13/06/2025
आज दिनांक 13/06/25 को सर्किट हाउस सिवनी में "सिवनी रेल विकास समिति" के सदस्यों ने सांसद महोदया जी से मुलाकात किया और "शिकारा-सिवनी-रामटेक"(नागपुर-सिवनी-जबलपुर) रेल निर्माण की सिवनी वासियों की वर्षों पुरानी मांग आज पुनः उठाया।
सांसद मैडम ने अगला सिवनी दौरा पर इस संबंध में विस्तृत चर्चा और आवश्यक दस्तावेज देने के लिए कहा है।
सोशल मीडिया प्रभारी
"सिवनी रेल विकास समिति"
जिला सिवनी