
26/06/2025
एग्रीहब क्लासेज में कृषि विज्ञान प्रतिभाशाली बालकों का सम्मान और विदाई समारोह
एग्रीहब क्लासेज सवाई माधोपुर में कक्षा 12 और जेट के बच्चों को विदाई समारोह और प्रतिभाशाली बालकों का सम्मान समारोह रखा गया और उसमें मुख्य अतिथि श्री देवेंद्र जी फूल उद्यान केंद्र सवाई माधोपुर ने विद्यार्थियों को जेट एग्जाम के लिए मोटिवेट किया कृषि के क्षेत्र को विस्तृत बताया , गिरिराज जी सुपरवाइजर कृषि विभाग सवाई माधोपुर ने बच्चों को कृषि संकाय के लाभ और योजनाओं के बारे में बताया और विद्यार्थियों को मोटिवेट किया इस अवसर पर अध्यापक संजू जालौर, हरिओम सूर्यवंशी, रिंकू सैनी, असलम खान, लोकेश शास्त्री, देवराज रायका, योगेंद्र तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किए प्रतिभाशाली बालकों को शील्ड और माला पहनाकर सम्मानित किया गया और अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया