Kurukshetra FOCUS

Kurukshetra FOCUS सबसे तेज वेब न्यूज़

11/06/2025

🔴 सावधान! यह कोई दिवाली नहीं — यह बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही है! ⚡

शाहाबाद की गोपी विहार कॉलोनी में देर रात एक बिजली के खंभे से दिवाली के पटाखों जैसी चिंगारियां निकलती नज़र आईं।
स्थानीय निवासियों में डर और चिंता का माहौल है।

📍स्थान: गोपी विहार कॉलोनी, शाहाबाद
📅 समय: (11 जून मंगलवार 10:45PM)

बिजली विभाग को अविलंब संज्ञान लेना चाहिए।
👇 वीडियो देखें और शेयर करें ताकि जिम्मेदार विभाग तक यह बात पहुंचे।

#बिजली_लापरवाही #गोपिविहार

शहर की सभी धार्मिक और समाजसेवी संस्थाओं की एकजुट आवाज!माननीय नवीन जिंदल जी से शाहाबाद मारकण्डा में दिल्ली और चंडीगढ़ जान...
23/05/2025

शहर की सभी धार्मिक और समाजसेवी संस्थाओं की एकजुट आवाज!
माननीय नवीन जिंदल जी से शाहाबाद मारकण्डा में दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाली गाड़ियों का ठहराव सुनिश्चित कराने की मांग।
ारायण_सेवा_समिति_रजिo के संस्थापक अध्यक्ष मुनीश भाटिया जी के नेतृत्व में सांसद महोदय को सौंपा गया ज्ञापन।
समाजहित में उठाया गया यह कदम सराहनीय है!

#शाहाबाद_की_आवाज #रेल_ठहराव_की_मांग

18/05/2025

जय हिन्द!

आप सादर आमंत्रित हैं

"ऑपरेशन सिंदूर" की ऐतिहासिक सफलता पर
भारतीय सैनिकों के अद्वितीय साहस और बलिदान को नमन करते हुए
"भव्य तिरंगा यात्रा" का आयोजन किया जा रहा है।

तिथि: सोमवार, 19 मई 2025
समय: प्रातः 9:00 बजे
स्थान: पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, शाहाबाद मारकण्डा

हमारा कर्तव्य है, वीरों के सम्मान में एकजुट होना।
तिरंगे की शान में कदम से कदम मिलाकर चलें।
आपकी उपस्थिति हमारे लिए गौरव की बात होगी।

सुभाष कलसाना,
शाहाबाद मारकण्डा

17/05/2025
❤️✨ प्रेम और विश्वास के 35 वर्ष ✨❤️वरिष्ठ पत्रकार जसबीर सिंह दुग्गल जी एवं गुरमीत कौर दुग्गल जी को विवाह की 35वीं वर्षगा...
01/04/2025

❤️✨ प्रेम और विश्वास के 35 वर्ष ✨❤️

वरिष्ठ पत्रकार जसबीर सिंह दुग्गल जी एवं गुरमीत कौर दुग्गल जी को विवाह की 35वीं वर्षगांठ पर Kurukshetra Focus टीम की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ!

आपका यह सुंदर सफर आगे भी प्यार, आदर और खुशियों से भरा रहे। जीवन के हर मोड़ पर आपका साथ और भी गहरा हो, आपका रिश्ता और भी मजबूत हो।

आपकी जोड़ी सलामत रहे, सुख-समृद्धि से आपका जीवन महकता रहे!

💐 शुभकामनाओं सहित –
Kurukshetra Focus टीम

21/02/2025

गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब जी के द्वार 25 मई से संगत के लिए खुलेंगे

उत्तराखंड के चमोली जिले में उच्च गढ़वाल हिमालय क्षेत्र में स्तिथ प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब के कपाट तस वर्ष 2025 हेतु संगत के लिए 25 मई को खुलेंगे। जानकारी देते हुए गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब प्रबंधन ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिंद्रा ने बताया कि यात्रा के लिए पहले जत्थे की रवानगी 22 मई को ऋषिकेश लक्ष्मण झूला मार्ग पर स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब परिसर से होगी और इस धार्मिक आयोजन की शोभा बढ़ाने हेतु गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा धार्मिक व अन्य सभी वर्गों से जुड़े महानुभावों को भी 22 मई को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि यात्रा समन्धित यह निर्णय उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतुरी के साथ बैठक करके लिए गया है। उन्होंने बताया कि 22 मई को यात्रा की आरम्भता पंज प्यारों की अगुवाई में धार्मिक शख्सियतों व संगत के साथ मिल कर की जाएगी। इस यात्रा की समाप्ति 10 अक्टूबर को होगी, जिससे श्रद्धालुओं को लगभग पांच महीनों का समय मिलेगा ताकि वे पवित्र तीर्थ स्थल का दर्शन कर सकें। बिंद्रा ने बताया कि उत्तराखंड के चमोली जिले में 15,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित श्री हेमकुण्ट साहिब जी की यात्रा हेतु प्रतिवर्ष बर्फ हटाने की सेवा भारतीय सेना के जवान करते हैं। इस वर्ष भी यात्रा से पहले अप्रेल में भारतीय सेना के जवान इस सेवा को शरू करेंगे। यह स्थान दुनिया भर में सिख समुदाय के लिए सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है। माना जाता है कि यह वह स्थान है जहां सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह ने ध्यान लगाया था और आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त किया था। श्री हेमकुण्ट साहिब की पावन यात्रा एवं गुरु महाराज के सम्मुख नतमस्तक होने के लिए प्रतिवर्ष देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। संगत की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए गुरुद्वारा ट्रस्ट के मुख्य पड़ावों में विश्राम हेतु कमरों व हॉल इत्यादि का भी निर्माण किया गया है। इसके अलावा श्रद्धालुओं की अन्य सुख-सुविधाओं जैसे लंगर पानी, डॉक्टरी सहायता आदि का भी विशेष ध्यान रखते हुए ट्रस्ट द्वारा यात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बिंद्रा ने यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से ट्रस्ट के माध्यम से अपील की है कि झूठी अफवाहों में न आए, ट्रस्ट गुरुद्वारा से सम्पर्क करके यात्रा संबंधी जानकारी प्राप्त करें। उत्तराखंड सरकार और ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है।

