Lalit Official

Lalit  Official छोटी से जिंदगी के भी अजीब फसाने है। यहां तीर भी चलाने है और परिंदे भी बचाने है।।

11/04/2024

197 के लक्ष्य का बचाव करते हुए डेथ ओवर में ट्रेंड बोल्ट को गेंदबाजी ना देने की वजह से राजस्थान रॉयल्स पर फिक्सिंग का आरोप लगाया जा रहा है। GT के खिलाफ टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए RR की ओर से रियान पराग ने 48 गेंद पर 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 76 रन बनाए। संजू सैमसन 38 गेंद पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद रहे। RR 20 ओबर में 196/3 तक पहुंच गई। गुजरात टाइटंस के खिलाफ पावरप्ले में गेंदबाजी करते हुए ट्रेंट बोल्ट ने 2 ओवर में सिर्फ 8 रन खर्च किए थे। RR को अंतिम ओवर में जीत के लिए 24 गेंद पर 59 रन की दरकार थी।

आर. अश्विन ने 17वें ओवर में 17 रन खर्च कर दिए। कुलदीप सेन के 18 में ओवर में 7 रन आए। अब 12 पर 29 बचे थे, कुलदीप सेन ने 19वें ओवर में 20 रन लुटा दिए। अंतिम ओवर में जीत के लिए 6 गेंद पर 20 रन की दरकार थी। 20वें ओवर की अंतिम शॉर्ट बॉल पर बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में चौका जड़कर गुजरात टाइटंस को जीत दिला दी। ट्रेंट बोल्ट से पूरी पावर पारी में सिर्फ 2 ओवर करवाना और उन्हें डेथ ओवरों में गेंदबाजी ना देना, राजस्थान के हार की प्रमुख वजह बताई जा रही है l फिक्सिंग के आरोप पर अपनी राय रखें। क्या आपको लगता है कि राजस्थान के कप्तान ने ट्रेंट बोल्ट को स्लॉग ओवर्स में गेंदबाजी ना देकर बड़ी गलती कर दी?

04/04/2024

योद्धा की तरह अंतिम तक लड़े ऋषभ पंत, जहां ठोका वेंकटेश के 1 ओवर में तूफ़ानी 28 रन , 2 छक्के और 4 चौके बना डाला इस आईपीएल 2024 का सबसे महंगा ओवर । ऋषभ पंत का क्या कहना , आईपीएल 2024 का लगाया लगातार दूसरा अर्धशतक , ऋषभ के इस पारी को Dil से सलाम ! केकेआर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और महज 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 277 रन बनाए थे l वही इस टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली केपिटल की टीम 17.2 ओवर में महज 166 के स्कोर पर ही आल आउट हो गई l केकेआर ने इस सीजन अपने जीत के रथ को जारी रखा और इस सीजन की लगातार तीसरा मैच अपने नाम किया । वही केकेआर के शुरुआत अच्छी रही ओपनर सुनील नरेन ने 39बाल पर 7 चौके और साथ छक्कों की मदद से 85 रन बनाए और रघुवंशी ने 27बाल पर 3 छक्कों और 5 चोके की मदद से 54 रन और आंद्रे रसल ने 19 बाल में 3 छक्कों और 4 चोके की मदद से 41रन और फिनिसर रिंकू सिंह ने 8 बालो में 3 छक्कों और 1 चोके की मदद से 26 रन बनाए। वही स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली केपिटल की शुरुआत सही नही रही रिसबपंत और स्टब्स ने 32 बाल में 4 चोके और 4 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए और ऋषबपंत ने 25 बालो में 5 चोके 4 सिक्स की मदद से 55 रन की झुझारू पारी खेली।17.2 ओवर में दिल्ली की टीम ऑल आउट हो गई और केकेआर ने यह मुकाबला 106 रन के बड़े अंतराल से अपने नाम किया । आप बताए क्या ऋषभपंत की ये पारी कैसी लगी।

29/03/2024

मुंबई इंडियंस में 2 गुट बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ हैं। जबकि ईशान किशन और टिम डेविड जैसे खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के गुट में शामिल हैं। दैनिक जागरण के संवाददाता अभिषेक त्रिपाठी ने इस बात का खुलासा किया है। जिस वक्त सनराइजर्स के बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की बुरी तरह धुनाई कर रहे थे, उस वक्त हार्दिक पांड्या मैदान में खड़े होकर हंसते-मुस्कुराते नजर आ रहे थे। जब SRH ने पहली पारी में 277/3 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, तब इनिंग्स ब्रेक में हार्दिक पांड्या मैदान में खड़े होकर पीछे की तरफ गिरने का एक्शन करते हुए नजर आ रहे थे। SRH ने IPL इतिहास में पहले 10 ओवर में सर्वाधिक 148 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम कर दिया, लेकिन हार्दिक पांड्या ने जसप्रीत बुमराह को दूसरा ओवर नहीं दिया।

हार्दिक ने बुमराह को दोबारा गेंद तब थमाई, जब सनराइजर्स की पारी का 13वां ओवर चल रहा था। अब तक मुकाबला पूरी तरह SRH की गिरफ्त में जा चुका था। इतना ही नहीं, मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कह दिया कि हमारे गेंदबाज अच्छे थे। थोड़ी-बहुत गलती हुई है, जो आगे ठीक कर ली जाएगी। रोहित धोनी और द्रविड़ जैसे कप्तानों में जो संवेदनशीलता नजर आती थी, वह हार्दिक पांड्या की कप्तानी से साफ गायब है। हार्दिक चीजों को हल्के में लेते हैं, जिस वजह से कप्तानी के दौरान उनके अक्सर फैसले गलत हो जाते हैं। बुरी तरह मैच हारने के बाद भी उनके चेहरे पर दुख का कोई भाव नजर नहीं आया। रोहित शर्मा ने सनराइजर्स की धुआंधार बल्लेबाजी के बीच में एक बार भी हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह से सलाह नहीं ली। 278 के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब लग रहा था कि MI जीत सकती है, तब हार्दिक पांड्या और टिम डेविड ने मिलकर 19 गेंद तक कोई बाउंड्री नहीं लगाई।

मुंबई की तरफ से सबसे खराब स्ट्राइक रेट हार्दिक पांड्या का रहा, जिन्होंने 20 गेंद पर 120 की स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 24 रन बनाए। इससे पहले गेंदबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने पारी के चौथे ओवर में सिर्फ 5 रन खर्च किए थे। हार्दिक पांड्या ने बुमराह को रोक लिया और गेराल्ड कूट्जी से लगातार गेंदबाजी करवाते रहे। इसने ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को सेट होने का मौका दिया। अहमदाबाद के बाद हैदराबाद के दर्शकों ने भी गोल्ड डिगर, गोल्ड डिगर बोलकर हार्दिक पांड्या की जमकर हूटिंग की। रोहित शर्मा के मैदान पर आते ही रोहित के नारों से स्टेडियम गूंज उठा। गुजरात के खिलाफ खुद गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले हार्दिक ने हैदराबाद के खिलाफ 17 साल के क्वेना मफाका को पहले ओवर दे दिया, जो मुंबई को भारी पड़ा। हार्दिक खुद दूसरा ओवर करने आ गए। मफाका ने 4 ओवर में बगैर कोई विकेट चटकाए 66 रन लुटाए। क्या आपको भी लगता है कि आपसी गुटबाजी मुंबई इंडियंस पर भारी पड़ रही है? हार्दिक पांड्या की कप्तानी को आप कैसे देखते हैं?

Address

Seoni

Telephone

+917389726376

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lalit Official posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lalit Official:

Share