AnkheN4News

AnkheN4News ख़बर पर नजर - होगा पक्का असर

प्रकृति जिंदाबाद : जीव जिंदाबाद
आजादी जिंदाबाद : शांति जिंदाबाद

ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत पुलिस थाना मानटाउन द्वारा  कार्रवाई , 02 साइबर ठग गिरफ्तार।02 एंड्राइड मोबाइल फोन जब्त।   #क्राइ...
20/07/2025

ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत पुलिस थाना मानटाउन द्वारा कार्रवाई , 02 साइबर ठग गिरफ्तार।

02 एंड्राइड मोबाइल फोन जब्त।


#क्राइम


पेड़ लगा कर ली जिम्मेदारीसवाई माधोपुर । भूप्रेमी परिवार संगठन द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम के तहत आज हाउसिंग बो...
20/07/2025

पेड़ लगा कर ली जिम्मेदारी
सवाई माधोपुर । भूप्रेमी परिवार संगठन द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम के तहत आज हाउसिंग बोर्ड स्थित घरौंडा कॉलोनी में पौधारोपण किया गया पौधारोपण के दौरान संगठन के जनसेवक सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश शर्मा,यशवंत भूप्रेमी,पार्षद चंदन सिंह,वार्ड पार्षद असीम खान,वार्ड पार्षद असरा‌र रुद्दीन संजय शर्मा, नेचर गाइड प्रफुल्ल पराशर आदि ने गुलमोहर,कड़ी बादाम,नीम आदि छायादार वृक्ष लगाए । सभी पेड़ पौधों को संभालने की जिम्मेदारी अवधेश शर्मा ने ली पिछले वर्ष भी यहां करीबन दो दर्जन पेड़ लगाए गए थे जो सुरक्षित है ।

20/07/2025

डूंगरी बांध के विरोध में आज ओलवाडा में चौपाल हुई जिसमें आंदोलन की मजबूती पर बात हुई
सवाई माधोपुर ।

20/07/2025

वह स्थान जहां सरकार डूंगरी बांध बनाना चाहती है । लेकिन दूसरी ओर 76 गांव जो प्रभावित होने वाले हैं उनकी ओर से विभिन्न स्तरों पर जोरदार आंदोलन किया जा रहा है । ग्रामीण इस बात पर अड़े हैं कि किसी भी सूरत में यह बांध नहीं बनने दिया जाएगा ।
सवाई माधोपुर : करौली ।
AnkheN4News
मुकेश भूप्रेमी

 : सवाईमाधोपुर  तहसील बरनाला : आदिवासी शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक अनुसंधान संस्थान (आदिवासी संस्थान), दिल्ली  के A-Block का...
20/07/2025

: सवाईमाधोपुर तहसील बरनाला : आदिवासी शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक अनुसंधान संस्थान (आदिवासी संस्थान), दिल्ली के A-Block का लोकार्पण एवं वार्षिक समारोह -2025 🌹🙏निमंत्रण 🌹🙏 अखिल भारतीय जन-जाति विकास संघ (रजि.) 28 स्या क्षेत्र तहसील बरनाला के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच चुके है अपने राजस्थान एवं अपने 28स्या क्षेत्र का नाम रोशन करते रहना है सभी भाई, दोस्त एवं वरिष्ठ महानुभाव एवं सरपंच अपनी मुस्कुराहट,मुस्कान का जल्लबा कायम बनाये रखना है.... संवाददाता रामकेश बरनाला

प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी अदा करें,जीवन में पेड़ लगाए और उनकी सुरक्षा जरूर करें : भूप्रेमी परिवार संगठन रा...
20/07/2025

प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी अदा करें,जीवन में पेड़ लगाए और उनकी सुरक्षा जरूर करें : भूप्रेमी परिवार संगठन
रावल (सवाई माधोपुर), 20 जुलाई।
पर्यावरण संरक्षण को लेकर भू प्रेमी परिवार संगठन द्वारा रावल एवं आस-पास के क्षेत्रों में सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान में सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावल, मोक्षधाम, देवस्थान, सिवाय चक, चारागाह, पशु चिकित्सालय, उप स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र जैसे स्थलों पर पौधे लगाकर प्रकृति और पर्यावरण के हित में योगदान किया और हरियाली का संदेश दिया ।

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में संगठन के मुकेश भू प्रेमी,पूर्व सरपंच राम सिंह, भूप्रेमी हेमराज मीणा, शंकर लाल,रामलाल मीणा,अवधेश शर्मा,धनराज मीणा, हिम्मत, मुरली शर्मा, सोनू सैनी, आशा रानी शर्मा, गोदावरी शर्मा, ओमप्रकाश मीणा और टीकाराम सहित समाज के कई वरिष्ठजनों की विशेष उपस्थिति रही। वहीं ट्री गार्ड और पौधे उपलब्ध कराने के सहयोग में रेलवे गार्ड मुकेश मीणा, वरिष्ठ अध्यापक टीकाराम मीना, ग्राम विकास अधिकारी कमलेश,अध्यापक राजेश मीणा, व्याख्याता ऋषिकेश, रेलवे ड्राइवर धनराज मीणा, व्याख्याता हरीश कुमार शर्मा,जलदाय विभाग के एईएन युधिष्ठिर मीणा,सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार तथा नर्सिंग ऑफिसर कैलाश मीणा ने अपनी सहभागिता निभाई। सभी ने पर्यावरण बचाने व पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि वृक्षारोपण केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जीवित पौधे के रूप में आगे बढ़ने वाला उत्तरदायित्व है। संगठन द्वारा सभी स्थलों पर पौधों की सुरक्षा और देखरेख के लिए स्थानीय स्वयंसेवकों की नियुक्ति की गई है। स्थानीय ग्रामीणों, युवाओं, महिलाओं और छात्रों में भी इस अभियान को लेकर उत्साह देखने को मिला। भू प्रेमी परिवार संगठन ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए इस हरियाली अभियान को आगे भी लगातार जारी रखने की घोषणा की।

