AnkheN4News

AnkheN4News ख़बर पर नजर - होगा पक्का असर

प्रकृति जिंदाबाद : जीव जिंदाबाद
आजादी जिंदाबाद : शांति जिंदाबाद

भूप्रेम रंगमेला 2025 का आयोजन 5 नवम्बर कोसवाई माधोपुर। भूप्रेमी परिवार संगठन द्वारा “भूप्रेम रंगमेला – 2025” का भव्य आयो...
05/11/2025

भूप्रेम रंगमेला 2025 का आयोजन 5 नवम्बर को

सवाई माधोपुर। भूप्रेमी परिवार संगठन द्वारा “भूप्रेम रंगमेला – 2025” का भव्य आयोजन 5 नवम्बर 2025 को दोपहर 2 बजे रणथंभौर मैरिज गार्डन में किया जाएगा।
कार्यक्रम में सेवा और जीवन विषय पर विशेष संगोष्ठी होगी, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आईपीएस श्री किशन सहाय, प्रोफेसर भरतलाल (दिल्ली विश्वविद्यालय), डॉ. राजकुमार मीना (बीएचयू), और डॉ. दिनेश मीना (दिल्ली विश्वविद्यालय) शामिल होंगे।
भूप्रेमी परिवार संगठन के संस्थापक मुकेश कुमार भूप्रेमी ने बताया कि यह आयोजन समाज में सेवा, सहयोग और सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

04/11/2025

कल होगा “रणथंभौर रत्न सम्मान – 2025” का भव्य आयोजन, 50 से अधिक होंगे सम्मानित

भूप्रेमी परिवार संगठन की पहल — प्रेरक व्यक्तियों और संस्थाओं को मिलेगा सम्मान, संगोष्ठी व सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी होंगी

सवाई माधोपुर, 4 नवम्बर 2025।
समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रेरक व्यक्तियों, संस्थाओं और समूहों को सम्मानित करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भूप्रेमी परिवार संगठन द्वारा आयोजित “रणथंभौर रत्न सम्मान – 2025” का भव्य आयोजन कल 5 नवम्बर (गुरु नानक जयंती अवकाश) को होगा।

यह कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे रणथंभौर मैरिज गार्डन, सवाई माधोपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिले के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, अधिकारी, युवा, कलाकार और पर्यावरण प्रेमी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

समाजसेवियों और प्रेरक कार्यकर्ताओं का होगा सम्मान

भूप्रेमी परिवार संगठन के अध्यक्ष मुकेश भूप्रेमी ने बताया कि इस वर्ष के सम्मान समारोह में समाज सेवा, शिक्षा, चिकित्सा, पत्रकारिता, कला, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, प्रशासनिक सेवा, खेती-किसानी, खेलकूद, और सद्भावना कार्यों में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

विशेष रूप से बाढ़ और जलभराव के दौरान राहत व बचाव कार्यों में योगदान देने वाले युवाओं और संस्थाओं को “प्राण रक्षक सम्मान” श्रेणी के अंतर्गत सम्मान प्रदान किया जाएगा।

संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र

आयोजन में “सेवा और जीवन” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसे आईपीएस किशन सहाय, डॉ. भरत लाल, प्रो. राजकुमार, और प्रो. दिनेश मीणा संबोधित करेंगे।
साथ ही स्थानीय कलाकारों और नवोदित प्रतिभाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी होंगी, जो समाज में एकता, प्रेम और मानवता का संदेश देंगी।

समझ में मुख्य अतिथियों में जिला कलेक्टर कानाराम,पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल,जिला प्रमुख सुदामा मीणा एवं डिग्गी प्रसाद मीणा,एडीएम संजय शर्मा,पूर्व विधायक मोतीलाल मीणा,नगर परिषद आयुक्त देवेंद्र सिंह जिंदल,पूर्व प्रधान निरमा मीणा तथा मुकेश मीणा,उप सभापति अली मोहम्मद,राजेश पहाड़िया पार्षद,संजय बैरवा पार्षद,भागचंद मीणा ठेकेदार आदि सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे ।

भूप्रेमी परिवार संगठन सेवा, संघर्ष, शिक्षा, शांति, संगठन, प्रकृति और विश्व प्रेम जैसे मानवीय मूल्यों पर आधारित है।
संगठन का मानना है कि समाज में प्रेरक कार्यों को सम्मान देने से नई पीढ़ी में मानवता, जिम्मेदारी और राष्ट्रभक्ति की भावना मजबूत होती है।

5 नवंबर को होगा “रणथंभौर रत्न सम्मान – 2025” का भव्य आयोजनभूप्रेमी परिवार संगठन की पहल  प्रेरणादायक व्यक्तियों, समूहों औ...
03/11/2025

5 नवंबर को होगा “रणथंभौर रत्न सम्मान – 2025” का भव्य आयोजन

भूप्रेमी परिवार संगठन की पहल प्रेरणादायक व्यक्तियों, समूहों और संस्थाओं को मिलेगा सम्मान, संगोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे

सवाई माधोपुर, 29 अक्टूबर 2025 —
भूप्रेमी परिवार संगठन द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रेरणादायक व्यक्तियों, संस्थाओं और समूहों को सम्मानित करने की परंपरा सन 2008 से निरंतर जारी है।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष “रणथंभौर रत्न सम्मान – 2025” के लिए चयन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।

यह प्रतिष्ठित सम्मान समारोह आगामी 5 नवम्बर 2025 (गुरु नानक जयंती अवकाश के दिन) आयोजित “भूप्रेम–रंगमेला – वार्षिक समारोह” के दौरान प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन रणथंभौर मैरिज गार्डन, सवाई माधोपुर में किया जाएगा, जिसका शुभारंभ दोपहर 2:00 बजे से होगा।

