Jharkhandi Johar

Jharkhandi Johar झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा कोल्हान टीम JLKM/JBKSS

मेहनत इतनी खामोशी से करो
की सफलता एक दिन शोर मचा दे

Bhalukpahadi me rail teka ke bare sabse baat krte huye
17/09/2025

Bhalukpahadi me rail teka ke bare sabse baat krte huye

17/09/2025

रेल टेका को कोई नहीं रोक पायेगा

11/09/2025
Rail teka
11/09/2025

Rail teka

04/09/2025

कहां का रेलवे स्टेशन है बताओ

04/09/2025

Gamhariya

04/09/2025
04/09/2025

करम अखाड़ा

04/09/2025

RENGUDIH में करम परब मनाया गया

*जेएलकेएम लगातार दो दिन पटमदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर आज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मिले।*पटमदा सामुदाय...
04/09/2025

*जेएलकेएम लगातार दो दिन पटमदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर आज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मिले।*
पटमदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म प्रमाण पत्र नियमानुसार सही समय पर निर्गत नहीं होते हैं, उक्त कार्य के जिम्मेदार कर्मचारी का अस्पताल में नियमित ड्यूटी में नहीं आने के कारण इस तरह की समस्याएं आ रही है। इस विषय को लेकर जेएलकेएम लगातार दो दिन पटमदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया,कल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अस्पताल में मौजूद नहीं थे तो आज फिर अस्पताल का दौरा किया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मिलें और उन्हें ज्ञापन सौंपकर अस्पताल में उत्पन्न समस्याओं को अवगत कराया एवं जल्द ही समाधान करने की मांग की, जल्द समाधान नहीं होने पर जेएलकेएम आंदोलन करने पर मजबूर होगा।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के सामने जेएलकेएम द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा हुआ, जिनमें प्रमुख हैं -
(1) जन्म प्रमाण पत्र नियमानुसार सही समय पर निर्गत किया जाना चाहिए।
(2) अस्पताल परिसर में साफ सफाई हमेशा रहें।
(3) अस्पताल में बिजली बहाल 24 घंटे रहे ।
(4) अस्पताल के अंदर बाइक पार्किंग कर रहे अस्पताल कर्मचारियों को बाहर में बाइक पार्किंग स्थल पर बाइक पार्किंग करने का मांग किया गया।
(5) अस्पताल में ड्यूटी के दौरान नियमानुसार अस्पताल कर्मचारी अपना ड्रेस कोड में रहें, ड्रेस कोड में नहीं रहने से जनता को समझने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
(6) अस्पताल में अल्ट्रासाउंड का व्यवस्था नहीं है इसकी व्यवस्था किया जाएं ताकि लोगों को जमशेदपुर जाना ना पड़े।
(7) अस्पताल में Xray की व्यवस्था नहीं है इसकी व्यवस्था भी किया जाएं ताकि जमशेदपुर जाना ना पड़े।
प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि हम नए-नए पद पर आसीन हुए हैं आप लोग मुझे थोड़ा समय दीजिए हम सभी पर ध्यान देकर, इन सारी चीजों पर सुधार करेंगे और जनता को दिक्कत का सामना करना नहीं पड़ेगा।

Address

Jamshedpur
Seraikella
833220

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhandi Johar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jharkhandi Johar:

Share