RPW News Punjabi

RPW News Punjabi A unit of Research Public Words

06/04/2024
आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक ली सिरसा, 27 फरवरी :-राष्ट्रीय त...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक ली सिरसा, 27 फरवरी :-राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) के तहत अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि तंबाकू कंट्रोल से संबंधित कानून सिगरेट एंव अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 को सख्ती से लागू करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि तंबाकू मुक्त जिला बनाने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने विभागों में तंबाकू निषेध का बोर्ड लगवाएं और कार्यालय में बीड़ी, सिगरेट आदि पीने वालों के खिलाफ चालान करे तथा अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही अमल में लाए।बैठक में सिविल सर्जन डा....

https://rpwnews.in/haryana/sirsa/16315/

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक ली सिरसा, 27 फरवरी :-राष्ट्र...

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने गऊशाला परिक्रमा मार्ग किया शिलान्यास टोहाना, 27 फ...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने गऊशाला परिक्रमा मार्ग किया शिलान्यास टोहाना, 27 फरवरी:- प्रदेश सरकार गौसंवर्धन एवं गौशालाओं के विकास के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए सरकार द्वारा गौशाला आयोग के बजट को इस वर्ष 40 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव रखा है। इसके साथ-साथ प्रदेश की सभी गौशालाओं को गोवर्धन योजना के साथ जोड़ा जाएगा जिसके तहत सभी जिलों में गोबरगैस प्लांट बनाए जाएंगे।यह जानकारी सोमवार को प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने स्थानीय चंडीगढ रोड स्थित ज्योतिपुंज गऊशाला में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। कैबिनेट मंत्री ज्योतिपुंज गौशाला में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले परिक्रमा मार्ग शिलान्यास कार्यक्रम व संकीर्तन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने ज्योतिपुंज गऊशाला में गोपूजन कर गऊशाला परिक्रमा मार्ग का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने गौशाला में 11 लाख रुपये की राशि अनुदान स्वरूप देने की घोषणा भी की।कैबिनेट मंत्री श्री बबली ने ज्योतिपुंज सोसायटी टोहाना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गऊशाला परिक्रमा मार्ग का शिलान्यास किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गौशाला परिक्रमा मार्ग लगभग 50 लाख रुपये की लागत बनाया जाएगा।...

https://rpwnews.in/haryana/fatehabad/16375/

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने गऊशाला परिक्रमा मार्ग किया शिलान्यास टोह....

आर पी डब्लू न्यूज़/ अभिषेक ठाकुर डीसी ने खेतों में जाकर लिया पाले से खराब हुई सरसों की फसल का जायजा- खेतों में जाकर किसा...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/ अभिषेक ठाकुर डीसी ने खेतों में जाकर लिया पाले से खराब हुई सरसों की फसल का जायजा- खेतों में जाकर किसानों से की बात भिवानी/बवानी खेड़ा/तोशाम/बहल/सिवानी मंडी, 27 फरवरी:- उपायुक्त नरेश नरवाल ने सोमवार को गांव पुर, बवानी खेडा, बलियाली, सागवान, तोशाम, खरकड़ी सोहान, दूल्हेडी, बहल, पातवान, मोरका सहित करीब दो दर्जन गावों का दौरा किया। उपायुक्त ने खेतों में जाकर अत्यधिक ठण्ड व पाले से सरसों में हुए नुक्सान का जायजा लिया। उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा की गई गिरदावरी रिकार्ड का खेतों में खड़ी फसलों के साथ मिलान किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने इस दौरान किसानों से भी बात भी की और नुक्सान की जानकारी ली। इस दौरान डीसी श्री नरवाल ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पटवारी किसान के खेत के प्रत्येक एकड़ में जाकर फसल खराबे की जांच करें और किसानों को किसी भी तरह से नुकसान नहीं होना चाहिए। …...

https://rpwnews.in/haryana/bhiwani/16376/

आर पी डब्लू न्यूज़/ अभिषेक ठाकुर डीसी ने खेतों में जाकर लिया पाले से खराब हुई सरसों की फसल का जायजा- खेतों में जाकर क....

