AnkheN4News

AnkheN4News ख़बर पर नजर - होगा पक्का असर

प्रकृति जिंदाबाद : जीव जिंदाबाद
आजादी जिंदाबाद : शांति जिंदाबाद
(1)

सवाई माधोपुर पुलिस की बड़ी सफलता 5 घंटे में किया सनसनीखेज वारदात का खुलासा!सवाई माधोपुर जिले की पुलिस ने गंगापुर सिटी मे...
09/10/2025

सवाई माधोपुर पुलिस की बड़ी सफलता
5 घंटे में किया सनसनीखेज वारदात का खुलासा!

सवाई माधोपुर जिले की पुलिस ने गंगापुर सिटी में महिला के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूटने की भयावह वारदात का खुलासा मात्र 5 घंटे में कर दिखाया।
पुलिस ने इस जघन्य अपराध में शामिल मुख्य आरोपी रामवतार बैरवा उर्फ काङू बैरवा और उसकी महिला मित्र तन्नू उर्फ सोनिया पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला क्या था

दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को गंगापुर सिटी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ अमानवीय अत्याचार हुआ। आरोपी ने महिला के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े निकाल लिए और उसे अधमरा छोड़कर फरार हो गया।
घटना के बाद पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कर त्वरित जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बैनिवाल (IPS) के निर्देशन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कंवर,सीओ सीताराम मीणा,थाना प्रभारी करणसिंह राठौड़,
सहित पुलिस टीम ने लगातार खोजबीन करते हुए घटना के मात्र 5 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को धर दबोचा।

अपराध का खुलासा

मुख्य आरोपी रामोतार बैरवा उर्फ काडू बैरवा, उम्र 32 वर्ष, निवासी खेड़ा बाड़ रामगढ़ थाना गंगापुर सिटी,अपनी महिला मित्र तन्नू उर्फ सोनिया पुजारी निवासी भैंसा थाना गहनोली मोड़, भरतपुर, के साथ मिलकर मजदूरी के बहाने महिला को सुनसान जगह ले गया।
वहां दोनों ने महिला के पैर काटकर चांदी के कड़े निकाल लिए और फरार हो गए।

पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है।

सराहनीय भूमिका
इस केस के त्वरित खुलासे में प्रमुख भूमिका निभाई —

श्री करणसिंह राठौड़, थाना प्रभारी, गंगापुर सिटी
वनीसिंह, उपनिरीक्षक, थाना गंगापुर सिटी
राजवीर सिंह, थाना जौलीपुर
कैलाश सिंह, थाना मालारना डूंगर
अनिल कुमार, थाना उदयपुरवाटी
रामअवतार गुर्जर, थाना बोटाड़ा
महेंद्र सिंह, साइबर सेल, सवाई माधोपुर

पुलिस अधीक्षक का बयान
एसपी अनिल कुमार बैनिवाल ने कहा —
“यह मामला हमारी टीम की संवेदनशीलता, तत्परता और प्रोफेशनलिज़्म का उदाहरण है। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”

सांसद हरीश चंद्र मीणा के पुत्र का आकस्मिक निधन राजस्थान के पूर्व डीजीपी और वर्तमान सांसद हरीश जी के इकलौते पुत्र श्री हन...
09/10/2025

सांसद हरीश चंद्र मीणा के पुत्र का आकस्मिक निधन

राजस्थान के पूर्व डीजीपी और वर्तमान सांसद हरीश जी के इकलौते पुत्र श्री हनुमंत जी के आकस्मिक निधन का समाचार मिलने पर पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है।

बताया जा रहा है कि हनुमंत जी का निधन अचानक हुआ, जिससे परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों में गहरा दुःख व्याप्त है। यह घटना न केवल हरीश जी के परिवार के लिए, बल्कि सम्पूर्ण समाज के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है।

स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इस दुःखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि
👉 दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें
👉 और हरीश जी सहित समस्त परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति दें।

09/10/2025

गंगापुर सिटी में हैवानियत की हद, पैर काट कर ले गए चांदी के कड़े

गंगापुर सिटी (सवाई माधोपुर) में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मजदूरी करने आई कमला देवी (सीतोड़ गांव) के दोनों पैर काटकर बदमाशों ने डेढ़ किलो चांदी के कड़े लूट लिए।

अज्ञात शख्स ने काम दिलाने के बहाने महिला को बुलाया, रास्ते में बहू को छोड़कर सास को ले गया और वारदात को अंजाम दिया।
घटना गंगा जी की कोठी पेट्रोल पंप के पास हुई। घायल कमला देवी को जयपुर रेफर किया गया है, हालत गंभीर लेकिन स्थिर है।

एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने खुद जांच संभाली है और विशेष टीम गठित की गई है।
पुलिस मोबाइल डेटा और संदिग्धों से पूछताछ कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
इस घटना ने महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मिशन स्वर्गीय सीताराम मीणासहादतनगर (सामला गांव) उनियारा टोंक ें आप सभी को अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता हैं कि स्व....
08/10/2025

