Seoni Darshan

Seoni Darshan Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Seoni Darshan, Barghat Naka, Seoni.

MP Business Group (Bhopal MP)
आप सभी का "MP बिजनेस ग्रुप" में स्वागत है, हम #होम_लोन, #मॉर्टगेज_लोन, #कार_लोन, #ट्रैक्टर_लोन, , #डंफर सभी तरह के लोन #फाइनेंस करते हैं। यदि आपके लोन अन्य बैंक में चल रहे हो तो भी हम लोन BT कर घर बैठे ही "टॉप-अप" करते हैं।

27/08/2025

हमारे सभी मित्रों को #श्री_गणेश_चतुर्थी_पर्व की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

23/08/2025

ब्रेकिंग:
सिवनी-छिंदवाड़ा-सावनेर होगा फोर लेन
लखनादौन रायपुर का जल्द होगा काम शुरू
*जबलपुर में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की घोषणा*
6 माह में शुरू होगा काम
2500 करोड़ का प्रोजेक्ट
विस्तृत खबर जल्द

21/08/2025

हवा महल भारतीय राज्य राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक राजसी-महल है। इसे सन 1799 में राजस्थान जयपुर बड़ी चौपड़ पर मेट्रो स्टेशन के पास महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था और इसे किसी 'राजमुकुट' की तरह वास्तुकार लाल चंद उस्ताद द्वारा डिजाइन किया गया था। इसकी अद्वितीय पाँच-मंजिला इमारत जो ऊपर से तो केवल डेढ़ फुट चौड़ी है, बाहर से देखने पर मधुमक्खी के छत्ते के समान दिखाई देती है, जिसमें 953 बेहद खूबसूरत और आकर्षक छोटी-छोटी जालीदार खिड़कियाँ हैं, जिन्हें झरोखा कहते हैं। इन खिडकियों को जालीदार बनाने के पीछे मूल भावना यह थी कि बिना किसी की निगाह पड़े "पर्दा प्रथा" का सख्ती से पालन करतीं राजघराने की महिलायें इन खिडकियों से महल के नीचे सडकों के समारोह व गलियारों में होने वाली रोजमर्रा की जिंदगी की गतिविधियों का अवलोकन कर सकें। इसके अतिरिक्त, "वेंचुरी प्रभाव" के कारण इन जटिल संरचना वाले जालीदार झरोखों से सदा ठण्डी हवा, महल के भीतर आती रहती है, जिसके कारण तेज गर्मी में भी महल सदा वातानुकूलित सा ही रहता है।

15/08/2025

15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर #खाटू_श्याम_जी_बाबा के घर बैठे संपूर्ण दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करे।




15/08/2025
28/07/2025

नगझर से मंडला पुराना बाईपास रोड पर स्थित #बिठली_रेलवे _क्रॉसिंग को 2 दिन के लिए बंद कर दिया है, रेलवे के द्वारा नाला निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके चलते रेलवे को 2 दिन के लिए फाटक बंद करने का निर्णय लेना पड़ा।
पिछले साल 2024 में 72 घंटे के लगातार बारिश के चलते यही क्रॉसिंग पानी-पानी हो गई थी जिसका वीडियो संपूर्ण देश में वायरल हो गया था, तभी रेलवे प्रशासन हरकत में आया और संपूर्ण क्षेत्र की जांच कर नालों को चोड़ीकरण करने का कार्य करने का फैसला किया गया, ताकि आने वाले समय में जल भराव की स्थिति ना बने।
देखिए हमारे इस वीडियो में

...सिवनी जिले की पुरानी मांग हुई पूरी..."सिवनी रेल विकास समिति" व "भारतीय जनता पार्टी" के समस्त पदाधिकारी गण एवं कार्यकर...
14/07/2025

...सिवनी जिले की पुरानी मांग हुई पूरी...
"सिवनी रेल विकास समिति" व "भारतीय जनता पार्टी" के समस्त पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा नैनपुर से इंदौर जाने के लिए पहली बार सिवनी पहुंची #पैचवेली_एक्सप्रेस में पहुंचे मंडला सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी एवं बालाघाट/सिवनी सांसद श्रीमती भारती पारधी जी के साथ, ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया।
भारत माता की जय





*बहुप्रतीक्षित मांग पेंचवेली एक्सप्रेस एवं सिवनी से बैतूल ट्रेन का नवीन टाइम टेबल जारी।**जुलाई 14 को होगा उद्घाटन, 15 से...
04/07/2025

*बहुप्रतीक्षित मांग पेंचवेली एक्सप्रेस एवं सिवनी से बैतूल ट्रेन का नवीन टाइम टेबल जारी।*
*जुलाई 14 को होगा उद्घाटन, 15 से नैनपुर से शुरू हो जाएगी पेंचवेली एक्सप्रेस।*

DRM नागपुर से "सिवनी रेल विकास समिति" की मुलाकात!
01/07/2025

DRM नागपुर से "सिवनी रेल विकास समिति" की मुलाकात!

22/05/2025

आज पुनर्विकसित #सिवनी_रेलवे_स्टेशन का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा वर्चुअल से किया गया, जिसकी साक्षी सिवनी की जनता बनी।
#सिवनी_रेल_विकास_समिति के समस्त पदाधिकारी भी शामिल हुए।
समिति के सदस्यों के द्वारा नागपुर से सिवनी पहुंचे वरिष्ठ पदाधिकारी ADRM से मिलकर विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा गया।
सिवनी की जनता को नई रेलवे स्टेशन बिल्डिंग के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।





16/05/2025

10 साल पहले बंद हुई सभी #नैरोगेज_ट्रेन के कुछ अवशेष,मोती बाग नागपुर में कबाड़ हालात में खड़े हैं, इनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है, रेल प्रशासन ने कई बार यहां साफ-सफाई कराने के आदेश दिए,परंतु किसी भी तरह से यहां सफाई नहीं हो सकी और यहां जंगल ही जंगल बनते जा रहे हैं!
(छोटी ट्रेन की पटरिया, सिग्नल, रेलवे फाटक, यात्री कोच, गार्ड के कोच, मालगाड़ी की बोगी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर के ऑफिस, पुरानी रेल कॉलोनी).देखिए हमारे इस वीडियो में..





12/05/2025

यह चाचा का जबरदस्त डांस

Address

Barghat Naka
Seoni
480661

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Seoni Darshan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Seoni Darshan:

Share