Arvind Malviya-अरविंद मालवीय

Arvind Malviya-अरविंद मालवीय State Secretary (MP)
Aazad Samaj Party - Kanshi Ram

✍️ स्वयं अरविंद मालवीय

मेरा नेता मेरा स्वाभिमान आज भोपाल में लोकप्रिय नेता आजाद समाज पार्टी काशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद बड़े भाई चन्द्रश...
06/11/2025

मेरा नेता मेरा स्वाभिमान
आज भोपाल में लोकप्रिय नेता आजाद समाज पार्टी काशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद बड़े भाई चन्द्रशेखर आजाद जी से भोपाल मै मुलाकात।

आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आजाद समाज पार्टी काशीराम मध्यप्रदेश के साथी/पदाधिकारीयो के साथ।
06/11/2025

आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आजाद समाज पार्टी काशीराम मध्यप्रदेश के साथी/पदाधिकारीयो के साथ।

05/11/2025

सर से कफ़न बांधना सिखो, तभी समय को पाओगे। नहीं तो मेरे बहुजन भाईयों, जनम जनम पछताओगे। - बहुजन शायर राजू भारतीय (भोपाली)

03/11/2025

कल बिहार में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के औराई विधानसभा क्षेत्र- 89 से प्रत्याशी भाई आफताब आलम जी के समर्थन में विशाल चुनावी जनसभा में उमड़े जनसैलाब को सम्बोधित कर आने वाली 6 नवंबर को #एयरकंडीशनर निशान के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

01/11/2025

देश की हृदय स्थली मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस की सभी प्रदेशवासियों को ढेरो बधाई एवं शुभकामनाएं।

01/11/2025

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर जनसंदेश ..
1 नवम्बर — वह दिन जब संकल्प, साहस और संघर्ष की भूमि मध्यप्रदेश का जन्म हुआ।

यह सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि उस भावना का प्रतीक है जिसने मेहनत, एकता और जनसेवा को अपना धर्म बनाया।

🔥 संकल्प — प्रदेश को समृद्ध और सशक्त बनाने का।
💪 साहस — हर चुनौती का डटकर सामना करने का।
✊🏿 संघर्ष — जनता के अधिकार, सम्मान और विकास के लिए निरंतर प्रयास करने का।

आइए, इस स्थापना दिवस पर हम सब मिलकर ये प्रण लें —कि मध्यप्रदेश को हम न्याय, शिक्षा, समानता और आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर करेंगे।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!💐

जय मध्यप्रदेश, जय भारत 🇮🇳

अरविंद मालवीय
प्रदेश सचिव
प्रभारी सीहोर
आज़ाद समाज पार्टी(कांशीराम) मध्यप्रदेश

31/10/2025

धीरेन्द्र शास्त्री दुनिया के लोगों की पर्ची निकालता है, मेरा नंबर नहीं निकाल पाया Azad Samaj Party - मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता दामोदर यादव जी ने दिया करारा जवाब।

31/10/2025

भाजपा नेता सत्ता का नशा बोल पड़ा!
सतना सांसद गणेश सिंह ने संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान कर्मचारी गणेश कुशवाहा को थप्पड़ जड़ दिया।

बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे, पर संविधान की मर्यादा तोड़ बैठे!

30/10/2025

जो लोग कहते हैं — "इतना पैसा कहाँ से आता है?"
उन्हें यह देखना चाहिए — एक माँ पिछले पाँच दिन से मेरा इंतज़ार कर रही थी कि कब उसका बेटा आएगा, ताकि वो उसे 500 रुपये का नोट दे सके।

माँ द्वारा दिया गया यह 500 रुपये का नोट इस बात का प्रतीक है कि समाज अपनी पाई-पाई जोड़कर किसी नेता या पार्टी को बढ़ाने में सहयोग करता है। यही समाज की ताकत है, जो याद दिलाती है कि पार्टी किसी व्यक्ति विशेष की नहीं, बल्कि समाज की होती है।

"बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय" के प्रवर्तक मान्यवर कांशीराम साहब का कहना था -"पार्टी का नेतृत्व किसी परिवार या वंश के व्यक्ति के पास केंद्रित नहीं होना चाहिए। यदि परिवार या करीबी लोगों को प्राथमिकता दी जाती है, तो यह पार्टी के मूल उद्देश्य समाज के लिए संघर्ष और समानता - से हटकर केवल निजी लाभ की ओर मुड़ जाता है।"

जय भीम ! जय कांशीराम !

30/10/2025

शहर में
#मालवीय #मालवीयभाषा #बलाई #बलाई_बंधू_chora #बलाई_समाज

30/10/2025

जिनको भी 50 क्विंटल बीघा गेहूं उत्पादन करना है फटाफट बीज ले ले।
स्थान: मुख्यमंत्री निवास

30/10/2025

पेशाब कांड दमोह
ऐसे युवाओं को देश की राजनीति मैं होना चाहिए BHIM ARMY Chandra Shekhar Aazad Vinay Ratan Singh - BHIM ARMY Aazad Samaj Party - Kanshi Ram Neeraj Chandsoriya
#दमोह #पेशाब #कांड #महासभा #आंदोलन

Address

Sehore

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Arvind Malviya-अरविंद मालवीय posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share