
29/07/2025
आज बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति स. मा. व त्रिनेत्र गणेश मंदिर सवाई माधोपुर के तत्वाधान में मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भोर अभियान ! के तहत रणथम्भोर नेशनल पार्क परिक्षेत्र के आरओपीटी रेंज में स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर परिक्रमा मार्ग में जाने वाले श्रद्धालुओं को कपड़े के कैरी बैग वितरित कर पॉलीथिन कैरी बैग का बहिष्कार करने की अपील की । साथ ही प्लास्टिक व पॉलीथिन के दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक भी किया !
हमारी संस्था द्वारा पिछले 6 वर्षो से हर महीने गणेश चतुर्थी के दिन जोगी महल गेट पर आने वाले श्रद्धालुओं को कपड़े के बैग वितरित किए जाते हैं तथा लोगों को प्लास्टिक व पॉलीथिन से होने वाले दुष्परिणामो की जानकारी देकर जागरूक भी किया जाता है ।
इस अभियान के माध्यम से हमारी संस्था लगातार रणथंभौर परिक्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए धरातल पर कार्य कर रही है जिसके तहत हर सप्ताह एक स्थान तय कर रणथंभौर परिक्षेत्र के पर्यटन स्थलों , मंदिरों आदि जगहों पर साफ सफाई की जाती है व हर सप्ताह रणथम्भोर से सटे गांवो में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं व गांववासियों को कपड़े के बैग वितरित कर प्लास्टिक व पॉलीथिन से होने वाले दुष्परिणामो की जानकारी देकर जागरूक किया जाता है ताकि रणथंभौर , वन्यजीवों , बाघ व पर्यावरण को प्लास्टिक पॉलिथीन से किसी प्रकार का नुकसान ना हो !
इस अवसर पर वन विभाग के जोगी महल नाका प्रभारी दीनदयाल मीना , योगेश शर्मा , सीताराम सैनी व संस्था के सदस्य शौरभ बड़गोती , विमलेश सैनी , राजेश सैनी माधोसिंहपूरा ,सोनू सैनी , विजेंद्र कुमार सैनी, मोनु व रूप सिंह मीना आदि मौजूद थे ।
Ranthambhore National Park
Bagh Sanraksan Avm Grameen Vikas Samiti Sawai Madhopur