11/09/2025
💐एक कहानी हथडोली पंचायत की💐
ग्राम पंचायत हथडोली जिला सवाईमाधोपुर राजस्थान
की ऐसी पिछडी हुई पंचायत
😢 जिसको कोई जानता तक नही था विकास कै क्षैत्र मे जो सबसे निचलै स्तर पर थी कोई भी सरकारी कर्मचारी जहां आकर काम करना पसन्द नही करता था ना ही जनता हित कै कोई कार्य ही होते थे हर कार्य मे पिछडापन ना कोई जानकारी और ना ही कोई रोजगार 👍लेकिन भगवान की कृपा से वर्ष 2005 मे ग्राम पंचायत सरपंच के पद पर श्री सूरजमल मीना जी के विजय होनै के बाद जैसै विकास की गंगा ग्राम पंचायत हथडोली मे ही आ गई थी हथडौली पंचायत मे सब खुश थै सभी का कार्य सुगमता से हो रहा था रोजगार से सब का जीवन यापन होनै लगा था और 2005 से 2010 के समय मे करोडो के विकास कार्य ग्राम पंचायत मे सरपंच साहाब द्वारा करवाये गये और हथडोली पंचायत का नाम भी आगे आनै लगा जिसका सारा सर्य जाता है हमारे मशिहा श्री रघुवीर मीना जी को जिन्होनै तन मन धन सै गरिब जनता की सेवा की और हर प्रकार से जनता के विकास के लिए कार्य किये बिना किसी भेदभाव के
👍लेकिन 2011 का वो मनहूस दिन भी आया जिस दिन हथडोली की जनता की बुद्धि को हर लिया और इस विकास पंचायत के एक मात्र विकास पुरूष रघुवीर मीना को हराने के लिए पुरी पंचायत के राजनेता एक हो गयै लेकिन इसके बावजूद हार का अन्तर मात्र कुछ ही वोटो का रहा
👍वर्ष 2011 मे हथडोली की सरपंच बनी ललिता गुर्जर और यही से चालू हुआ एक अलग ही विचार धारा के लोगो का गिरोह बनने का कार्य जो हमेशा गलत कार्यो का ही समर्थ करता रहा अतिक्रमण करना चरागाह पर कब्जा बजरी खनन करना जिसके कारण जो विकास कार्य 2005 से 2010 तक हथडोली पंचायत मे करवायै गयै थै उनका विनाश होना आरम्भ हो गया और सरपंच ललिता देवी ने इन पर अकुंश लगाने के बजाय इन का सहयोग किया और हथडोली गांव मे सरकारी जमीन पर कब्जा करवा कै पट्टे तक जारी कर दियै जो स.मा.कोर्ट मे फर्जी साबित हुए और जमिन को अतिक्रमण मुक्त करवानै के आदैश जिला कलैक्टर स.मा . द्वारा जारी किये हुए है इस प्रकार पांच साल तक जनता नै अपने किये की सजा पाई और विकास कार्यो के नाम पर धोखै के सिवा कुछ नही मिला
👍 वर्ष 2015 मै जनता नै फिर से अपने मशिहा रघुवीर मीना को सरपंच पद पर भारी मतो सै विजय बनाकर अपने किये का पश्चताप किया और हथडोली पंचायत को विकास की राह पर लाने का प्रयास किया और जैसी सब को आशा थी सरपंच श्री रघुवीर मीना ने कुछ ही समय मे ग्राम पंचायत का नक्शा ही बदल डाला हर जगह नालिया सी सी रोडै रौड लाईटे सी सी टी वी कैमरै शौचालय आवाश योजना मै नाम नरेगा कै तहत लाखो रूपयै सिधै लोगो के बैंक खातो मै ग्राम पंचायत स्तर पर ही लोगो को हर प्रकार की सुविधा ईमित्र बैकिंग जैसी सुविधाए अटल सेवा कैन्द्र पर ही उपलब्ध करवाकर आम जन को लाभान्वित किया लैकिन शायद असामाजिक तत्वो को यै दैखा नही गया और सरपंच पर जानै लैवा हमला करवानै कार्यो की शिकायत करने जान से मारनै की धमकिया दैनै जैसै घिनौनै कार्य चालू कर दिये