सम्मान एवं कार्यक्रम की विशेषताएँ

इस आयोजन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में प्रेरक योगदान देने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं और समूहों को सम्मानित किया जाएगा।
विशेष रूप से इस वर्ष बाढ़ के दौरान सेवाकार्य करने और डूबते हुए लोगों को बचाने वाले युवाओं को भी सम्मान से नवाजा जाएगा।

समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे, जिनमें स्थानीय कलाकार और युवा प्रतिभाएँ अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।
साथ ही “सेवा और जीवन” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन होगा, जिसे मानवतावादी विचारधारा से जुड़े वक्ता — आईपीएस किशन सहाय, डॉ. भरत लाल, प्रो. राजकुमार और प्रो. दिनेश मीणा संबोधित करेंगे।

सम्मान हेतु प्रमुख क्षेत्र

समाज सेवा, शिक्षा सेवा, चिकित्सा (मानव एवं पशु) सेवा, न्यायिक सेवा, पुलिस सेवा, प्रशासनिक सेवा, जनप्रतिनिधि, खेती–किसानी, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान सेवा, सद्भावना क्षेत्र, कला एवं साहित्य, पत्रकारिता, महिला उत्थान, कुरीति उन्मूलन, गोवंश एवं जीव सेवा, आपदा सेवा, सोशल मीडिया योगदान, जल एवं विद्युत सेवा, खेलकूद व शारीरिक विकास।

भूप्रेमी परिवार संगठन का उद्देश्य

“विश्व की खुशहाली का संकल्प” के साथ कार्यरत भूप्रेमी परिवार संगठन सेवा, संघर्ष, शिक्षा, शांति, संगठन, प्रकृति और विश्व प्रेम के मूल्यों पर आधारित है।
संगठन का मानना है कि समाज में प्रेरक कार्यों को पहचान और सम्मान देने से नई पीढ़ी में सामाजिक जिम्मेदारी, राष्ट्रभक्ति और मानवता की भावना को प्रोत्साहन मिलता है

02/11/2025

#गौसेवा में सवाई माधोपुर में रणथंभौर रत्न सम्मान 2025 किसको दिया जाना चाहिए ।

02/11/2025

#पुलिस सेवा में सवाई माधोपुर जिले का #रणथंभौर_रत्न_सम्मान_2025 किनको दिया जाए ।

02/11/2025

खेती किसानी में 5 नवंबर 2025 को सवाई माधोपुर का #रणथंभौर_रत्न_सम्मान किसको दिया जाना चाहिए

01/11/2025

कला (संगीत,गायन, वादन,चित्रकला)
- सवाई माधोपुर में #रणथंभौर_रत्न__सम्मान 2025 से सम्मानित किया जाना चाहिए

01/11/2025

#रक्तदान
(सवाई माधोपुर जिला) के क्षेत्र में
#रणथंभौर_रत्न_सम्मान_2025 से किनको सम्मानित किया जाना चाहिए।

31/10/2025

सवाई माधोपुर ।
#शिक्षा के क्षेत्र में रणथंभौर रत्न 2025 किनको दिया जाना चाहिए ।

31/10/2025

#पर्यावरण_संरक्षण के क्षेत्र में रणथंभौर रत्न 2025 से किनको सम्मानित किया जाना चाहिए ।

31/10/2025

: तहसील बरनाला में हुई रात्रि चौपाल, समस्याओं का हुआ निस्तारण
बरनाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को रात्रि चौपाल का आयोजन एसडीएम प्रियंका कडेला की अध्यक्षता में किया गया। इस जनसुनवाई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।

चौपाल के दौरान अतिक्रमण और पंचायती राज से संबंधित कई परिवाद सामने आए जिन पर एसडीएम ने राजस्व विभाग और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई कर समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं का समयबद्ध निस्तारण प्रशासन की

प्राथमिकता है। रात्रि चौपाल में राजस्व, जलदाय, पीडब्ल्यूडी, पंचायती राज, सिचाई और चिकित्सा विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान तहसीलदार लक्ष्मण गुप्ता और विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा की उपस्थिति में कुल 11 परिवाद प्राप्त हुए, जिनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए। चौपाल में ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा और राजस्व से जुड़ी समस्याएं खुलकर रखीं। अधिकारियों ने मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया और शेष मामलों में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। संवाददाता रामकेश बरनाला

31/10/2025

: तहसील बरनाला में हुई रात्रि चौपाल, समस्याओं का हुआ निस्तारण
बरनाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को रात्रि चौपाल का आयोजन एसडीएम प्रियंका कडेला की अध्यक्षता में किया गया। इस जनसुनवाई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।

चौपाल के दौरान अतिक्रमण और पंचायती राज से संबंधित कई परिवाद सामने आए जिन पर एसडीएम ने राजस्व विभाग और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई कर समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं का समयबद्ध निस्तारण प्रशासन की

प्राथमिकता है। रात्रि चौपाल में राजस्व, जलदाय, पीडब्ल्यूडी, पंचायती राज, सिचाई और चिकित्सा विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान तहसीलदार लक्ष्मण गुप्ता और विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा की उपस्थिति में कुल 11 परिवाद प्राप्त हुए, जिनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए। चौपाल में ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा और राजस्व से जुड़ी समस्याएं खुलकर रखीं। अधिकारियों ने मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया और शेष मामलों में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Address

Sawai Madhopur
322001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AnkheN4News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AnkheN4News:

Share

Category