FIROJ SULTAN

FIROJ SULTAN friends heart of sultan :-firoj sultan

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दोन जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए
17/02/2025

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दोन जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए
17/11/2024

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए

“हमारे साथ ये अज़ीब हादसा हुआ हम रह गए लेकिन हमारा ज़माना चला गया।”FIROJ SULTAN फ़िरोज सुल्तान साहब
18/08/2024

“हमारे साथ ये अज़ीब हादसा हुआ
हम रह गए लेकिन हमारा ज़माना चला गया।”
FIROJ SULTAN फ़िरोज सुल्तान साहब

सहर ने अँधी ग़ली की तरफ़ नहीं देख़ा,जिसे तलब थी उसी क़ी तरफ़ नहीं देख़ा..जो मिला आईने से आईने पे झुँझलाया,क़िसी ने अपनी ...
14/08/2024

सहर ने अँधी ग़ली की तरफ़ नहीं देख़ा,
जिसे तलब थी उसी क़ी तरफ़ नहीं देख़ा..
जो मिला आईने से आईने पे झुँझलाया,
क़िसी ने अपनी क़मी की तरफ़ नहीं देख़ा..
FIROJ SULTAN

कल मैं चालाक था, इसलिए मैं दुनिया बदलना चाहता था, आज मैं बुद्धिमान हूँ, इसलिए मैं अपने आप को बदल रहा हूँ।
08/08/2024

कल मैं चालाक था, इसलिए मैं दुनिया बदलना चाहता था, आज मैं बुद्धिमान हूँ, इसलिए मैं अपने आप को बदल रहा हूँ।

दुआ तो जाने कौन सी थी ज़ेहन में नहींबस इतना याद हैकि दो हथेलियां मिली हुई थींजिनमें एक मेरी थी और इक तुम्हारी... FIROJ S...
04/08/2024

दुआ तो जाने कौन सी थी ज़ेहन में नहीं
बस इतना याद हैकि दो हथेलियां मिली हुई थीं
जिनमें एक मेरी थी और इक तुम्हारी...
FIROJ SULTAN

हसरतों साथ में बने रहनाकि अभी जीतना ज़माना हैहौसलो हाथ ना छुड़ा लेनाहमको मंज़िल के पार जाना है
03/07/2024

हसरतों साथ में बने रहना
कि अभी जीतना ज़माना है
हौसलो हाथ ना छुड़ा लेना
हमको मंज़िल के पार जाना है

हिज्र करते या कोई वस्ल गुज़ारा करतेहम बहर-हाल बसर ख़्वाब तुम्हारा करतेएक ऐसी भी घड़ी इश्क़ में आई थी कि हमख़ाक को हाथ लग...
05/06/2024

हिज्र करते या कोई वस्ल गुज़ारा करते
हम बहर-हाल बसर ख़्वाब तुम्हारा करते

एक ऐसी भी घड़ी इश्क़ में आई थी कि हम
ख़ाक को हाथ लगाते तो सितारा करते

अब तो मिल जाओ हमें तुम कि तुम्हारी ख़ातिर
इतनी दूर आ गए दुनिया से किनारा करते

`कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुनफिर इस के ब'अद थोड़ा मुक़द्दर तलाश कर
30/12/2023

`
कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन
फिर इस के ब'अद थोड़ा मुक़द्दर तलाश कर

दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है ~ फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
20/12/2023

दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है

~ फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

जिंदगी में समस्याएं नहीं तो क्या ख़ाक जिंदगीसमस्याओं से घबराना नहीं होता हैउनसे पार पाना होता है।
30/11/2023

जिंदगी में समस्याएं नहीं तो क्या ख़ाक जिंदगी

समस्याओं से घबराना नहीं होता है

उनसे पार पाना होता है।

Address

Ward No. 9 Dubbi Bidarekha
Sawai Madhopur
322027

Telephone

+919414854952

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when FIROJ SULTAN posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to FIROJ SULTAN:

Share