अनिल कुमार होंगे माधोपुर के नए एसपीसवाई माधोपुर जिले में नए पुलिस अधीक्षक के रूप में अनिल कुमार बेनीवाल की नियुक्ति की ग...
19/07/2025

अनिल कुमार होंगे माधोपुर के नए एसपी
सवाई माधोपुर जिले में नए पुलिस अधीक्षक के रूप में अनिल कुमार बेनीवाल की नियुक्ति की गई है। राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में किए गए प्रशासनिक फेरबदल में यह निर्णय लिया गया। अनिल कुमार बेनीवाल एक अनुभवी भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं, जिन्हें जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध नियंत्रण में प्रभावी कदम उठाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति की खबर स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बनी हुई है। बेनीवाल से उम्मीद की जा रही है कि वे सवाई माधोपुर में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करेंगे।

19/07/2025

ग्राम रावल राजकीय विद्यालय में पौधारोपण

19/07/2025

निमोद-टिगरिया रोड बना दरिया,राहगीरों के लिए खतरा बढ़ा

सवाई माधोपुर | 19 जुलाई 2025
क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश और मोरेल नदी में आए उफान के चलते निमोद से टिगरिया रोड पर चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। सड़क पर भारी जलभराव हो गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है और राहगीरों को जान जोखिम में डालकर रास्ता पार करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह स्थिति हर साल बनती है, लेकिन अबकी बार जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ चुका है। कई स्थानों पर सड़क पूरी तरह पानी में डूब चुकी है और सड़क का किनारा तक दिखाई नहीं दे रहा, जिससे दुर्घटना की संभावना कई गुना बढ़ गई है।

ग्रामीणों की चेतावनी

लोगों ने वीडियो के माध्यम से मीडिया व प्रशासन तक यह संदेश पहुंचाया है कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं हुई, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। स्कूल जाने वाले बच्चे, किसान, और दिहाड़ी मजदूर इस जलभराव से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

19/07/2025

मोरेल नदी उफान पर, पुलिया पर खतरे की घंटी

बेहतेड़, सवाई माधोपुर | 19 जुलाई 2025
कल रात से कैचमेंट क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते मोरेल नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। मोरेल डेम की चादर चलने से बेहतेड़ क्षेत्र में नदी ने पूरी गति के साथ बहना शुरू कर दिया है। नदी अब अपनी पूर्ण वहन क्षमता पर है और कुछ ही समय में पानी पुलिया के ऊपर से गुजरने की आशंका जताई जा रही है।

इस बारे में नाजिर खान सहित स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और यदि यही स्थिति बनी रही, तो निचले इलाकों में जलभराव और संपर्क मार्ग बाधित हो सकते हैं।

पिछले वर्ष का हादसा दोहराने की आशंका

यह ध्यान रखना आवश्यक है कि पिछले वर्ष इसी पुलिया पर 2 से 3 लोग मोटरसाइकिल सहित बह गए थे, जिन्हें समय रहते बेहतेड़ के साहसी युवाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचाया था। इस बार भी ऐसी घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

स्थानीय लोगों की अपील

ग्रामीणों ने प्रशासन व मीडिया से अपील की है कि इस गंभीर स्थिति की सूचना जन-जन तक पहुँचाई जाए, ताकि कोई हादसा न हो। आमजन को पुलिया पार करने से बचने, और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।

प्रशासन से मांग

स्थानीय लोगों ने तत्काल चेतावनी बोर्ड लगाने, पुलिस या प्रशासनिक निगरानी बढ़ाने, और किसी भी प्रकार की दुर्घटना रोकने हेतु जरूरी कदम उठाने की मांग की है।

19/07/2025

मोरेल बांध पर चली चादर, क्षेत्र में खुशी की लहर

सवाई माधोपुर/टोंक/जयपुर |
19 जुलाई 2025 AnkheN4News
लगातार हो रही अच्छी बारिश के चलते मोरेल बांध अपनी पूर्ण जलभराव क्षमता तक पहुंच गया है और शुक्रवार देर रात से बांध के स्पिलवे पर चादर चलने लगी है। इसका दृश्य देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

जल संसाधन विभाग के अनुसार, पिछले 48 घंटों में कैचमेंट क्षेत्र में तेज बारिश हुई, जिससे बांध में तेजी से पानी आया और जलस्तर ओवरफ्लो तक पहुंच गया। चादर चलने का मतलब है कि बांध अब पूरी तरह भर चुका है और अतिरिक्त पानी बहाव मार्ग से निकल रहा है।

18/07/2025

चौथ का बरवाड़ा मार्ग बिलोपा में अवरुद्ध
सवाई माधोपुर जिले में लगातार बारिश के चलते हुए चौथ का बरवाड़ा वाया बिलोपा सवाई माधोपुर मार्ग बंद।
बिलोपा में सड़क पर अत्यधिक पानी भर गया है इसलिए निकलने का बिल्कुल भी प्रयास न करें।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AnkheN4News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AnkheN4News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share