किसान पुत्र अशोक परमार

  • Home
  • India
  • Sehore
  • किसान पुत्र अशोक परमार

किसान पुत्र अशोक परमार किसान हित सदा सर्वोपरि 💘 मुझे गर्व है मैं किसान का बेटा हूं 💘👉 कोशिश कर रहा हूं लोगों के दिल💓 में जगह बनाने की✍️जय जवान 💪जय किसान🌾
(2)

जन्मदिन की शुभकामनाएं बेटा पीयूष 💓💐
30/12/2025

जन्मदिन की शुभकामनाएं बेटा पीयूष 💓💐

29/12/2025
पूरा ध्यान से पड़े चिन्तन करे👇 #गांजा_अफीम खेत में भारत का किसान ऊगाता है इस लिए बैन है ताकि भारत के किसानों की आर्थिक म...
29/12/2025

पूरा ध्यान से पड़े चिन्तन करे👇
#गांजा_अफीम खेत में भारत का किसान ऊगाता है इस लिए बैन है ताकि भारत के किसानों की आर्थिक मजबूती वाली रीढ़ टूट जाये
#शराब_अल्कोहल केमिकल विदेशों से आता है और फैक्ट्रियों में पूंजीपति बनाते है इससे भारत गुलाम और मजदूर बने

#दारू_शराब से #कंपनी और #सरकार को फायदा और आम जनता को नुकसान जैसे बिकते घर और जेवर, बीवी से मारपीट, लिवर खराब, लाखो मौतें, लड़ाई झगड़े, नशा करके छेड़छाड़ और बलात्कार परन्तु
#गांजा, #अफीम की खेती से #किसानो को लाभ,
क्या किसी का घर बिकते देखा??क्या किसी के जेवर बिकते देखे?? क्या कोई भांग/गांजा/अफीम/पोस्त पीकर अपनी बीबी को मारता पिटता है?? क्या इससे किसी की मौत हुई हो सुनी है?? क्या गांजा भांग पीने वाला किसी से लड़ाई-झगड़ा, छेड़छाड़-बलात्कार करते सुना है??
अफीम से दवाई बनती है
बहुत बीमारी के काम आती है
गांजा पाचन क्रिया बडाता हे
दवाई बनती हैं
जबकि शराब से बर्बादी ही बर्बादी
सरकार सरकार की निगरानी में किसान से अधिक से अधिक खेती करवाए निर्यात करो देश का पैसा देश में
ये सब भारत की जनता को गलत रास्ते ले जाने, अपराध बढ़ाने और किसानों को बर्बाद करके राज करने का कु चक्र चलता आ रहा है
आजादी के बाद इसको खूब बढ़ाया जा रहा है
अधिक से अधिक किसानों को महंगी अफीम गांजा का लाइसेंस दो और
विदेशों में निर्यात करो
#माना नसा बहुत #हानिकारक तो #सरकार क्यों #शराब बेचती है शराब भी नसे के अलावा क्या है
दारू फैक्ट्रियों में बनती है इसलिए चौराहे पर इनके ठेके है,,
अफीम का पौधा किसानों के खेत में उगता है,
इसलिए सरकार ने बंद कर रखा है,,
अगर दारू के ठेके बंद कर गए
अफीम के ठेके खोले जाएं तो विदेशी आने वाली अरबों खरबों रू की दारु का पैसा बच जाएगा और वो पैसा किसानों की जेब में जाएगा,,
शराब #गरीब को गरीब बना रही है
#शराब पर पूर्ण #बैन करो
आधुनिक खेती से किसान समृद्ध बनेगा
किसान समृद्ध तो देश समृद्ध बनेगा
अच्छी लगे समझ आए तो
आगे शेयर करे
सरकार तक बात पुहुचाना हे
या कापी करे
बाकी सोच अपनी अपनी
जय श्री किसान
#समृद्ध_किसान
किसान पुत्र अशोक परमार