08/01/2025

*👉बिना DJ-शराब के शादी करने पर अब मिलेंगे 21,000 रुपए*

बठिंडा (के.एफ.न्यूज)। पंजाब के बठिंडा में बल्लो गांव की ग्राम पंचायत ने अच्छा उपराला शुरू किया है। पंचायत ने कहा है कि जो शादी समारोह में शराब नहीं परोसेगा और डीजे नहीं बजाएगा उसे 21हजार रुपए नकद प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बल्लो गांव की सरपंच अमरजीत कौर ने कहा कि यह फैसला ग्रामीणों को शादी समारोहों में फिजूलखर्ची न करने और शराब के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि गांवों में शराब परोसी जाने वाली और डीजे द्वारा तेज आवाज में संगीत बजाए जाने वाले समारोहों में झगड़े होते हैं। इसके अलावा तेज आवाज में संगीत बजने से छात्रों की पढ़ाई भी बाधित होती है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को शादी समारोहों में फिजूलखर्ची न करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं।’ गांव की सरपंच ने कहा कि पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित किया है जिसके तहत अगर कोई परिवार शादी समारोहों में शराब नहीं परोसता और डीजे नहीं बजाता तो उसे 21 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही कौर ने आगे कहा कि पंचायत ने सरकार से गांव में एक स्टेडियम बनाने की मांग की है ताकि युवाओं को खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

26/12/2024

केंद्र सरकार ने 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। साथ ही कल के सभी कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए हैं। डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

ट्राली ने मारी आटो को टक्कर, हादसे में मां-बेटे की मौतशाहाबाद मारकंडा :लाडवा रोड पर शुगरमिल के पास सोमवार देर शाम बड़ा हा...
09/12/2024

ट्राली ने मारी आटो को टक्कर, हादसे में मां-बेटे की मौत
शाहाबाद मारकंडा :
लाडवा रोड पर शुगरमिल के पास सोमवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया है। यहां गन्ने से भरी ट्राली ने एक आटो को टक्कर मार दी, जिसमें गांव दयाल नगर निवासी मां-बेटे की मौत हो गई है, जबकि अन्य घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को शाहाबाद के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। अब पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में भिजवाएंगी, जहां मंगलवार सुबह दोनों का पोस्टमार्टम होगा। जानकारी के मुताबिक गांव दयाल नगर निवासी किरण देवी (42) अपने पुत्र अंकित कुमार (19) के साथ अपने पैतृक गांव यारी में रिश्तेदारों के पास गई थी। वह आटो में सवार होकर अन्य सवारियों के साथ वापस गांव दयाल नगर आ रही थी कि गन्ने से भरी एक ट्राली ने उनके आटो को टक्कर मार दी। हादसा इतना खतरनाक था कि टक्कर लगते ही आटो पलट गया और गन्ने से भरी ट्राली किरण देवी और अंकित कुमार के ऊपर से निकल गई। दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। आटो में इन दोनों के अलावा 4 अन्य सवारियां भी थी, जिनमें से एक युवक गंभीर घायल है। आटो में सवार अन्य 3 सवारियां सुरक्षित है। किरण देवी के पति जसबीर उर्फ़ काला ने बताया कि वह गांव दयाल नगर में पिछले करीब 10 साल से दिहाड़ी का काम करता है। वह गांव में किराए के मकान में अपनी पत्नी किरण देवी, बेटे अंकित कुमार, बेटी नेहा और तनू के साथ रहता है। आज उसकी पत्नी और बेटा उनके गांव यारी में किसी रिश्तेदार के यहां गए थे, जिसके बाद वापिस आते समय उनके साथ यह हादसा हो गया। शवों को हेल्पर्स सोसायटी की एम्बुलेंस में शाहाबाद के नागरिक अस्पताल लाया गया। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र भिजवाया जाएगा। पुलिस ने गन्ने से भरी ट्राली को कब्जे में ले लिया है। पुलिस कार्रवाई जारी है।

शाहाबाद के 2 युवकों की अम्बाला में हुए सड़क हादसे में मौत युवकों की पहचान जॉन सिंह उर्फ़ जॉनी (उम्र 33 वर्ष ) और राहुल वाल...
09/12/2024

शाहाबाद के 2 युवकों की अम्बाला में हुए सड़क हादसे में मौत
युवकों की पहचान जॉन सिंह उर्फ़ जॉनी (उम्र 33 वर्ष ) और राहुल वाल्मीकि (उम्र 32 वर्ष ) निवासी शाहाबाद के रूप में हुई है।
यह दोनों युवक अंबाला के अपने दोस्त अशोक कुमार को वापिस छोड़ने के लिए शाहाबाद से कार से गए थे और नेशनल हाइवे-44 पर हादसे का शिकार हो गए।
इस हादसे में गाड़ी सवार अंबाला के अशोक कुमार की भी मृत्यु हो गई है।
अंबाला पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और परिवारों को सूचना दे दी है।

25/11/2024

Address

Near City Police Chowky
Shahabad Markanda
136135

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kurukshetra FOCUS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kurukshetra FOCUS:

Share