Seoni Darshan

Seoni Darshan Satyam Suryawanshi

13/06/2025

आज दिनांक 13/06/25 को सर्किट हाउस सिवनी में "सिवनी रेल विकास समिति" के सदस्यों ने सांसद महोदया जी से मुलाकात किया और "शिकारा-सिवनी-रामटेक"(नागपुर-सिवनी-जबलपुर) रेल निर्माण की सिवनी वासियों की वर्षों पुरानी मांग आज पुनः उठाया।
सांसद मैडम ने अगला सिवनी दौरा पर इस संबंध में विस्तृत चर्चा और आवश्यक दस्तावेज देने के लिए कहा है।
सोशल मीडिया प्रभारी
"सिवनी रेल विकास समिति"
जिला सिवनी

अब पेंचवेली एक्सप्रेस "इंदौर से भोपाल-छिंदवाड़ा-सिवनी के रास्ते भोमा-केवलारी-नैनपुर तक जाएगी।सभी क्षेत्रवासियों को बहुत-...
13/06/2025

अब पेंचवेली एक्सप्रेस "इंदौर से भोपाल-छिंदवाड़ा-सिवनी के रास्ते भोमा-केवलारी-नैनपुर तक जाएगी।
सभी क्षेत्रवासियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
इस नई ट्रेन के लिए सभी जनप्रतिनिधि जैसे हमारे पूर्व सांसद, वर्तमान सांसद, सिवनी के रेल संबंधी सभी मुद्दे उठाने वाली #सिवनी_रेल_विकास_समिति ,
और समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गणों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने रेलवे के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को समय-समय पर अपनी मांगे से अवगत कराते रहे एवं भारत सरकार के रेल मंत्रालय के मंत्री
श्री अश्विनी वैष्णव जी का भी बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने हमारे क्षेत्र की मांग को ध्यान में रखते हुए ट्रेन को आगे बढ़ाया।




5 जून 2025 मेरे सभी मित्रों                    को      """विश्व पर्यावरण दिवस"""                    की  बहुत-बहुत बधाई ए...
05/06/2025

5 जून 2025 मेरे सभी मित्रों
को
"""विश्व पर्यावरण दिवस"""
की
बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

22/05/2025

आज पुनर्विकसित #सिवनी_रेलवे_स्टेशन का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा वर्चुअल से किया गया, जिसकी साक्षी सिवनी की जनता बनी।
#सिवनी_रेल_विकास_समिति के समस्त पदाधिकारी भी शामिल हुए।
समिति के सदस्यों के द्वारा नागपुर से सिवनी पहुंचे वरिष्ठ पदाधिकारी ADRM से मिलकर विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा गया।
सिवनी की जनता को नई रेलवे स्टेशन बिल्डिंग के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।





16/05/2025

10 साल पहले बंद हुई सभी #नैरोगेज_ट्रेन के कुछ अवशेष,मोती बाग नागपुर में कबाड़ हालात में खड़े हैं, इनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है, रेल प्रशासन ने कई बार यहां साफ-सफाई कराने के आदेश दिए,परंतु किसी भी तरह से यहां सफाई नहीं हो सकी और यहां जंगल ही जंगल बनते जा रहे हैं!
(छोटी ट्रेन की पटरिया, सिग्नल, रेलवे फाटक, यात्री कोच, गार्ड के कोच, मालगाड़ी की बोगी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर के ऑफिस, पुरानी रेल कॉलोनी).देखिए हमारे इस वीडियो में..





12/05/2025

यह चाचा का जबरदस्त डांस

07/05/2025
05/05/2025

सिवनी में लगभग 1 साल हो गए जब नागपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग में रेल ओवर ब्रिज का प्रारंभिक निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ, तब से लेकर अभी तक कार्य को देखा जाए तो ऐसा लगता है मानो कार्य की गति बहुत ही धीमी और लापरवाही की हदें पार हो गई है, गुजरते आम नागरिक को सड़क में गड्ढा और धूल ही धूल के सिवा कुछ नहीं मिलता‌। इस ब्रिज को बालाघाट की रायसिन & कंपनी बना रही है। जिला प्रशासन एवं कलेक्टर महोदया मैडम से निवेदन है की इस कंपनी के इंजीनियर और ठेकेदार को आदेश करें की कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें और सड़क में जो गड्ढे हुए हैं एवं जो धूल उड़ती है वहां पर रोज पानी से सिंचाई की जाए ताकि आने जाने वाले राहगीरों व बड़े वाहन बिना हिचकोले खाए आ जा सके।



https://youtu.be/A1JGFGpBV8Y?si=4_z7FlNCAJmZq24i("Seoni Darshan" YouTube Channel)
04/05/2025

https://youtu.be/A1JGFGpBV8Y?si=4_z7FlNCAJmZq24i
("Seoni Darshan" YouTube Channel)

सिवनी नागपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर पिछले 1 साल से रेल ओवर ब्रिज का कार्य चल रहा है, परंतु ठेकेदार इंजीनियर की लापरवा...

27/04/2025

Seoni-Nagpur Road NH-44 Me Accident

मेरे सभी मित्रों को  #हनुमान_जयंती_पर्व की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। """"जय-जय श्री राम""""
12/04/2025

मेरे सभी मित्रों को #हनुमान_जयंती_पर्व की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
""""जय-जय श्री राम""""

Address

Barghat Naka
Seoni
480661

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Seoni Darshan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Seoni Darshan:

Share