BFIC network

BFIC network Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from BFIC network, Video Creator, Seondha.

हेलो दोस्तों आप सभी को सूचित किया जाता है
की सभी लोग न्यूज को ध्यान पूर्वक देखते रहे
तथा लाईक भी देते रहे
जिससे हमारा भी मनोबल
बड़ा रहता है ओर हम अधिक न्यूज वीडियो
आपको दिखा सके
धन्यवाद 🙏🙏
आपका दिन मंगलमय हो 🙏🙏🙏

22/07/2025

*बडी खबर..*

*🔸गोदन में पदस्थ ASI ने की आत्महत्या*

गोंदन थाना प्रभारी की प्रताड़ना से तंग आकर ASI ने अपने शासकीय आवास में फांसी लगाकर की खुदखुशी ASI ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो किया जारी,क्षेत्र में जुआ और रेत खनन कराने का लगाया आरोप। पिछले कई दिनों से थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों की यातनाएं झेल रहा था ASI प्रमोद पावन गोंदन थाना प्रभारी अरविन्द भदौरिया,थरेट थाना प्रभारी अनफसुल हसन,आरक्षक चालक रुपनारायण यादव और आरक्षक अरविन्द यादव को बताया अपनी मौत का जिम्मेदार, पुलिस के आला अफसर और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। गोंदन और थरेट थाना प्रभारी पर पूर्व में भी लग चुके अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप.!!

21/07/2025
20/07/2025

आय दिनों मामला यूपी से बढ़ रहे हैं उसमें एक महिला ने कैसे एक बच्ची को लाइव चल रहे वीडियो में थप्पड़ मारकर भगाया

20/07/2025

तिरपाल सही करने के लिए ट्रक की छत पर चढ़ा था नासिर, तभी हाईटेंशन तार की चपेट में आया और धड़ से अलग हो गया सिर... शरीर का बाकी हिस्सा ट्रक पर ही रहा होशियार होशियार .😪.. नोएडा मे हाईटेंशन तार ने गर्दन अलग कर दी

14/07/2025
14/07/2025
14/07/2025

#पता नहीं कि मंदिर का वीडियो है
#जिसमें आप देख सकते हैं कि एक महिला ने किस तरह से हाथ मारा

..  *जय गुरुदेव नाम प्रभु का जय श्री श्याम आप सभी लोग सब परिवार* *स्वस्थ रहें मस्त रहें प्रसन्न रहें यही कामना करते हैं*...
01/07/2025

.. *जय गुरुदेव नाम प्रभु का जय श्री श्याम आप सभी लोग सब परिवार* *स्वस्थ रहें मस्त रहें प्रसन्न रहें यही कामना करते हैं* *जय श्री राम*👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

*मंगलवार, 01 जुलाई 2025 के मुख्य सामाचार*

🔸हैदराबाद में केमिकल फैक्ट्री में भीषण धमाका, 10 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

🔸गाजा में बड़ा इजराइली हमला, कैफे और भोजन मांग रहे लोगों पर की फायरिंग, 67 की मौत

🔸दिल्ली सरकार की महिला पेंशन योजना में सामने आई बड़ी गड़बड़ी, 60 हजार से अधिक लाभार्थी पाई गईं अयोग्य

🔸भारत के कोने-कोने तक पहुंचेगा इंटरनेट, जल्द शुरू हो सकती है Starlink की सेवा; डिजिटल कनेक्टिविटी में होगा बड़ा बदलाव

🔸जेपी नड्डा की जगह नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की तैयारी में BJP, कई राज्यों में चुने गए नए अध्यक्ष; जल्द तय होगा नाम

🔸90 साल के होने जा रहे दलाई लामा बोले-उत्तराधिकारी चीन में नहीं जन्मेगा, अमेरिका और भारत की भूमिका अहम

🔸US: व्हाइट हाउस ने हिंद-प्रशांत में भारत को बताया महत्वपूर्ण सहयोगी, कहा- PM मोदी के साथ हमारे घनिष्ठ संबंध

