24/05/2025
एक रोजा एहतेराम इंसानियत कॉन्फ्रेंस जलसा 27 मई को कान्हीवाड़ा में
मकामी जमीयत अहले हदीस आजाद नगर बावनवाडा, मकामी जमीयत कान्हीवाड़ा की रजामंदी से एक रोज एहतेराम इंसानियत कॉन्फ्रेंस 27 मई को पटेल लॉन कानीवाड़ा में होने जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से मौलाना मोहम्मद जरजिस अंसारी, मौलाना अब्दुल अजीम उमरी मदनी साहब का आना होगा
जलसे की सरपरस्ती जनाब मुक्तिदार पटेल कान्हीवाड़ा , वसी पटेल नांदी,जनाब अब्दुल अहद आजाद नगर एवं अब्दुल अलीम सिवनी के द्वारा की जा रही है।
कार्यक्रम में ख्वातिनो के लिए पर्दे का इंतजाम कमेटी द्वारा किया गया है कार्यक्रम में कई और मेहमान भी शिरकत करेंगे।
कान्हीवाड़ा से अरशद खान की रिपोर्ट
8989630372