Pujjaa Bujethiya

Pujjaa Bujethiya Do good get good

29/06/2025

संत और परमात्मा का अदभुत मिलन
#संत_और_परमात्माका_अद्भुतमिलन

 #संत_और_परमात्माका_अद्भुतमिलन
29/06/2025

#संत_और_परमात्माका_अद्भुतमिलन

रामचरितमानस का रहस्य
28/06/2025

रामचरितमानस का रहस्य

बंदर ने बताया रामचरितमानस का रहस्य । SA News Rajasthan__________________________________________For More Update Follow Us On Social Media Facebook: https://f...

27/06/2025

News:- जयपुर में भ्रूण लिंग जांच के लिए चीन से तस्करी कर लाई गई पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। PCPNDT टीम ने पश्चिम बंगाल के हुगली निवासी अमिताभ भादुरी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह मशीन वह 6.25 लाख रुपए में बेचने आया था। मशीन की कीमत 7 से 10 लाख तक लगाई जा रही थी।

पीसीपीएनडीटी ब्यूरो को दो महीने पहले गिरोह की जानकारी मिली थी। टीम ने जाल बिछाकर अमिताभ को जयपुर बुलवाया। आरोपी सेंट्रल पार्क में सप्लाई देने आया, वहीं उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने खुलासा किया कि वह कोलकाता स्थित "लाइफ प्लस हेल्थकेयर प्रा. लि." के डॉ. आदित्य मुरारका से मशीन लेकर आया था। गिरफ्तारी से पहले उसने लीडर को वॉइस मैसेज में कहा— “डॉन को पकड़ना नामुमकिन है, और आप डॉन हो।”

इस मशीन का उपयोग भ्रूण के लिंग की अवैध जांच के लिए होता है। देश में यह प्रतिबंधित है। मशीन एक सूटकेस में रखी जा सकती है और इसमें आवश्यक तकनीकी उपकरण शामिल होते हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। प्रशासन ने अंतरराज्यीय जांच शुरू कर दी है।






#राजस्थान
#न्यूज

27/06/2025
01/06/2025

News:- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में मोहम्मद हसीन (34) को राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग के नगर इलाके से डिटेन किया है। वह पहले से गिरफ्तार कासिम का बड़ा भाई है, जो पहले ही ISI से संपर्क में रहने और खुफिया जानकारियां साझा करने के आरोप में दिल्ली में कस्टडी में है।

स्पेशल सेल की टीम शुक्रवार को डीग के गंगौरा गांव पहुंची थी, लेकिन हसीन वहां नहीं मिला। शाम को नगर क्षेत्र से उसे पकड़ा गया। पूछताछ में सामने आया कि हसीन भी ISI से जुड़ा था और भारत की खुफिया जानकारियां साझा करता था। कासिम ने खुलासा किया कि पाकिस्तान जाने की योजना पहले हसीन की थी, लेकिन वीजा न मिलने पर वह खुद गया।

कासिम अगस्त 2024 और ईद 2025 में टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान गया, जहां उसने ISI से ट्रेनिंग ली। दोनों भाइयों का पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश से भी संपर्क रहा, जिसे भारत सरकार ने देश छोड़ने को कहा।

दिल्ली पुलिस कासिम के मोबाइल से मिले सुरागों और सिम कार्ड सप्लाई नेटवर्क की भी जांच कर रही है।

27/05/2025

Address

Sawai Madhopur

Telephone

+919414641162

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pujjaa Bujethiya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pujjaa Bujethiya:

Share