🔸J&K: आरिब कई बार कर चुका है रेकी, घुसपैठ भी कराई; जैश के चार आतंकियों के साथ POK से भेजा गया था गाइड

🔸बाइक से अनुष्का से मिलने पहुंचे तेजप्रताप, 7 घंटे रुके: बोले- मेरा पारिवारिक रिश्ता है; पत्रकारों ने पूछा घर कब ले जाएंगे- कार का गेट बंद किया

🔸​अमेरिका जैसा बंकर बस्टर बम बनाएगा भारत: 80-100 मीटर जमीन की गहराई तक वार करेंगे; DRDO अग्नि-5 मिसाइल के 2 नए वर्जन बना रहा

🔸लापता JNU स्टूडेंट नजीब अहमद का केस बंद: दिल्ली की अदालत ने कहा- CBI को दोषी नहीं ठहरा सकते, उसने सभी विकल्प आजमा लिए

🔸​​ट्रेन निकलने से 8 घंटे पहले कन्फर्म होगा टिकट: अभी 4 घंटे पहले चार्ट बनने पर पता चलता है; रेलवे देशभर में लागू करेगा नियम

🔸यूपी में बड़ी साजिश का पर्दाफाश, दलित किशोरी को केरल ले जाकर आतंकी बनाने का प्रयास, दो गिरफ्तार

🔸​​Bangladesh Hindu Woman R**e: रेप विक्टिम हिंदू महिला की चीखें सुन लोगों का खून खौला, बांग्लादेश में प्रदर्शन

🔸​​​​​घरों के बाहर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के लगे पोस्टर, UP Police ने लिया ये एक्शन

🔸​तेलंगाना के फार्मा प्लांट में विस्फोट; मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हुई, 34 लोग घायल, पीएम मोदी ने किया आर्थिक मदद का ऐलान

🔸​ब्राजील की भारत के आकाश डिफेंस सिस्टम में रुचि, पीएम मोदी की यात्रा से पहले बातचीत

🔸​कल मचा रहे थे उत्पात, आज कान पकड़े दिखाई दिए भीम आर्मी कार्यकर्ता, 51 गिरफ्तार

🔹IND vs ENG U19: इंग्लैंड ने लिया भारत से पिछली हार का बदला, एक विकेट से जीता मुकाबला; थॉमस की कप्तानी पारी

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏

25/06/2025

*ईरान-इज़राइल युद्ध: कौन जीता, कौन हारा? (13 जून – 24 जून)*

ईरान और इज़राइल के बीच 12 दिन चले इस युद्ध को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है — आखिर इस टकराव में किसकी जीत हुई और किसे नुकसान?

चूंकि युद्ध की शुरुआत इज़राइल ने की थी, इसलिए सबसे पहले ये देखना ज़रूरी है कि क्या इज़राइल अपने घोषित लक्ष्यों को हासिल कर पाया:

🔸 ईरान के परमाणु कार्यक्रम को खत्म करना — आंशिक रूप से सफल
🔸 ईरान के मिसाइल कार्यक्रम को खत्म करना — आंशिक रूप से सफल
🔸 ईरान में सत्ता परिवर्तन (Regime Change) — पूरी तरह नाकाम

युद्ध से क्या सामने आया?

🌍 इस युद्ध में दोनों देशों ने अपनी-अपनी ताकत और कमज़ोरियों को सामने ला दिया, जिससे भविष्य में पूरे क्षेत्र का सैन्य संतुलन प्रभावित होगा।

🇮🇱 इज़राइल ने दिखाया कि:

✅ हमला करने की जबरदस्त क्षमता है
✅ खुफिया नेटवर्क मजबूत है
❌ लेकिन 'अजेय रक्षा' की उसकी छवि को बड़ा झटका लगा है

🇮🇷 ईरान ने दिखाया कि:

