BFIC network

BFIC network Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from BFIC network, Video Creator, Seondha.

हेलो दोस्तों आप सभी को सूचित किया जाता है
की सभी लोग न्यूज को ध्यान पूर्वक देखते रहे
तथा लाईक भी देते रहे
जिससे हमारा भी मनोबल
बड़ा रहता है ओर हम अधिक न्यूज वीडियो
आपको दिखा सके
धन्यवाद 🙏🙏
आपका दिन मंगलमय हो 🙏🙏🙏

*डबरा शहर* ...दिनांक 23/09/2025 दिन मंगलवार को 11 केवी सुभाषगंज फीडर पर RDSS योजना अंतर्गत एडिशनल DTR का कार्य तथा उक्त ...
22/09/2025

*डबरा शहर* ...

दिनांक 23/09/2025 दिन मंगलवार को 11 केवी सुभाषगंज फीडर पर RDSS योजना अंतर्गत एडिशनल DTR का कार्य तथा उक्त फीडर का संधारण कार्य भी किया जाना प्रस्तावित है जिसके अंतर्गत सुभाषगंज,सराफा, जंगीपुरा, नगरपालिका के आस पास का क्षेत्र,कृष्णपुरा, रेलवे पुल के नीचे दोनो तरफ की एरिया,गोयल गैस एजेंसी के आस पास का क्षेत्र, शिव कॉलोनी आदि की विद्युत सप्लाई *दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे तक* उपरोक्त आवश्यक संधारण कार्य के कारण बंद रहेगी...

*नोट - आवश्यकतानुसार समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है।*

*दतिया ब्रेकिंग* ,,,,,,,*उनाव की पहुंज नदी में अवैध उत्खनन करते पनडुब्बी व परिवहन करते 4 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त*सोमवार को ...
22/09/2025

*दतिया ब्रेकिंग* ,,,,,,,

*उनाव की पहुंज नदी में अवैध उत्खनन करते पनडुब्बी व परिवहन करते 4 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त*
सोमवार को खनिज, पुलिस व राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई। *जिला खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया को काफी दिनों से उनाव में अवैध* रेत उत्खनन की शिकायत मिल रही थी। टीम ने मौके से *अवैध परिवहन करते ट्रैक्टरों को उनाव थाने भेजा और जब्त पनडुब्बी को आग लगाकर* नष्ट किया। खनिज विभाग की ओर से पकड़े गए *ट्रैक्टरों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत की कार्रवाई।*

*इंदौर के दम्पति द्वारा नवजात बालिका को गोद लिया*  **दतिया ।। कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखेड़े द्वारा इंदौर के एक व्यवसाई द...
22/09/2025

*इंदौर के दम्पति द्वारा नवजात बालिका को गोद लिया*

**दतिया ।। कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखेड़े द्वारा इंदौर के एक व्यवसाई दंपत्ति को विगत मार्च माह में हड़ा पहाड़ दतिया के पास लावारिश* *अवस्था में मिली एक नवजात बालिका के गोद देने का आदेश जारी किया है।* यह प्रक्रिया बाल कल्याण समिति दतिया और केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण सीएआरए के दिशा-निर्देशों के तहत पूर्ण की गई।
जब यह नवजात बालिका मिली थी तब उसकी स्वास्थ्य स्थिति अत्यंत नाजुक थी। उसे तत्काल जिला चिकित्सालय दतिया के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कर उपचार प्रदान किया गया। स्वास्थ्य लाभ के पश्चात बाल कल्याण समिति दतिया द्वारा बालिका को रोशनी शिशुगृह दतिया में आश्रित किया गया। चूंकि बालिका लावारिस थी इसलिए बाल कल्याण समिति ने उसे दत्तक ग्रहण प्रक्रिया के लिए लीगल फ्री घोषित किया और सीएआरए पोर्टल पर दत्तक ग्रहण हेतु पंजीकृत किया।
इंदौर के एक व्यवसाई दंपत्ति ने बालिका को गोद लेने के लिए आवेदन किया और प्रक्रिया के तहत बालिका को उनके लिए रिजर्व किया गया। सीएआरए से अनापत्ति प्रमाण पत्र एनओसी प्राप्त होने और दत्तक ग्रहण समिति के अध्यक्ष जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अरविंद कुमार उपाध्याय के अनुमोदन के पश्चात प्रकरण को जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष दत्तकग्रहण आदेश हेतु प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखेड़े ने दंपत्ति से बातचीत कर और सभी दस्तावेजों की जांच के पश्चात संतुष्ट होने पर दत्तकग्रहण आदेश जारी किया। इसके उपरांत कलेक्टर ने स्वयं अपने हाथों से बालिका को दंपत्ति को सौंपा।*
*यह हृदयस्पर्शी क्षण दतिया कलेक्टर, बाल कल्याण समिति और जिला बाल संरक्षण इकाई, तथा रोशनी शिशु गृह दतिया के समन्वित प्रयासों का परिणाम है जिसने एक लावारिस बालिका को नया परिवार और सुरक्षित भविष्य प्रदान किया। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री अरविंद कुमार उपाध्याय, बाल संरक्षण अधिकारी ब्रजेन्द्र सिंह कौरव, रोशनी शिशुग्रह से संदेश शर्मा उपस्थित रहें।*

*🔉🔉ग्वालियर में परीक्षा देकर भिंड लौट रहे 20 वर्षीय छात्र सत्यम वर्मा को कट्टे की नोक पर अगवा कर गोली मारने वाले एक आरोप...
22/09/2025

*🔉🔉ग्वालियर में परीक्षा देकर भिंड लौट रहे 20 वर्षीय छात्र सत्यम वर्मा को कट्टे की नोक पर अगवा कर गोली मारने वाले एक आरोपी को गोला का मंदिर थाना पुलिस ने मेला ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया है। यह घटना 14 अगस्त 2025 को गोला का मंदिर चौराहा पर हुई थी।*

07/05/2025

सिंदूर का कर्ज है ये, इतनी आसानी से ना उतरेगा,
आगे आगे देख,क़हर तो अभी बरपेगा
माँ का आँचल तार किया था,
मासूम सपनों को मारा था,
छीना था, जो जीने का सहारा था
सिंह का गर्जन भर है ये,
वीरों की पहली हुंकार है ये,
माथे का सिंदूर बहा था जो,
लहू बन नैनों से तेरे बरसेगा ।
"ज्योत "

Address

Seondha
475673

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BFIC network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BFIC network:

Share

Category