AmgNews

AmgNews खबरों वो जिसमें सच्चाई हो
(1)

हमारा उद्देश्य समाज के हित संबंधी पक्षों को जोड़ना एवं आपसी-सूचना में तार्किक वृद्धि करना है। हम पत्रकारिता में उत्कृष्टता की आकांक्षा को साथ लेकर चलते हैं।
हमारा उद्देश्य सिर्फ राजनीतिक एवं चटपटी सूचना देना ही नही, बल्कि समाज के समक्ष खबरों को इस ढंग से रखना है कि उनका वैज्ञानिकवाद में रुझान बढे। हम समाज को ऐसी सूचना देना चाहते है, कि वह उन पर गंभीरता से विचार करें, सिर्फ अपडेट रहने के लिए नहीं।

हमारा प्रयास है कि सरल किन्त गम्भीर शब्दों में जनता के हित के लिए जनता की खबरों को जनता के बीच पहुँचना। हमारा विश्वास, साहित्य, संगीत, संस्कृति, विज्ञान, स्वास्थ्य आदि में रचनात्मक माहौल तैयार करने की है।

18/07/2025
पिछले 15 सालों से बिना भेदभाव बिना जात पात देखे निस्वार्थ भाव से असहाय और जरूरतमंदों की सेवा कर रही  ारायण_सेवा_समिति_रज...
18/07/2025

पिछले 15 सालों से बिना भेदभाव बिना जात पात देखे निस्वार्थ भाव से असहाय और जरूरतमंदों की सेवा कर रही ारायण_सेवा_समिति_रजिo शाहाबाद मारकण्डा की कार्यकारिणी में हुआ कुछ बदलाव
#पंकज_मित्तल प्रोजेक्ट चेयरमैन और #अभिषेक_छाबड़ा बने उपप्रधान
समिति के संस्थापक अध्यक्ष मुनीश भाटिया द्वारा कार्यकारिणी में कुछ बदलाव किए गए । उन्होंने बताया कि समिति के सेवा प्रकल्पों के बढ़ते यह बदलाव किया गया । समिति के सभी सदस्य अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभा रहे है । दोबारा से घोषित कार्यकारिणी इस प्रकार है हरीश विरमानी कोषाध्यक्ष, विनोद अरोड़ा सचिव, सतपाल भाटिया और पंकज मित्तल प्रोजेक्ट चेयरमैन, ‍अभिषेक छाबड़ा उपप्रधान, करनैल सिंह मैनेजर (जगदीश सुनेजा, सुशील ठकराल, विनोद शर्मा, बिट्टू बत्रा संरक्षक), राकेश मुल्तानी, प्रिंस आनंद, अमित कालरा कार्यकारिणी सदस्य रहेंगे

स्वर्ग की दूसरी पौड़ी शिव मंदिर पौड़ीवाला पौराणिक कथासिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन से मात्र छः किलोमीटर की दूरी पर राष्ट्री...
14/07/2025

स्वर्ग की दूसरी पौड़ी शिव मंदिर पौड़ीवाला पौराणिक कथा

सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन से मात्र छः किलोमीटर की दूरी पर राष्ट्रीय उच्च मार्ग-7 के साथ लगते पौड़ीवाला में स्थित पौराणिक शिवालय देश के प्राचीन मुख्यालयों में से एक है। जिसका इतिहास लंकाधिपति रावण से जुड़ा है। शिवरात्रि के पावन उपलक्ष्य पर इस शिवालय में स्थित शिवलिंग के दर्शन के दर्शन मात्र से अश्वमेध यज्ञ के समान फल मिलता है, ऐसी लोगों में मान्यता है। इसके अतिरिक्त श्रावण तथा माघ मास में भी इस शिवलिंग के दर्शन और जलाभिषेक करने का विशेष महात्व होता है। हर वर्ष हजारों की तादाद में नाहन क्षेत्र के साथ, साथ लगते हरियाणा से भी श्रद्धालु यहां आकर शिवधाम में पूजा अर्चना करके पुण्य कमाते हैं।

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन...! देवभूमि हिमाचल के इस भूभाग में। शिव और शक्ति साक्षात वास करते हैं। प्राीचन शहर नाहन में कई शिवालय हैं। जिनमें रानीताल और कुमहार गली स्थित शिवालय प्रमुख हैं। इसी प्रकार नाहन के समीप पौड़ीवाला में। प्राचीन शिवालय विद्यमान है। जिसे स्वर्ग की दूसरी पौड़ी के नाम से जाना जाता है। इस शिवालय के बारे में कई प्रकार की मान्यताएं प्रचलित हैं।लंकापति रावण-प्रथम मान्यता...! प्राचीन शिव मंदिर पौड़ीवाला। इस शिव मंदिर का इतिहास लंकापति रावण से जोड़ा जाता है। कहा जाता है कि रावण ने अरमता प्राप्त करने के लिए घोर तपस्या की थी। तपस्या से प्रसन्न होकर भोलेनाथ ने उन्हें वरदान दिया - ‘‘यदि रावण एक दिन में पंाच पौडि़या तैयार कर देगा। तो उसे अमरता प्राप्त हो जाएगी।’’रावण ने पहली पौड़ी हरिद्वार में ‘हरकी पौड़ी’, दूसरी पौड़ी ‘पौड़ीवाला’ नाहन में, तीसरी पौड़ी ‘चुड़ेश्वर महादेव’, चौथी पौड़ी ‘किन्नर कैलाश’ में बनाई। इसके पश्चात रावण को नींद आ गई। जब वह जागा तो अगली सुबह हो गयी थी। इस प्रकार रावण अमरता से वंचित रह गया। मर्कंड ऋषि-दूसरी मान्यता...! पौराणिक गाथा के अनुसार। भगवान विष्णु की तपस्या करने के फलस्परूप। मर्कंड ऋषि को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। किन्तु उसे मात्र 12 वर्ष का जीवन काल का वरदान दिया गया। अल्प आयु के कारण ऋषिपुत्र व्यथित हो उठे। ऋषि पुत्र मर्कंड ने अरमता प्राप्त करने के लिए भगवान शिव की निरंतर घोर तपस्या की। उन्होंने महामृत्युंजय का जाप किया। 12 वर्ष आयु पुरा करने पर जब यमराज उन्हें लेने आए। उन्हांेने बोहलियों स्थित शिवलिंग को बाहों में भर लिया। तभी भगवान शिव वहां प्रकट हुए। मारकंडेय को अरमता प्राप्त हुई। मारकंडे नदी का उदगम स्थल भी यही है।