✅ उसके पास भी मिसाइलों के ज़रिए जवाब देने की ताकत है
❌ लेकिन खुफिया तंत्र और हवाई सुरक्षा में कमज़ोरियाँ उजागर हो गईं

अब दोनों देश अपनी सैन्य ताकत और रक्षा प्रणाली को और मज़बूत करने के लिए अरबों डॉलर की नई योजनाएं लाएंगे।

*राजनीति पर असर:*

*🇮🇱 इज़राइल:*
प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर जनता का दबाव बढ़ा है, खासकर उन मिसाइल हमलों के बाद जो सीधे नागरिक क्षेत्रों को निशाना बना गए। विपक्ष सरकार की सुरक्षा नीतियों पर सवाल उठा रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आलोचना झेलनी पड़ी।

*🇮🇷 ईरान:*
जंग से पहले ईरान की सरकार पर अंदरूनी दबाव था, लेकिन युद्ध के दौरान जनता ने सरकार के पीछे खड़े होकर एकता दिखाई। कई मुस्लिम देशों और कुछ पश्चिमी हलकों से भी समर्थन मिला

*अर्थव्यवस्था पर असर:*

*🇮🇱 इज़राइल:*
सिर्फ पहले दो दिनों में ही 1.45 अरब डॉलर का नुक़सान हुआ। युद्ध खर्च 67.5 अरब डॉलर तक पहुंच गया। कई कंपनियां बंद हो गईं, पर्यटन और निवेश बुरी तरह प्रभावित हुआ। सरकारी घाटा अब 4.9% तक पहुंच चुका है।

*🇮🇷 ईरान:*
पहले से ही प्रतिबंधों के कारण अर्थव्यवस्था कमज़ोर थी। अब युद्ध ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। तेल निर्यात आधे से भी कम रह गया है, 'साउथ पार्स गैस फील्ड' पर असर पड़ा है। विदेशी मुद्रा भंडार घटा है और रियाल की क़ीमत गिर गई है।

*नतीजा:*
इस युद्ध में किसी की सीधी जीत नहीं हुई। इज़राइल ने सैन्य दबदबा दिखाया, लेकिन उसे घरेलू और वैश्विक आलोचना झेलनी पड़ी। ईरान ने अपने जवाबी हमलों से दुनिया को चौंकाया, लेकिन उसकी आर्थिक और सैन्य कमजोरियाँ उजागर हो गईं।
असली हार इंसानियत की हुई — दोनों तरफ़ आम नागरिकों को नुकसान झेलना पड़ा।

*"और पहलुओं को जानने के लिए जुड़े रहें।"*

25/06/2025

* *
*कलेक्टर ने आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्या समाधान के लिए किया निर्देशित*
===
*जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी 139 आवेदकों की समस्याएं* 👇🏻
===

नागरिकों के समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई की जाती है ।जनसुनवाई में कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखेड़े द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई की गई आज जिले के विभिन्न जगहों से आए 139 आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए गए।अनिराकृत आवेदनों के लिये समय-सीमा निर्धारित कर निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।

जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री नीरज शर्मा, एसडीएम श्री संतोष तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जनसुनवाई में ग्राम पंचायत भडौल तहसील इन्दरगढ़ के ग्राम वासियों ने आवेदन दिया कि ग्राम के अन्दर मिट्टी का कच्चा रास्ता होने के कारण बरसात के मौसम में पानी भर जाता है जिससे आम जन मानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है बीमारी फैलती है बच्चो को स्कूल जाने में समस्या होती है इस रास्ते पर कई परिवारों का आवागमन होता है अतः निवेदन है की समस्या का जल्द निराकरण करे। कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखेड़े ने सीईओ इन्दरगढ़ को जांच कर निराकरण के दिए निर्देश।

