बदलाव की आवाज सवाईमाधोपुर राजस्थान

  • Home
  • बदलाव की आवाज सवाईमाधोपुर राजस्थान

बदलाव की आवाज सवाईमाधोपुर राजस्थान पेज का उद्देश्य केवल जन समस्याओं को उठाना है एवं आमजन की आवाज को जन जन तक पहुंचाना है!

 एग्रीहब क्लासेज में कृषि विज्ञान प्रतिभाशाली बालकों का सम्मान और विदाई समारोह एग्रीहब क्लासेज सवाई माधोपुर में कक्षा 12...
26/06/2025


एग्रीहब क्लासेज में कृषि विज्ञान प्रतिभाशाली बालकों का सम्मान और विदाई समारोह
एग्रीहब क्लासेज सवाई माधोपुर में कक्षा 12 और जेट के बच्चों को विदाई समारोह और प्रतिभाशाली बालकों का सम्मान समारोह रखा गया और उसमें मुख्य अतिथि श्री देवेंद्र जी फूल उद्यान केंद्र सवाई माधोपुर ने विद्यार्थियों को जेट एग्जाम के लिए मोटिवेट किया कृषि के क्षेत्र को विस्तृत बताया , गिरिराज जी सुपरवाइजर कृषि विभाग सवाई माधोपुर ने बच्चों को कृषि संकाय के लाभ और योजनाओं के बारे में बताया और विद्यार्थियों को मोटिवेट किया इस अवसर पर अध्यापक संजू जालौर, हरिओम सूर्यवंशी, रिंकू सैनी, असलम खान, लोकेश शास्त्री, देवराज रायका, योगेंद्र तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किए प्रतिभाशाली बालकों को शील्ड और माला पहनाकर सम्मानित किया गया और अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया

 JPS स्कूल की ओर से विद्यार्थियों को इस साल नई सौगात JPS लेकर आया है हिन्दी और इंग्लिश मीडियम  #एग्रीकल्चर_क्लासेजसोमवार...
07/06/2025


JPS स्कूल की ओर से विद्यार्थियों को इस साल नई सौगात JPS लेकर आया है हिन्दी और इंग्लिश मीडियम #एग्रीकल्चर_क्लासेज
सोमवार प्रातः 7.45 बजे से क्लासेज प्रारंभ

03/06/2025

CMO ऑफिस पहुंच कर ज्ञापन दिया गया!
जयपुर! सांगानेर क्षेत्र के दर्शन सिटी श्याम वाटिका में प्लॉट काटे गए प्लॉट के पूरे पैसे देने के बावजूद मौके पर कब्जा नहीं दिया गया ऐसे करीबन 200 लोग हैं जिन्होंने JBD जय बिजासन डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी से प्लॉट खरीदे पट्टा रजिस्ट्री सब कागजात पुरे होने के बावजूद उन्हें मौके पर कब्जा नहीं दिया जा रहा है कंपनी करोड़ों रूपये की धोखा धडी कर रही है! इसका मुकदमा सदर थाना इंडिया गेट जयपुर में दर्ज है!
इस मामले को लेकर आज 2 जून को CMO ऑफिस पहुंच कर ज्ञापन दिया गया

01/06/2025

चौथ का बरवाड़ा की साक्षी वर्मा ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 94.17% अंक प्राप्त किये!

28/05/2025

News sawai madhopur
ग्राम बैराडा के छीतरया रेगर पुत्र धन्ना, प्रभु पुत्र धन्ना रेगर की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग, जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग!
जमीन का खसरा न 270 है जो की जमाबंदी मे इनके नाम है!

11/05/2025

इस धर्मेंद्र वर्मा पुत्र रेवडमल करमोदा ने बहुत लोगों को ठगा है इसके 7-8 से अधिक प्रकरण सामने आ चुके हैं और जैसे-जैसे मामले उजागर होते जा रहे हैं और मामले सामने आते जा रहे हैं ऐसा व्यक्ति जो समाज के गरीब लोगों को ठग कर बिल्कुल ठिकाने लगाने की सोचता है ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई जरूर होनी चाहिए!
-हेमराज रेगर जी गंगवाडा के साथ 60 लाख की ठगी के लिये धर्मेंद्र ने फर्जी एग्रीमेन्ट बनाया और पैसे ठगे!
-कमलेश वर्मा जी कोटा वाले से साढ़े दस लाख रूपये ठगे!
-सोने चांदी दुकान वाले(शहर के सोनी जी) से साढ़े सात लाख ठगे!
-रामेश्वर वर्मा से 40 हजार ठगे!
थाना मानटावन मे मुकदमा दर्ज है बोलीं थाने मे मुकदमा दर्ज है! कुछ मामलो मे जल्द मुकदमा दर्ज होगा!