आमजन व कांवड़ियों की सुरक्षा व यातायात के सुचारू प्रबंधन हेतु उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान ...
14/07/2025

आमजन व कांवड़ियों की सुरक्षा व यातायात के सुचारू प्रबंधन हेतु उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान तथा चण्डीगढ़ राज्यों के साथ अंतरराज्यीय मीटिंग आयोजित की गई जिसमें कांवड व DJ के लिये मानक तय किये गये कांवड़ की अधिकतम ऊँचाई 10 फ़ीट और चौड़ाई 12 फ़ीट होगी।

ताकि दुर्घटनाओं व जाम की स्थिति से बचा जा सके।

उत्तराखण्ड सरकार द्वारा DJ पर किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

हरिद्वार में सभी शिव भक्तों का स्वागत है।

Uttarakhand Police Uttarakhand Traffic Police -Traffic Directorate Garhwal Range Uttarakhand Police Haridwar Police Haridwar Traffic Police UP Police

कांवड़ यात्रा - आस्था, भक्ति और आत्म-शुद्धि का वह मार्ग, जहाँ हर कदम पर "हर-हर महादेव" की गूँज सुनाई देती है। सावन के पव...
13/07/2025

कांवड़ यात्रा - आस्था, भक्ति और आत्म-शुद्धि का वह मार्ग, जहाँ हर कदम पर "हर-हर महादेव" की गूँज सुनाई देती है। सावन के पवित्र महीने में लाखों कांवड़िये गंगाजल लेकर शिवधाम की ओर प्रस्थान करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कांवड़ यात्रा कई प्रकार की होती है?

🚩 कुछ प्रमुख प्रकार:
🔸 साधारण कांवड़: धीरे-धीरे चलकर शिवधाम पहुँचना।
🔸 चलती कांवड़ (दूधिया कांवड़): बिना रुके दौड़ते हुए जल चढ़ाना।
🔸 डाक कांवड़: बहुत तेज़ गति से, कम समय में यात्रा पूरी करना।
🔸 बाइक/वाहन कांवड़: आधुनिक साधनों से यात्रा, लेकिन वही भक्ति भावना।
🔸 महिला कांवड़: अब महिलाएँ भी पूरे उत्साह और भक्ति के साथ इस यात्रा में भाग ले रही हैं।

यह यात्रा उत्तर भारत के हरिद्वार, गंगोत्री, गढ़मुक्तेश्वर, वाराणसी, देवघर जैसे पवित्र तीर्थस्थलों से शुरू होकर विभिन्न शिवधामों तक जाती है।

🙏 सावन का महीना संयम, भक्ति और सेवा का है। आइए इस में हम भी भगवान शिव की भक्ति में लीन हो जाएं

💬अपना अनुभव हमारे साथ साझा करें!

#हरहरमहादेव🙏🌿🕉️ #महादेव #सावन
#हरिद्वार #उत्तराखंड #ऋषिकेश #देहरादून #केदारनाथ #उत्तराखंड #भारत #पहाड़ी #महादेव #नैनीताल #अल्मोड़ा #पिथौरागढ़ #उत्तराखंडस्वर्ग
#गंगा

रुड़की में कार में तोड़फोड़ और हंगामा करने पर जानलेवा हमले की धाराओं में कथित कांवडियों पर मुकदमा दर्ज...      पुलिस ने ...
12/07/2025

रुड़की में कार में तोड़फोड़ और हंगामा करने पर जानलेवा हमले की धाराओं में कथित कांवडियों पर मुकदमा दर्ज...
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जिसमें धारा 307 (जान से मारने का प्रयास) भी शामिल है। कांवड़ यात्रा की आड़ में उपद्रव फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा...

महान बॉक्सर रहे कैप्टन हवासिंह श्योराण की पौत्री नुपुर श्योराण ने कजाकिस्तान में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में गोल्ड मेड...
11/07/2025

महान बॉक्सर रहे कैप्टन हवासिंह श्योराण की पौत्री नुपुर श्योराण ने कजाकिस्तान में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया और अपने परिवार की विरासत को चमकाया। गृहजिले भिवानी पहुंचने पर नुपुर का जोरदार स्वागत किया गया।

11/07/2025

नर नारायण सेवा समिति द्वारा जरूरतमंद परिवारों के पढ़ाई के लिए गोद लिए बच्चों में से प्रतीक्ष ने जीते तीन मेडल
समिति और परिवार के लिए बहुत गर्व की बात - मुनीश भाटिया, संस्थापक अध्यक्ष,
नर नारायण सेवा समिति रजिo शाहाबाद मारकण्डा

Address

Shahabad Markanda

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AmgNews posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AmgNews:

Share