@ दिसम्बर 2015 मे सरपंच रघुवीर मीना पर षडयन्त्र रचकर जान से मारने की नियत से फायर किया गया लैकिन भगवान के आशिर्वाद से वो बच गयै
@ वर्ष 2016 मे सरपंच रघुवीर मीना व उनकके पुत्र मदनलाल मीना पर षडयन्त्र रचकर जान से मारने की नियत से चाकू से वार किया गया जो मदनलाल को लगा और वो बुरी तरह से जख्मी हो गया लैकिन भगवान के आशिर्वाद से वो बच गयै
ये षडयन्त्रकारी यही नही रूके और गांव के विकास के नाम पर सरपंच रघुवीर मीना को विश्वाश मे लैनै के लिए पूरे गांव को भैरूजी के स्थान पर एकत्रित करके चरागाह भुमि को अतिक्रमण मुक्त करने बजरी खनन को बन्द करनै की सोगन्ध खायी और पांच लाख रूपये एकत्रित करके हाईकोर्ट मै याचिका दायर की जिससे बजरी खनन पर रोक और चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करकै मैडबन्दी करवाने का आदैश माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया
👍 सरपंच साहाब कै खिलाफ अविश्वाश लानै का षडयन्त्र भी हथडोली के ही मानसिंह गुर्जर ने वार्ड पंचो को लालच दैकर किया जिसमे आम जनता कै विरोध के कारण वो सफल नही हो सकै नवम्बर 2017 की इस घटना के बाद भी जब ये सफल नही हुए तो इन हत्यारो नै मिलकर और षडयन्त्र पूर्वक 14 फरवरी 2018 की रात को खनन अधिकारी को पैसो का लालच देकर और पुलिस वालो सै मिलकर कै हमारे मशिहा हथडोली सरपंच ररघुवीर मीना की हत्या कर दी हमसे हमारे मशिहा को छिन लिया
😢 हथडोली पंचायत अनाथ हो गई और आन्दोलनो क बावजूद पुलिस प्रशासन और सरकार की अनदैखी कै कारण एक जनप्रतिनिधी के हत्यारै आज तक गिरफ्तार तक नही हो सके और हमारै सरपंच पुत्र भैरूलाल मीना के खिलाफ उपचुनाव तक लडने दिया लेकिन ग्राम पंचायत की जनता ने अपने मत की ताकत का अहसास इन हत्यारो को करवाया और भैरुलाल मीना जी को हत्यारे मानसिंह गुर्जर के मुकाबले 456 वोट से शानदार जीत दिलवाई और अब भी ये हत्यारे बाज नही आ रहै है और रोज रोज नये नये षडयन्त्र रच रहै है इनको बस चरागाह भूमि पर अतिक्रमण करके बजरी का अवैध खनन करने के अलावा कुछ और सुझता ही नही है हत्यारे मानसिंह गुर्जर कन्हैया गुर्जर मीठालाल गुर्जर पुखराज गुर्जर चोथमल गुर्जर श्रीचन्द गुर्जर सुखपाल गुर्जर देशराज गुर्जर लेखराज गुर्जर हरिसिंह गुर्जर मनराज गुर्जर हिरालाल गुर्जर रूपसिंह गुर्जर राजेश गुर्जर सीताराम गुर्जर गंगाविशन गुर्जर चन्द्रमोहन गुर्जर धारासिंह गुर्जर जगदीश गुर्जर बसराम गुर्जर कालू गुर्जर लोकेन्द्रसिंह कमल मीना जगदीश मीना बाबू मीना कमलेश खटीक और इनके साथी आज भी लगातार हमारे सरपंच भैरूलाल मीना को जान से मारने की कौशिश कर रहै है
आम जनता ग्राम पंचायत हथडोली
हम सब तैयार है इन हत्यारो का मुकाबला करने के लिए