ये  #टिड्डी नही  #सरकारें है जो आती है  #जाती है और  #किसान को  #कुतर_कुतर कर  #खाती है  #नेताजी को किसान की सिर्फ  #चुन...
28/12/2025

ये #टिड्डी नही #सरकारें है जो आती है #जाती है और
#किसान को #कुतर_कुतर कर #खाती है
#नेताजी को किसान की सिर्फ #चुनाव में याद आती
बाद में #किसान_के_मुद्दों पर #सो_जाती हैं
✍️🥲🌾👳

नेता लोग सिर्फ हमारा इस्तेमाल करते हैं... 😔💔😢
28/12/2025

नेता लोग सिर्फ हमारा इस्तेमाल करते हैं... 😔💔😢

आँख फाड़ दिमाग़ को हिला देने वाला सच, पढ़ कर आप भी आश्चर्य चकित रह जायेंगे भारत में कुल 4120 MLA और 462 MLC हैं अर्थात क...
28/12/2025

आँख फाड़ दिमाग़ को हिला देने वाला सच, पढ़ कर आप भी आश्चर्य चकित रह जायेंगे
भारत में कुल 4120 MLA और 462 MLC हैं अर्थात कुल 4,582 विधायक।
______________________________________
प्रति विधायक वेतन भत्ता मिला कर प्रति माह 2 लाख का खर्च होता है। अर्थात
______________________________________
91 करोड़ 64 लाख रुपया प्रति माह। इस हिसाब से प्रति वर्ष लगभ 1100 करोड़ रूपये।
______________________________________
भारत में लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर कुल 776 सांसद हैं।
इन सांसदों को वेतन भत्ता मिला कर प्रति माह 5 लाख दिया जाता है।
______________________________________
अर्थात कुल सांसदों का वेतन प्रति माह 38 करोड़ 80 लाख है। और हर वर्ष इन सांसदों को 465 करोड़ 60 लाख रुपया वेतन भत्ता में दिया जाता है।
______________________________________
अर्थात भारत के विधायकों और सांसदों के पीछे भारत का प्रति वर्ष 15 अरब 65 करोड़ 60 लाख रूपये खर्च होता है।
______________________________________
ये तो सिर्फ इनके मूल वेतन भत्ते की बात हुई। इनके आवास, रहने, खाने, यात्रा भत्ता, इलाज, विदेशी सैर सपाटा आदि का का खर्च भी लगभग इतना ही है।
______________________________________
अर्थात लगभग 30 अरब रूपये खर्च होता है इन विधायकों और सांसदों पर।
______________________________________
अब गौर कीजिए इनके सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के वेतन पर।
______________________________________
एक विधायक को दो बॉडीगार्ड और एक सेक्शन हाउस गार्ड यानी कम से कम 5 पुलिसकर्मी और यानी कुल 7 पुलिसकर्मी की सुरक्षा मिलती है।
______________________________________
7 पुलिस का वेतन लगभग (25,000 रूपये प्रति माह की दर से) 1 लाख 75 हजार रूपये होता है।
______________________________________
इस हिसाब से 4582 विधायकों की सुरक्षा का सालाना खर्च 9 अरब 62 करोड़ 22 लाख प्रति वर्ष है।
______________________________________
इसी प्रकार सांसदों के सुरक्षा पर प्रति वर्ष 164 करोड़ रूपये खर्च होते हैं।
______________________________________
Z श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त नेता, मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए लगभग 16000 जवान अलग से तैनात हैं।
______________________________________
जिन पर सालाना कुल खर्च लगभग 776 करोड़ रुपया बैठता है।
______________________________________
इस प्रकार सत्ताधीन नेताओं की सुरक्षा पर हर वर्ष लगभग 20 अरब रूपये खर्च होते हैं।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