धर्मेंद्र वर्मा करमोदा को गिरफ्तार करो!
SP Sawaimadhopur
Rajasthan Police

09/05/2025

सावधान रहे! प्लीज फ्रॉड से बचे!
इस भाई की पीड़ा को सुने 👇

*मैं हेमराज वर्मा पुत्र मांगीलाल रेगर गंगवाड़ा तहसील बौली' मेरे साथ करमोदा के धर्मेंद्र वर्मा पुत्र रेवडमल रेगर ग्राम करमोदा ने धोखाधड़ी करके 35000 रूपये ले लिये है! धर्मेंद्र रेगर मुझे गंगवाड़ा बोलीं में मिला और मुझे लोन दिलाने की बात कही उसने जान पहचान निकाल कर मुझे विश्वास दिलाया तुझे लोन दिला दूंगा! मेरे आधार कार्ड और पैन कार्ड इसने व्हाट्सएप के जरिए मांग लिए! इसने कहा कि तेरा लोन आने ही वाला है ऐसा कह कर एक दिन उसने मुझसे लोन दिलाने की एवज मे 35000/- पेतीस हजार रूपये की मांग की जो मैंने उसके फोन पे पर 35000 रूपये कर दिए उसके बाद उसने एक दिन मुझे जयपुर झालाना डूंगरी बुलाया और मेरे से ₹500 का खाली स्टांप हस्ताक्षर शुदा, पांच चेक हस्ताक्षर शुदा यह बोल कर ले लिए की लोन में लगते हैं! फिर मुझे एक महीने का समय दिया कि तेरा लोन पास हो जाएगा! अब जब मैं उसके नंबर पर कॉल करता हूं तो वह उल्टा मुझे फसाने की धमकी देता है! मुझे यह डर है कि वह मेरे हस्ताक्षर हुए स्टाम्प पर कुछ गलत लिखकर मेरे साथ गलत कर सकता है! समाज के लोग मेरी बात को सुने मेरे साथ इस व्यक्ति ने धोखा किया है! यह करमोदा का धर्मेंद्र वर्मा समाज के लोगों को ही नहीं बख्श रहा है ऐसे अनेक मामले हैं जिसमें इसने समाज के लोगों को धोखा दिया है और पैसे ठगे हैं! समाज के लोगों से कहना चाहता हूं और लोग इसके चंगुल में न फंसे! और जो भी लोग इस धर्मेंद्र करमोदा को जानते हैं वह मेरे पैसे दिलाने में मेरी मदद करें!*
हेमराज वर्मा गांव गंगवाडा तहसील बोली जिला सवाई माधोपुर
🙏🙏🙏😢😢😢

ग्राम मोरपा में डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थापना करने को लेकर दिनांक 4 अप्रैल 2025 को श्री बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण मे...
05/04/2025

ग्राम मोरपा में डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थापना करने को लेकर दिनांक 4 अप्रैल 2025 को श्री बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में मोरपा रेगर बस्ती के लोग एकत्रित हुए ग्राम के नवयुवको की पहल पर एवं गांव बस्ती के संपूर्ण सहयोग से रेगर बस्ती स्थित सामुदायिक भवन के पास प्रतिमा स्थापना को लेकर सहमति बनी! बैठक में प्रतिमा स्थापना को लेकर रूपरेखा तय की गयी! बैठक में समाज सुधार के मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी!
समस्त रेगर बस्ती ग्राम मोरपा के लोगों का हार्दिक धन्यवाद आपने हमें अपनी बात रखने का मौका दिया!

05/04/2025

ग्राम मोरपा में डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थापना करने को लेकर दिनांक 4 अप्रैल 2025 को श्री बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में मोरपा रेगर बस्ती के लोग एकत्रित हुए ग्राम के नवयुवको की पहल पर एवं गांव बस्ती के संपूर्ण सहयोग से रेगर बस्ती स्थित सामुदायिक भवन के पास प्रतिमा स्थापना को लेकर सहमति बनी! बैठक में प्रतिमा स्थापना को लेकर रूपरेखा तय की गयी! बैठक में समाज सुधार के मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी!
समस्त रेगर बस्ती ग्राम मोरपा के लोगों का हार्दिक धन्यवाद आपने हमें अपनी बात रखने का मौका दिया!

ऑनलाइन ठगी रोकने के लिए सख्त नियम बनाने की मांग को लेकर चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत  ूसरे_दिन हस्ताक्षर करवाए!सवाई माध...
29/10/2024

ऑनलाइन ठगी रोकने के लिए सख्त नियम बनाने की मांग को लेकर चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत ूसरे_दिन हस्ताक्षर करवाए!
सवाई माधोपुर! ऑनलाइन ठगी रोकने के लिए सख्त नियम बनाने की मांग को लेकर चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत आज दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को छात्र युवा जन संघर्ष समिति के तत्वाधान में दूसरे दिन कलेक्टर रोड पर रैन बसेरे के पास फ्लेक्स बैनर लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया............

Address


Telephone

+918741046900

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बदलाव की आवाज सवाईमाधोपुर राजस्थान posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share