आर पी डब्लू न्यूज़/अभिषेक ठाकुर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपने निवास स्थान पर किया ट्रॉफी का अनावरण भिवानी,27 फरवरी:-कृषि...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/अभिषेक ठाकुर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपने निवास स्थान पर किया ट्रॉफी का अनावरण भिवानी,27 फरवरी:-कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने पीसीसीएआई और डीसीसीआई के संयुक्त तत्वावधान में तीन से पांच मार्च तक भिवानी में आयोजित होने वाली स्व. कैप्टन करण सिंह दलाल मेमोरियल क्रिकेट टी-20 कप 2023 की ट्रॉफी का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भारत और नेपाल के दिव्यांग खिलाडिय़ों के बीच रोचक मुकाबले होंगे।कृषि मंत्री श्री दलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हैदराबाद हैप कप टी-20 मुकाबले के बाद भिवानी में तीन से पांच मार्च तक अंतरराष्ट्रीय टीम भारत और नेपाल के बीच स्व.कैप्टन करण सिंह दलाल मेमोरियल कप 2023 का आयोजन करवाया जा रहा है, जिसमें भारत और नेपाल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिरकत करेंगे। भिवानी से हांसी मार्ग स्थित जी-लिट्रा वैली मैदान में होगी। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता युवा खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणादायी रहेगी।इस दौरान पीसीसीएआई के राष्टï्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया और डीसीसीआई महासचिव रवि चौहान ने बताया कि दिव्यांग खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने के लिए समय-समय पर इस प्रकार की प्रतिभा व मुकाबले आयोजित करवाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि तीन से पांच मार्च तक स्व....

https://rpwnews.in/haryana/bhiwani/16364/

आर पी डब्लू न्यूज़/अभिषेक ठाकुर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपने निवास स्थान पर किया ट्रॉफी का अनावरण भिवानी,27 फरवरी:-.....

आर पी डब्लू न्यूज़/अभिषेक ठाकुर राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता भिवानी में आयोजित करवाने के लिए किए जा रहे हैं प्रयास...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/अभिषेक ठाकुर राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता भिवानी में आयोजित करवाने के लिए किए जा रहे हैं प्रयास भिवानी, 27 फरवरी:- प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार खेलों को बढावा दे रही है। सरकार की खेल निति का परिणाम है कि हरियाणा के खिलाडिय़ों ने दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की राष्टï्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता भिवानी में करवाई जाएगी, इसके लिए वे पूरा प्रयास कर रहे हैं।कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री दलाल रविवार देर शाम स्थानीय मेला ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय हरियाणा स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खिलाडियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना जरुरी होता है। उन्होने कहा कि खेल से युवा अपना नाम रोशन कर सकते हं। सरकार द्वारा होनहार खिलाडियों को लाखों रुपए के इनाम दिये जा रहे हं। उन्होने युवाओं से किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया।फाइनल मुकाबला खरक जाटान और बहु अकबरपुर के बीच हुआ। मुकाबला बड़ा ही करीबी और रोचक रहा।...

https://rpwnews.in/haryana/charkhi-dadri/16365/

आर पी डब्लू न्यूज़/अभिषेक ठाकुर राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता भिवानी में आयोजित करवाने के लिए किए जा रहे है.....

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट एसपी निवास स्थान से भगवान परशुराम चौंक तक सड़क निर्माण पर खर्च होंगे 74.90 लाख दालमवाल...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट एसपी निवास स्थान से भगवान परशुराम चौंक तक सड़क निर्माण पर खर्च होंगे 74.90 लाख दालमवाला अस्पताल से सेक्टर छह, सात प्रवेश मार्ग तक 80.10 लाख रुपये की लागत से बनेगी सड़क एक करोड़ 80 लाख की लागत से बनेगी महिला थाना के सामने की सड़क : डा. मिड्ढा जींद, 27 फरवरी:- जींद के भाजपा विधायक डा....

https://rpwnews.in/haryana/jind/16349/

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट एसपी निवास स्थान से भगवान परशुराम चौंक तक सड़क निर्माण पर खर्च होंगे 74.90 लाख दालम....

