29/09/2025
*स्थानीय उत्पादों (वोकल फॉर लोकल) की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन*
*1 अक्टूबर तक होगा आयोजन*
*सवाई माधोपुर, 29 सितम्बर।* उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा स्थानीय उत्पादों (वोकल फॉर लोकल) यथा हस्तशिल्प एवं खादी उत्पादों के प्रोत्साहन के लिए सोमवार को कार्यालय जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, सवाई माधोपुर परिसर में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी 1 अक्टूबर तक चलेगी।
तीन दिवसीय प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक, रिको सवाई माधोपुर एवं मुख्य अतिथि जी.एस.मीना, अध्यक्ष लघु उद्योग भारती सवाई माधोपुर धरमवीर सिंह राठौड, अध्यक्ष खेरदा औद्योगिक संघ सवाई माधोपुर सलीम, महाप्रबन्धक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सवाई माधोपुर पंकज कुमार मीना, प्रदर्शनी प्रभारी आनन्द प्रकाश मिश्रा द्वारा किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि जी.एस.मीना ने प्रदर्शनी में स्थानीय उत्पादों की लगी स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए आमजन से प्रदर्शनी में पधार कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की बात कहीं, ताकि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलें।
महाप्रबंधक पंकज मीना ने बताया कि प्रदर्शनी में वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत जिले के स्थानीय उत्पादों यथा ब्लेक पोटरी, टाईगर पेन्टिग, हैण्डलूम एवं खादी वस्त्रों, एक जिला एक उत्पाद के तहत राज्य सरकार द्वारा चयनित मार्बल मूर्तिकला, राजस्थानी चर्म जूतियॉ, लाख की चूडियां, हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद आदि का प्रदर्शन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के कारीगरों एवं उद्यमियों को मंच प्रदान करना है, जिससे वे अपनी कृतियों को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुँचा सकें। उन्होंने आमजन से अपील कि की अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी में पहुँचकर अवलोकन करें एवं उत्पादों का क्रय कर स्थानीय हस्तशिल्प एवं खादी उत्पादों को प्रोत्साहन दें।
फोटो कैप्शन :- 29 पीआरओं 6 प्रदर्शनी का उद्घाटन करते।
फोटो कैप्शन :- 29 पीआरओं 7 एवं 8 प्रदर्शनी का अवलोकन करते।
---000---