*अर्थात हर वर्ष नेताओं पर कम से कम 50 अरब रूपये खर्च होते हैं।*
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
इन खर्चों में राज्यपाल, भूतपूर्व नेताओं के पेंशन, पार्टी के नेता, पार्टी अध्यक्ष , उनकी सुरक्षा आदि का खर्च शामिल नहीं है।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
यदि उसे भी जोड़ा जाए तो कुल खर्च लगभग 100 अरब रुपया हो जायेगा।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
अब सोचिये हम प्रति वर्ष नेताओं पर 100 अरब रूपये से भी अधिक खर्च करते हैं, बदले में गरीब लोगों को क्या मिलता है ?
*क्या यही है लोकतंत्र ?*
*(यह 100 अरब रुपया हम भारत वासियों से ही टैक्स के रूप में वसूला गया होता है।)*
_एक सर्जिकल स्ट्राइक यहाँ भी बनती है_
◆ भारत में दो कानून अवश्य बनना चाहिए
→पहला - चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध
नेता केवल टेलीविजन ( टी वी) के माध्यम से प्रचार करें
→दूसरा - नेताओं के वेतन भत्तो पर प्रतिबंध
| तब दिखाओ देशभक्ति |
प्रत्येक भारतवासी को जागरूक होना ही पड़ेगा और इस फिजूल खर्ची के खिलाफ बोलना पड़ेगा ?
*इस मेसेज़ को जितना हो सके फेसबुक और व्हाट्सअप ग्रुप में फॉरवर्ड कर अपनी देश भक्ति का परिचय दें।*
सादर निवेदन
माननीय PM and CM जी,
कृपया सारी *योजना बंद कर दीजिये।*
सिर्फ
*सांसद भवन जैसी कैन्टीन हर दस किलोमीटर पर खुलवा दीजिये ।*
सारे झगड़े ख़त्म।
*29 रूपये में भरपेट खाना मिलेगा..*
80% लोगों को घर चलाने का झगड़ा ख़त्म।
*ना सिलेंडर लाना, ना राशन*
और
घर वाली भी खुश ।
*चारों तरफ खुशियाँ ही रहेगी।*
फिर हम कहेंगे सबका साथ सबका विकास ।
*सबसे बड़ा फायदा 1र् किलो गेहूँ नहीं देना पड़ेगा*
और
*PM जी को ये ना कहना पड़ेगा कि मिडिल क्लास के लोग अपने हिसाब से घर चलाएँ ।*
इस पे गौर करें
कृपया कड़ी मेहनत से प्राप्त हुई ये जानकारी देश के हर एक नागरिक तक पहुँचाने की कोशिश करे ।
शान है या छलावा...।
पूरे भारत में एक ही जगह ऐसी है जहाँ खाने की चीजें सबसे सस्ती है ।
चाय = 1.00
सुप = 5.50
दाल= 1.50
खाना =2.00
चपाती =1.00
चिकन= 24.50
डोसा = 4.00
बिरयानी=8.00
मच्छी= 13.00
ये *सब चीज़ें सिर्फ गरीबों के लिए है और ये सब Available है Indian Parliament Canteen में।*
और उन *गरीबों की पगार है 80,000 रूपये महीना वो भी बिना income tax के आदमी 30 या 32 रूपये रोज़ कमाता है वो ग़रीब नहीं है।*
यह जानकारी गूगल ली गई है थोड़ा बहुत डिफरेंट हो सकता है लेकिन यह हमारे देश के नेताओं की वास्तविक सच्चाई है
किसान पुत्र अशोक परमार

28/12/2025

अपने हक अधिकार के लिए लड़ो लिखो बोलो 👏💪✍️

27/12/2025

किसान की जिंदगी खुशहाल होना था
लेकिन
बदहाल परेशान है ,?🥲

27/12/2025

यह सिर्फ़ पेज नहीं, हर किसान की कहानी है।
आपके प्यार से ही किसान पेज यहाँ तक आया है,
आपको यह पेज अब तक कैसा लगा ? 🙏

27/12/2025

सोशल मीडिया पर एक मोहिम चल रही है एक किसान संगठन बनाने की तो किसान संगठन बनाना चाहिए यह राजनीतिक दल

Address

Sehore

Telephone

+919754185527

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when किसान पुत्र अशोक परमार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to किसान पुत्र अशोक परमार:

Share