मिशन स्वर्गीय सीताराम मीणा
सहादतनगर (सामला गांव) उनियारा टोंक
ें
आप सभी को अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता हैं कि स्व. सीताराम मीणा जी (उम्र 40 वर्ष) का 05-10-2025 को अचानक स्वर्गवास को हो गया हैं । परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हैं । परिवार में पत्नी और उसके 2 लड़कियां व एक लड़का हैं लड़का भी मानसिक रूप से बीमार हैं ।

इनके छोटे भाई का भी कुछ समय पहले आकस्मिक निधन हो गया था जिसके तीन बच्चों का भी पालन पोषण सीताराम जी द्वारा किया जाता था । अब मृतक दोनों भाइयों के नाबालिग छोटे छोटे 6 बच्चों की परवरिश करने वाला परिवार में कोई नहीं हैं । सारी जिम्मेदारी अबला महिलाओं पर आ गई हैं ।

अतः हम सबके सहयोग द्वारा इनकी सार्वजनिक/सामाजिक स्तर पर आर्थिक मदद हेतु मिशन चलाया जा रहा हैं । जिसमें आप सभी अपनी इच्छा अनुसार 100,200,500,1000,2000 रुपए का सहयोग प्रदान करके इस परिवार के संकटकालीन परिस्थिति में आर्थिक सम्भल प्रदान करे और अपने मित्रो,परिचितों से मदद करवाए ताकि गरीब परिवार की कुछ आर्थिक मदद हो सकें ।

बैंक और फोन पे डिटेल
A/C -7269001500007287
IFSC CODE-PUNB0726900
BANK -पंजाब नेशनल बैंक

PHONE PAY GPAY PAYTM NO. 9413807043
UPI -9413807043@ybl
A/C Holder -Narse Meena

आपके द्वारा दिया गया अमूल्य सहयोग सूची इस प्रकार है -
🙏💐🙏
1. हरिकेश दौलतपुरा 500
2. रामस्वरूप जी शहादत नगर 2100
3. डॉ जतिन 500
4. डॉ नवीन 100
5. डॉ कुनाल 100
6. डॉ राजेश 200
7. डॉ रवि 400
8. डॉ जतिन मेहरा 501
9. डॉ शतीश 100
10. डॉ अंकित 500
11. डॉ predeep 100
12. मनीष अमलीखेड़ा 500
13. रामराज जी गिरधरपुरा 500
14. उम्मेद जी बोरदा 2100
15. पूरणमल जी पटोली 1100
16. शंकर जी शहादत नगर jvvnl 2100
17. मुकेशजी चेन्नई 501
18. मैनेजर जी टेंट वाला 100
19. पवन जी 100
20. राजकुमार जी 101
21. बनवारी लाल जी 500
22. हिम्मत सिंह जी 101
23. कमल जी 101
24. हरिराम जी खोहलिया 200
25. दिलकुश ji 51
26. बनवारी लाल मीना जी 500
27. कमलेश्वर जी 101
28. डॉ जतिन जी 501
29. अनिलकुमार जी 50
30. वेदेश जी 100
31. पवन जी 100
32. Khanji मीना जी शहादत नगर 5100
33. घनश्याम मीना जी मेट्रो 2100
34. दिलकुश जी पाडली 500
35. लाखन जी इंद्रगढ़ 101
36 मस्तराम जी rrb 2100
37.rajendra bujethiyasoorwal-100
38 मनोज कुमार वर्मा 151
39 मुकेश रक्षक इंदरगढ़ 100
40 कार्तिक मीना मास्टर जी 1100
41 मुकेश मीना RRB चेन्नई 501
42 केशव जी। 500
43 सुरेश मीना RRB मुंबई 2100
44 मुकेश मीना रामपुरिया 101
45 नितेश महावीर 100
46 मुकेश मीना कपूरपुरा
(मीना समाज सेवा संगठन ग्रुप) 551
47 देवराज जी 100
48 संजीव बैरवा 100
49 मुकेश कुमार मीणा 100
50 विद्या सागर मीणा 100
51कमलेश जी मीणा सहादत नगर 1100
52 जगराज लोटन100
53 दिलखुश मीणा चेन्नई 251
54 मुस्कान। 200
55 लोकेश खेड़ली 251
56 Rinku ji टोक्सपुरिया 1100
57 Jitu meena chenpura 100
58 मायाराम मीणा रायपुरा
DMRC 501
59 बोलताराम मीना बिजली विभाग 2500
60केसर लाल सकतपुरा निवाई101
61दीपक जांगिड़ खेडली 501
62सियाराम मीणा सहादत नगर 1100
63महावीर मीना अध्यापक रूपनगर501
64 हनुमान मीणा चुली टोंक 100
65 राजू भाई रायपुरा 501
66 महेश भाई धोलीपाल 100
67 Babau lal ji Chennai 101