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने लॉन्च किया संघ का फेसबुक पेज उपायुक्त कार्...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने लॉन्च किया संघ का फेसबुक पेज उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ किन्नौर, 27 फरवरी:-किन्नौर ने आज यहाँ उपायुक्त कार्यालय के सभागार में विश्व एनजीओ दिवस मनाया जिसमें उपायुक्त किन्नौर तोरुल एस रवीश ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।उपायुक्त ने संघ के सदस्यों को विश्व एनजीओ दिवस की शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी मिलकर इस जिला को आगे बढ़ाने के लिए बढ़चढ़ कर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वह उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों के उत्साह को देखकर काफी प्रभावित हैं।इस अवसर पर तोरुल एस रवीश ने उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ किन्नौर के फेसबुक पेज का भी विमोचन किया और इसका इस्तेमाल सावधानी और जिम्मेवारी से करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जो संघ द्वारा साल भर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का कैलेंडर तैयार किया गया है उसमें सभी सदस्य बढ़चढ़ कर भाग लें। उन्होंने कहा कि कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उनसे किसी भी विषय पर कभी भी चर्चा कर सकते हैं तथा संघ द्वारा रखी गई मांगों पर भी सहानुभूतिपर्वक विचार किया जायेगा।विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित उपमण्डल दण्डाधिकारी कल्पा डॉ मेजर शशांक गुप्ता ने विश्व एनजीओ दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संघ के सदस्य अपनी समस्याओं और मांगों के लिए उनसे कभी मिल सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने उपायुक्त के ध्यानार्थ ई-गवर्नेंस सेंटर के जीर्णोद्धार का विषय लाया जिस पर उपायुक्त ने इस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।...

https://rpwnews.in/awareness/16350/

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने लॉन्च किया संघ का फेसबुक पेज उपायु.....

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट नशे की रोकथाम के लिए अभिभावक बच्चों पर दें विशेष ध्यान, दुष्प्रभावों से करवाएं अवगत कि...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट नशे की रोकथाम के लिए अभिभावक बच्चों पर दें विशेष ध्यान, दुष्प्रभावों से करवाएं अवगत किन्नौर,27 फरवरी:- नेहरू युवा केंद्र किन्नौर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में ग्राम पंचायत चांसू में नशा निवारण कार्यशाला का आयोजन सोमवार को पंचायत भवन चांसू में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी सांगला अनिल कुमार ने विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थ तथा उनसे होने वाले नुकसान पर विस्तार से प्रतिभागियों को जानकारी दी। उन्होंने सब अभिभावकों से अनुरोध किया कि वह अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें और उन्हें नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि नशा निवारण में पुलिस से कहीं ज्यादा अहम भूमिका समाज की है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने कहा कि नशा आज के समय में युवाओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरा है जिससे पूरे समाज को साथ मिलकर लड़ने की आवश्यकता है। इस लड़ाई में न केवल युवा बल्कि बुजुर्ग, बड़े-छोटे सबको साथ मिलकर कार्य करना होगा। यदि हम सब मिलकर इसे हटाने का निर्णय कर लेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब किन्नौर पूर्णतया नशा मुक्त हो जाएगा।इस दौरान महिला मंडल द्वारा एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान बीरबल सिंह, उच्च विद्यालय से कुंदन भट, महिला मंडल प्रधान प्रेम कान्ता, युवा मंडल प्रधान रविकांत, उप प्रधान धर्म, ठाकुर सेन, अंकित इत्यादि उपस्थित रहे।

https://rpwnews.in/awareness/16351/

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट नशे की रोकथाम के लिए अभिभावक बच्चों पर दें विशेष ध्यान, दुष्प्रभावों से करवाएं अ...