इसी तरह जगदीश चौरसिया पुत्र भगवान लाल चौरसिया निवासी बिलउआ तह डबरा जिला ग्वालियर ने आवेदन दिया कि प्रार्थी के वाहन विधान सभा चुनाव 2023 में चुनाव ड्यूटी में लगाये 5 वाहन दिनांक 14/11/2023 से 17-11-2023 तक लगाये गये थे वाहनों का रजिस्ट्रेशन नम्बर निम्न प्रकार है वाहन नं. 1 एम. पी. 07 पी. 1033 वाहन नं. 2 एम. पी. 07 पी 1732 वाहन नं. 3 एम. पी. 09 एफ.ए. 3753 वाहन नं. 4 एम. पी. 07 पी 0605 वाहन नं. 5 एम. पी. 07 पी 1132 है। उपरोक्त वाहनों का भाडा आज दिनांक तक नहीं मिला है इसी प्रकार लोकसभा चुनाव 2024 में प्रार्थी के वाहन नं. 1 एम. पी. 07 पी 1732 वाहन नं. 2 एम. पी. 09 एफ.ए. 3753 वाहन नं. 3 एम.पी. 07 पी 1132 को लोकसभा चुनाव में दिनांक 04-5-2024 से 7-5-2024 तक निर्वाचन डयूटी में लगाये गये इनका भी भाडा आज तक प्रार्थी को प्राप्त नहीं हुआ है। प्रार्थी ने कई बार निर्वाचन कार्यालय में भाडे हेतु निवेदन किया है। लेकिन भाडा प्रार्थी को नहीं दिया जा रहा है। अनुरोध है कि प्रार्थी के वाहनों का भाडा दिलाया जावे। कलेक्टर ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निराकरण के दिए निर्देश।

प्रार्थी करनसिंह कुशवाह तह. इन्दरगढ़ ने आवेदन दिया कि मौजा इन्दरगढ़ के आराजी सर्वे क्रं. 1078/1/3/2, 1080/1/0.110 कुल किता 1 कुल रकवा 0.2658 हेक्टयर में से रकवा भाग 8/290 प्रार्थी के नाम राजस्व कागजात में भूमि स्वामी दर्ज अभिलेख है।उक्त भूखण्ड पर अनावेदक राघवेन्द्र जाट, मनोज उपाध्याय, कल्लू पटवा, महेन्द्र जाट ने कब्जा कर लिया तथा प्रार्थी की भूमि पर रास्ता बना लिया है।
आवेदनकर्ता ने मौजा इन्दरगढ़ के आराजी सर्वे नं. 1078/1/3/2, 1080/1 ख रकवा 0.2658 हेक्टयर में से प्रार्थी का हिस्सा रकवा 8/290 हेक्टयर को मुक्त कराये जाने की आज्ञा प्रदान की जावे। कलेक्टर ने तहसीलदार इंदरगढ़ को जांच कर निराकरण के दिए निर्देश।

श्रीमती सुमन अहिरवार पुत्री धनीराम अहिरवार निवासी वार्ड नं. 31 दतिया भाण्डेर रोड अटल बिहार कालोनी ने आवेदन दिया कि प्रार्थिया का नाम प्रधानमंत्री आवास पात्रता की सूची में नाम 5 बार आ गया है परंतु प्रार्थिया को प्रधानमंत्री आवास नही दिया गया है। हर बार आवास निरस्त कर दिया जाता है। प्रार्थिया काफी परेशान है। प्रार्थिया को प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाने की कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को निराकरण के दिए निर्देश।