08/10/2025

किराए पर उपलब्ध
रीको एरिया खेरदा,सवाई माधोपुर में 5 वर्गफीट टीन गोदाम किराए पर उपलब्ध है ।
संपर्क करें : 9414917891

रीको औद्योगिक संघ ने टेंट अग्नि हादसे पीड़ित के पक्ष में जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापनसवाई माधोपुर, 6 अक्टूबर 2025रीको औद...
06/10/2025

रीको औद्योगिक संघ ने टेंट अग्नि हादसे पीड़ित के पक्ष में जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
सवाई माधोपुर, 6 अक्टूबर 2025
रीको औद्योगिक क्षेत्र खेरदा में सोमवार सुबह लगी भीषण आग से तुषार टेंट हाउस इंडस्ट्री और कासलीवाल टेंट हाउस इंडस्ट्री पूरी तरह जलकर राख हो गईं। इस घटना में लगभग ₹7 करोड़ से अधिक का औद्योगिक नुकसान हुआ है।

घटना के बाद रीको औद्योगिक संघ सवाई माधोपुर ने पीड़ित के पक्ष में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए बिजली विभाग और रीको प्रशासन की गंभीर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। संघ ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि यह हादसा हाई टेंशन बिजली लाइन का तार टूटने से हुआ, जो फैक्ट्री की छतों के ऊपर से गुजर रही थी।

संघ ने मांग की है कि प्रभावित उद्योगों को शीघ्र उचित मुआवजा दिया जाए, दोषी अधिकारियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 161 के तहत जांच कर कार्रवाई की जाए, तथा औद्योगिक क्षेत्र में गुजर रही ऊँची बिजली लाइनों को हटाकर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
इस मौके पर रीको औद्योगिक संघ के पदाधिकारी विजय सिंघानिया, सलीम खान, एस.एन. वर्मा, भागचंद मीणा,बृजेश शर्मा सहित कई उद्यमी उपस्थित रहे।

संघ ने जिला प्रशासन से घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा प्रभावित उद्योगों को राहत और न्याय दिलाने की अपील की है।

06/10/2025

सवाईमाधोपुर
कासलीवाल टेंट कारखाना आग हादसा

06/10/2025

कासलीवाल टेंट कारखाने के मालिक राजकुमार जैन ने बताया बिजली के तारों से लगी आग,7 से 8 करोड़ का नया कारखाना जलकर हुआ खाक
सवाई माधोपुर ।

06/10/2025

: तहसील बरनाला के नजदीक रामसिंहपुरा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की खबर यदि विद्यालय के कमरों के निर्माण कार्य में DPC (Damp Proof Course) में तार (reinforcement) नहीं डाली गई है, तो यह एक गंभीर लापरवाही है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर प्रश्न उठता है।

विद्यालय निर्माण में लापरवाही: DPC में नहीं डाले गए तार, गुणवत्ता पर उठे सवाल

सवाईमाधोपुर जिले के एक सरकारी विद्यालय में निर्माण कार्य के दौरान गंभीर लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार, विद्यालय के कक्षों की निर्माण प्रक्रिया में DPC (डैम्प प्रूफ कोर्स) के दौरान आवश्यक रॉड या तार नहीं डाले गए, जिससे भवन की मजबूती और स्थायित्व पर सवाल उठ रहे हैं।

स्थानीय निवासियों और विद्यालय स्टाफ ने जब निर्माण स्थल का निरीक्षण किया, तो पाया कि DPC की परत में कोई भी लोहे की साखें या जाल नहीं डाला गया है। यह न केवल निर्माण नियमों का उल्लंघन है, बल्कि भविष्य में भवन की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि DPC में रॉड न होने से भवन में नमी चढ़ने, दीवारों में दरारें आने और कमजोर नींव जैसी समस्याएं हो सकती हैं। यह निर्माण प्रक्रिया की गुणवत्ता पर भी प्रश्नचिह्न लगाता है।

इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है। फिलहाल निर्माण कार्य को रोक दिया गया है और जांच के आदेश का इंतजार है

विद्यालय भवन निर्माण में लापरवाही उजागर

DPC में तार न डालने से निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल

भविष्य में हादसे का कारण बन सकता है घटिया निर्माण रामसिंहपुरा गांव के स्थानीय निवासियों में आक्रोश है...

06/10/2025

सुबह 7:00 बजे लगी आग अभी 10:00 बजे तक भी पूरी तरह कंट्रोल नहीं हुई
सवाई माधोपुर कासलीवाल टेंट कारखाने में भयानक आग हादसा

06/10/2025

करोड़ों का नुकसान
2 दमकल,5 टैंकर और तीन बोरवेल लगे बुझाने में जब जाकर हुई आग कंट्रोल

06/10/2025

2 घंटे में पाया जा सका आग पर काबू

Address

Sawai Madhopur
322001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AnkheN4News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AnkheN4News:

Share

Category