आर पी डब्लू न्यूज़/मनोज कुमार जिला परिवेदना समिति की बैठक में रखी गई 15 शिकायतें, 13 का हुआ समाधान शेष बची शिकायतों को र...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/मनोज कुमार जिला परिवेदना समिति की बैठक में रखी गई 15 शिकायतें, 13 का हुआ समाधान शेष बची शिकायतों को रखा जाएगा अगली बैठक में जींद, 27 फरवरी:- जिला परिवेदना समिति की बैठक में हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह के सम्मुख समाधान के लिए 15 शिकायतें रखी गई थी, जिसमें से 13 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शेष बची दो शिकायतों को विवरण सहित अगली बैठक में शामिल करें।हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह सोमवार को स्थानीय डीआरडीए हॉल में जिला परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने राजकुमार निवासी स्कीम नम्बर 19 की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए अधिकारियों को कहा कि वे स्कीम नम्बर 19 में बड़ा गेट बंद रखें ताकि बड़े ट्रक रात के समय रिहायशी एरिया में व्यावसायिक कार्य न कर सकें। उन्होंने नगरपरिषद के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे वहां पर यह सुनिश्चित करें कि रात को किसी भी तरह का शोर उत्पन्न न हो और कालोनीवासी आराम से रह सके। एक अन्य शिकायत सीमा देवी पत्नी नरेश कुमार निवासी बुढ़ाबाबा बस्ती ने कहा कि उसका लोन डीआरडीए से बार-बार रिजैक्ट हो जाता हैं। इस पर बिजली मंत्री ने अधिकारी को आदेश दिए कि प्रार्थी की नियमानुसार कागजी कार्यवाही पूरी होने पर उनकी यथासंभव मदद करें। विजय चहल निवासी बड़ौदा ने शिकायत की गांव में गर्ग कॉटन मिल फैक्ट्री है जिसने रास्ते में अवैध कब्जा किया हुआ है । इस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री ने सम्बंधित अधिकारी एवं व्यक्ति को तुरंत अवैध कब्जा को हटाने के लिए निर्देश दिए ताकि गांवों वासियों को कोई दिक्कत न आए। जींद शहर सैक्टर 9 के निवासियों ने टूटी सडक़ों सम्बंधित शिकायत मंत्री के सम्मुख जिस पर अधिकारी ने मंत्री को आश्वासन दिलाया कि इनका एस्टीमेट बना दिया गया है और जल्द ही इसको ठीक करवा दिया जाएगा। रामसिंह वासी रामा कालोनी सफीदों व कालोनी वासियों ने शिकायत की यहां पर कालोनी में कुछ आदमियों ने एरिया में आस पास के गांव आदि का कूड़ा/कचरा/कबाड़ डाल कर कबाड़ी का काम कर रहे है। जिससे हर समय एरिया में वातावरण प्रदूषण होता है। इस पर अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि इस समस्या का समाधान हो गया है और वहां से कूड़ा, कचरा व अन्य कबाड़ उठवाकर प्लाट खाली करवा दिया गया है। खटकड़ वासी नन्ही देवी की उसके बच्चे की एसएलसी से सम्बंधित शिकायत सही ना पाए जाने पर उसको फाईल कर दिया गया। अलेवा दालमवाला के विजेन्द्र के खेत के रास्ते की शिकायत के सम्बंध में समिति अध्यक्ष बिजली मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए इस पर न्यायालय के फैसले का इंतजार किया जाए और मामले को फाईल कर दिया जाए। उचाना के रामफल द्वारा खेतो में बनाए गए मकान के लिए बिजली कनैक्शन शहरी फीडर से देने के बारे में नियम ना होने के कारण शिकायत को फाईल कर दिया गया। अलेवा तहसील के गांव थुआ के महताब सिंह की आपसी रंजिश से खतरा होने के कारण सशस्त्र लाईसेंस बनवाने बारे बिजली मंत्री ने पुलिस उपाधीक्षक को दोनों पक्षों से विचार विमर्श कर सहमति से मामले का समाधान करने के निर्देश दिए। पूरानी अनाज मंडी पिल्लूखेड़ा के सतबीर की बुढ़ापा पैंशन एक सप्ताह के अन्दर बनवाने के निर्देश दिए। जींद के सुरेश कुमार की रोहतक रोड़ पर खेत में साढ़े 350 एकड़ की पराली बिजली के ट्रांसफार्मर की चिंगारी की शिकायत के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वीडियो/ जांच देखने के बाद अगर सही में ट्रांसफार्मर की चिंगारी जली है तो उसको उचित मुआवजा दिया जाए। शामलो के राहुल व अन्य ग्रामीणों की अनुपगढ़ के पास टायर पिघलाने की फैक्ट्री से प्रदूषण होने की शिकायत के सम्बंध में मंत्री ने आदेश दिए कि इस फैक्ट्री को तुरंत प्रभाव से प्रदूषण बोर्ड द्वारा क्लीयरेंस न मिलने तक बंद कर दिया जाए।बॉक्सहरियाणा के बिजली मंत्री ने बैठक उपरांत पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए बताया कि प्रदेश को आने वाले समय में बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बना दिया जाएगा और आगामी गर्मी के मौसम में प्रदेशवासियों को बिजली की सुचारू उपलब्धता होती रहेगी। उन्होंने बिजली विभाग में किए गए सुधारों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले बिजली विभाग 37०० करोड़ रूपए घाटे में चल रहा था जो कि अब 2000 करोड़ रूपए के मुनाफे में चल रहा है। यह अपने आप में विभाग व सरकार का सराहनीय कार्य है। उन्होंने बताया कि देश की 60 प्रतिशत क्रेन, 51 प्रतिशत कार, 40 प्रतिशत ट्रैक्टर व 42 प्रतिशत मोटर साईकिल हरियाणा प्रदेश में बन रही है, इससे स्पष्ट है कि हरियाणा औद्योगिक हब के तौर पर विकसीत प्रदेशों में शुमार है तो जाहिर है, फैक्ट्रियों में बिजली की खपत भी ज्यादा है उसके बावजूद वर्तमान में प्रदेश में बिजली आपूर्ति पूर्णतया सुचारू रूप से दी जा रही है।इस अवसर पर जींद के विधायक डॉ कृष्ण मिढ़ा, जुलाना के विधायक अमरजीत ढाण्डा, नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा, नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि डॉ....