श्री रानू पाल पुत्र अशोक पाल निवासी ग्राम उदगवां तह दतिया ने आवेदन दिया कि मेरा नाम रानू पाल पुत्र अशोक पाल निवासी ग्राम उदगवां तह व जिला दतिया म.प्र. निवासी हूँ। यह कि मैने दिनांक 04.06.2024 में श्री रावतपुरा कॉलेज से जी.एन.एम. में प्रवेश लेने के लिए फीस भरी थी लेकिन कॉलेज वालों ने फीस भरवाने के बाद हर माह मुझे कॉलेज बुलाते थे और कहते थे कि अगले महीने तुम्हे प्रवेश मिल जाएगा। ऐसे करते करते एक साल हो गया और जब परेशान होके में अपने पिता जी को लेके कॉलेज गया तो कहने लगे कौनसे पैसे और कौनसा एडमीशन हमने कोई पैसे नहीं लिये और न कोई फीस भरवाई है और हम एडमीशन नहीं देंगे। कॉलेज वाले ने फीस की बोलके मुझसे 20000 बीस हजार रूपये जमा करवाये थे ओर आसवासन दिया था कि हम आपको जी.एन.एम. का एडमीशन देगें।
अतः निवेदन है कि मेरे पैसे मुझे वापस दिलाये जाये और कॉलेज के खिलाफ धोकाधाडी के जुर्म में सख्त से सख्त कार्यावाही की जाये तो आपकी अति कृपा होगी। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निराकरण के दिए निर्देश।

25/06/2025

*4 जुलाई से आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित*

➡️आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के पूर्णत अस्थाई एवं मानदेय आधारित, मानसेवी रिक्त पदों हेतु पात्र महिलाओं के जिले की # *दतिया* *,सेवढा* *,भाण्डेर* एवं *इंदरगढ* में निम्नानुसार रिक्त पदों की पूर्ति हेतु एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित किए जा रहे है।

👉शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी (12वीं कक्षा उर्त्तीण) अनिवार्य एवं आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष होना चाहिए।

👉आवेदक उसी ग्राम/वार्ड की मूल निवासी होना आवश्यक है,

🗓️ *आवेदन की अंतिम तिथि 7 जुलाई*

➡️ *ईरानी राष्ट्रपति का बयान* :

" *अगर इज़राइल युद्धविराम का सम्मान करेगा, तो हम भी उसका पालन करेंगे।*

➡️ *जल्द ही देश के कोने-कोने में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध होगी - केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया*

➡️ *रुकिए। सोचिए। एक्शन लीजिए*

*वो* *साइबर कॉलर ट्यून जो बार-बार सुनाई देती है*
*आपकी सुरक्षा के लिए है, स्कैम से बचाती है।*

*अब दिन में सिर्फ 2 बार बजेगी, इमरजेंसी CALL में नहीं।*

📞 *Scam हुआ? Dial 1930*
🌐 http:/cybercrime.gov.in

*Follow - Home Department of Madhya Pradesh*
➡️ *अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा*

"मैं *अब NATO (नाटो) जा रहा हूं, जहां हालात कम से कम हाल ही में ईरान और इज़राइल के बीच जो कुछ* *हुआ, उससे कहीं ज़्यादा शांत और स्थिर होंगे।
मैं यूरोप में अपने अच्छे दोस्तों और अन्य नेताओं से मिलने को लेकर उत्साहित हूं।
उम्मीद करता हूं कि यह दौरा सफल रहेगा!"
*
👉 मतलब ये है:
ट्रंप का कहना है कि ईरान-इज़राइल तनाव ने माहौल को बहुत अस्थिर कर दिया है। अब वे NATO के शिखर सम्मेलन में जा रहे हैं, जहां उन्हें ज़्यादा स्थिर माहौल की उम्मीद है और वे अंतरराष्ट्रीय नेताओं से मिलकर वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं

*आपकी नज़र, आपकी खबर। सच बताना हमारा वादा।**

07/05/2025

सिंदूर का कर्ज है ये, इतनी आसानी से ना उतरेगा,
आगे आगे देख,क़हर तो अभी बरपेगा
माँ का आँचल तार किया था,
मासूम सपनों को मारा था,
छीना था, जो जीने का सहारा था
सिंह का गर्जन भर है ये,
वीरों की पहली हुंकार है ये,
माथे का सिंदूर बहा था जो,
लहू बन नैनों से तेरे बरसेगा ।
"ज्योत "

Address

Seondha

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BFIC network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BFIC network:

Share

Category