09/12/2024
ट्राली ने मारी आटो को टक्कर, हादसे में मां-बेटे की मौत
शाहाबाद मारकंडा :
लाडवा रोड पर शुगरमिल के पास सोमवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया है। यहां गन्ने से भरी ट्राली ने एक आटो को टक्कर मार दी, जिसमें गांव दयाल नगर निवासी मां-बेटे की मौत हो गई है, जबकि अन्य घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को शाहाबाद के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। अब पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में भिजवाएंगी, जहां मंगलवार सुबह दोनों का पोस्टमार्टम होगा। जानकारी के मुताबिक गांव दयाल नगर निवासी किरण देवी (42) अपने पुत्र अंकित कुमार (19) के साथ अपने पैतृक गांव यारी में रिश्तेदारों के पास गई थी। वह आटो में सवार होकर अन्य सवारियों के साथ वापस गांव दयाल नगर आ रही थी कि गन्ने से भरी एक ट्राली ने उनके आटो को टक्कर मार दी। हादसा इतना खतरनाक था कि टक्कर लगते ही आटो पलट गया और गन्ने से भरी ट्राली किरण देवी और अंकित कुमार के ऊपर से निकल गई। दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। आटो में इन दोनों के अलावा 4 अन्य सवारियां भी थी, जिनमें से एक युवक गंभीर घायल है। आटो में सवार अन्य 3 सवारियां सुरक्षित है। किरण देवी के पति जसबीर उर्फ़ काला ने बताया कि वह गांव दयाल नगर में पिछले करीब 10 साल से दिहाड़ी का काम करता है। वह गांव में किराए के मकान में अपनी पत्नी किरण देवी, बेटे अंकित कुमार, बेटी नेहा और तनू के साथ रहता है। आज उसकी पत्नी और बेटा उनके गांव यारी में किसी रिश्तेदार के यहां गए थे, जिसके बाद वापिस आते समय उनके साथ यह हादसा हो गया। शवों को हेल्पर्स सोसायटी की एम्बुलेंस में शाहाबाद के नागरिक अस्पताल लाया गया। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र भिजवाया जाएगा। पुलिस ने गन्ने से भरी ट्राली को कब्जे में ले लिया है। पुलिस कार्रवाई जारी है।