13/12/2025
सीहोर: #अहमदपुर #तेंदुआ कैसे फसे बेचारा #पिंजरा खाली , पिंजरे से बकरी गायव, अब सवाल उठ रहे है की कहीं बकरी डिप्टी रेंजर साहब के पेट में तो नहीं चलेगी।
बकरी है पिंजरे से गायब ,, साहब की थाली का निवाला तो नहीं बनी बकरी? क्या वन विभाग के अधिकारी किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे है या फिर कड़कड़ाती ठंड में चद्दर ताने सो रहे है सवाल कई है। तेंदुआ भी यही है सिर्फ कमी है तो साहब के रहमों करम की । ग्राउंड जीरो से पूरी पड़ताल, इंडिया टाउन MP/CG बसीम उददीन. https://youtu.be/UnYOZmjqXds?si=oV70oD0usN9OiW0mhttps://chat.whatsapp.com/EqXfwYXdRB9GqE4IArpqft?mode=ems_copy_c