिक के दुष्प्रभाव, वन्यजीवों पर उसके प्रतिकूल असर और पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता को बेहद रचनात्मक और प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया। उनके बनाए चित्रों में साफ संदेश झलक रहा था — “प्रकृति बचाओ, प्लास्टिक हटाओ” और “स्वच्छ पर्यावरण, सुरक्षित भविष्य”...।✍️
बच्चों की रचनात्मकता और जागरूकता देखकर समिति के सदस्यों और विद्यालय परिवार ने उनकी सराहना की। इस प्रकार के आयोजन न केवल विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना जगाते हैं, बल्कि समाज में भी सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में प्रेरणा देते हैं।

हम सभी का यह सामूहिक दायित्व है कि हम अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखें और प्लास्टिक के उपयोग को यथासंभव कम करें। रणथम्भोर जैसा महत्वपूर्ण वन्यजीव क्षेत्र तभी सुरक्षित रह सकता है जब हम सभी मिलकर प्रकृति संरक्षण में सहयोग करें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान जयराजपाल सिंह जादौन , शारीरिक शिक्षक आरती शर्मा , मोहन लाल गुर्जर, राकेश मीना व समिति के सदस्य विजेंद्र कुमार सैनी , सौरभ बड़गोती , सुरेंद्र मीना व रूपसिंह मीना आदि मौजूद रहे । 🌳🐅🙏✌️

🙏 सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और समिति के सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद।
आइए, मिलकर रणथम्भोर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लें! 💚🌍



Ranthambhore National Park
Mission Beat Plastic Ranthambhore Abhiyaan
Bagh Sanraksan Avm Grameen Vikas Samiti Sawai Madhopur

आज बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति स. मा.के तत्वाधान में मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भोर अभियान  के तहत रणथम्भोर परिक्षे...
12/11/2025

आज बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति स. मा.के तत्वाधान में मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भोर अभियान के तहत रणथम्भोर परिक्षेत्र की आरओपीटी रेंज के भराई के भेरूजी व त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर सिंहद्वार से गणेशधाम वनक्षेत्र में प्लास्टिक,पॉलिथीन व अन्य प्रकार का कचरा इक्कठा कर साफ सफाई की तथा कचरे को जंगल से बाहर लाकर वन विभाग को सुपुर्द किया ! साथ ही मंदिर परिसर पर आने जाने वाले लोगो को प्लास्टिक व पॉलीथिन के दुष्परिणामो की जानकारी देकर जागरूक भी किया !

हमारी संस्था पिछले 6 वर्षों से बाघ ,रणथम्भोर व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में धरातल पर निःस्वार्थ भाव के साथ काम कर रही है जिसके तहत विभिन कार्यक्रम व अभियान चलाये जा रहे है । रणथम्भोर परिक्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के उद्देश्य के साथ ही संस्था द्वारा पिछले 6 वर्ष से मिशन बीट प्लास्टिक अभियान के तहत हर सप्ताह एक स्थान निर्धारित कर साफ सफाई की जाती तथा लोगो को जागरूक किया जाता है इसके अतिरिक्त हर माह व समय समय पर वन क्षेत्र में स्थित मंदिरों पर कपड़े के कैरी बैग्स वितरित कर पॉलिथीन कैरी बैग्स के बहिष्कार करने की अपील की जाती है ।

इस अवसर पर वन विभाग के गणेशधाम प्रभारी योगेश शर्मा , वनकर्मी उमेश गौत्तम , राजेश व संस्था के सदस्य सौरभ बड़गोती , विजेंद्र सैनी , राजेश सैनी माधोसिंहपूरा, सचिन , मनराज मीना , दिनेश शेषा , अजित कुमार बैरवा हिम्मतपुरा , कौशल नयापुरा व रूप सिंह मीना आदि मौजूद थे.! ❤️🐅🌳🙏



Ranthambhore National Park

Mission Beat Plastic Ranthambhore Abhiyaan
Bagh Sanraksan Avm Grameen Vikas Samiti Sawai Madhopur

Address

Near By Oberoi Vanyavillas Hotel Ranthambhore Road
Sawai Madhopur
322001

Telephone

+918104155056

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bagh Sanraksan Avm Grameen Vikas Samiti Sawai Madhopur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bagh Sanraksan Avm Grameen Vikas Samiti Sawai Madhopur:

Share