SN news - seoni

SN news - seoni सिवनी जिले की हर छोटी बड़ी खबर देखने का एक मात्र पेज

24/05/2025

एक रोजा एहतेराम इंसानियत कॉन्फ्रेंस जलसा 27 मई को कान्हीवाड़ा में

मकामी जमीयत अहले हदीस आजाद नगर बावनवाडा, मकामी जमीयत कान्हीवाड़ा की रजामंदी से एक रोज एहतेराम इंसानियत कॉन्फ्रेंस 27 मई को पटेल लॉन कानीवाड़ा में होने जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से मौलाना मोहम्मद जरजिस अंसारी, मौलाना अब्दुल अजीम उमरी मदनी साहब का आना होगा
जलसे की सरपरस्ती जनाब मुक्तिदार पटेल कान्हीवाड़ा , वसी पटेल नांदी,जनाब अब्दुल अहद आजाद नगर एवं अब्दुल अलीम सिवनी के द्वारा की जा रही है।
कार्यक्रम में ख्वातिनो के लिए पर्दे का इंतजाम कमेटी द्वारा किया गया है कार्यक्रम में कई और मेहमान भी शिरकत करेंगे।
कान्हीवाड़ा से अरशद खान की रिपोर्ट
8989630372

22/05/2025

केवलारी पुलिस की जनता से अपील

व्हाट्स ऐप के लिए नंबर -
SDO(P) श्री आशीष भराड़े है 9479998004
थाना प्रभारी केवलारी एस. एस. रामटेके 9479998041

17/05/2025

*केवलारी मे तनाव दो युवक की हत्या आक्रोशित भीड़ ने जलाई शराब दुकान*

सिवनी। केवलारी में दो युवकों की सरेआम हत्या कर दिए जाने के विरोध में नागरिकों में खासा आक्रोश व्याप्त है जिसके चलते शनिवार को शुभ है नागरिकों ने केवलारी थाना का जहां घेराव किया वहीं शराब दुकान में आग लगा दी। सड़क पर टायर जलाए गए। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी समेत आसपास के थाना का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। दो युवक की हत्या किए जाने से यहां तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है।

शुक्रवार की रात लगभग 11:30 बजे दो युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। गंभीर रूप से घायलो को केवलारी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत उन्हें जिला चिकित्सालय सिवनी रेफर किया गया। जहां जिला अस्पताल के डॉक्टर ने जांच के उपरांत युवकों को मृत घोषित कर दिया है। शव का पोस्टमार्टम सिवनी में शनिवार को किया जाएगा।
केवलारी में हुई हत्या को लेकर क्षेत्र में जहां सनसनी फैल गई हुई है, वही मृतक युवक परासपानी गांव के बताएं जा रहे हैं। युवकों की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर छा गई है।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार केवलारी के समीप गांव परासपानी निवासी अमन पिता चंद्र कुमार बघेल (20) व रूपक बघेल पिता स्वर्गीय सुरेश बघेल (25) दोनों युवक शुक्रवार को गांव में कृषि कार्य कर केवलारी पहुंचे थे जहां उन्हें खेरमाई मंदिर के पास खिरका मोहल्ला के समीप फोन करके किसी ठाकुर ने बुलाया। जब दोनों युवक वहां पहुंचे तो हत्यारे ने धारदार हथियार से दोनों युवकों की नृसंस हत्या कर दी। युवकों की हत्या के बाद क्षेत्र में आक्रोश प्राप्त है। वहीं परिजनों ने बताया कि केवलारी निवासी एक ठाकुर परिवार के पिता पुत्र समेत अन्य लोगों ने मिलकर अमन और रूपक की जघन्य हत्या कर दी है। फिलहाल केवलारी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

युवकों की हत्या को लेकर क्षेत्र में आक्रोश – केवलारी में दो युवकों की हत्या कर दिए जाने की खबर जैसे ही लोगों में पहुंची केवलारी के नागरिकों, व्यापारियों में यहां की पुलिस व्यवस्था व क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी, बढ़ते अपराधों को लेकर खासा आक्रोश देखा गया। वही सुबह से ही व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान को बंद रखा और केवलारी थाना में सुबह से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। नागरिको ने हत्या करने वाले आरोपियों, हत्यारों को शीघ्र ही पकड़ने व केवलारी में बढ़ रहे अपराध पर निरंकुश लगाने की मांग पुलिस अधिकारियों से की है।

08/05/2025

श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन आज से.....

14/04/2025

Sn news -seoni
की ओर से आप सभी को भारतीय संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

09/11/2024

मजदूर कि बेटी दो महीने से है लापता पुलिस नही कर रही है मदद , मजबूर माता पिता हो रहे है परेशान

03/08/2024

*पुलिस के डर से जुए में भगदड़ एक कीमौत* **कान्हीवाडा एवं बंडोल पुलिस ने मारा था जंगल में चल रहे जुए में रेड* **कान्हीवाडा से अरशद खान की रिपोर्ट*

02/08/2024

नगर कि सड़को पर बैठे आवारा पशुओं दुर्घटना को दे रहे है आमत्रंण.

31/07/2024

खबर का असर
किसान की फसल में ट्रैक्टर चलाने वाले अपराधियों पर हुआ मामला कायम

30/07/2024

दबंगों ने किसान की खड़ी फसल में चला दिए ट्रैक्टर
आ देगांव पुलिस की कार्य प्रणाली में उठ रहे है सवाल

28/07/2024

बस और बोलेरो वाहन कि आमने सामने टक्कर दो कि मौत..

सानी एक्सप्रेस सिवनी खबर जरा हटके
19/05/2024

सानी एक्सप्रेस सिवनी
खबर जरा हटके

Address

Seoni

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SN news - seoni posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SN news - seoni:

Share