https://rpwnews.in/haryana/jind/16339/

आर पी डब्लू न्यूज़/मनोज कुमार जिला परिवेदना समिति की बैठक में रखी गई 15 शिकायतें, 13 का हुआ समाधान शेष बची शिकायतों को ....

आर पी डब्लू न्यूज़/मनोज कुमार जींद, 27 फरवरी:- सरकार द्वारा आमजन की भलाई के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। ...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/मनोज कुमार जींद, 27 फरवरी:- सरकार द्वारा आमजन की भलाई के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इसी में एक महिला सशक्तिरण हेतू हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा लड़कियों/महिलाओं को देश-विदेश में उच्च शिक्षा के लिए बैंको के माध्यम से शिक्षा ऋ ण प्राप्त करने पर ब्याज दर में पांच प्रतिशत अनुदान दिया जाता है ।डीसी डॉ....

https://rpwnews.in/haryana/jind/16340/

आर पी डब्लू न्यूज़/मनोज कुमार जींद, 27 फरवरी:- सरकार द्वारा आमजन की भलाई के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है...

आर पी डब्लू न्यूज़/मनोज कुमार सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक करेंगे बैठक की अध्यक्षता : उपायुक्त डॉ. मनोज कुम...
27/02/2023

आर पी डब्लू न्यूज़/मनोज कुमार सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक करेंगे बैठक की अध्यक्षता : उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार जींद 27 फरवरी :- जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 3 मार्च को होनी निश्चित हुई है। प्रात: साढ़े 11 बजे लघु सचिवालय के कॉन्फ्रैंस हॉल में होने वाली इस जिला समन्वयक एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त डॉ....

https://rpwnews.in/haryana/jind/16341/

आर पी डब्लू न्यूज़/मनोज कुमार सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक करेंगे बैठक की अध्यक्षता : उपायुक्त डॉ. मन.....

Address

Sector 20A
160028

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RPW News Punjabi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RPW News Punjabi:

  • Want your business to be the top-listed Media Company in Sector 20A?

Share