08/10/2022
राजस्व विभाग और कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा लोगो को फसल अवशेष प्रबंधन बारे समझाया गया
आज तहसील नीलोखेड़ी के पटवारी द्वारा तरावड़ी के गांव तरावड़ी,सीधपुर, गलोबखेड़ी,सादिकपुर,धेरुमाजरा का दौरा किया गया और सीकरी, संधीर, तखाना के गावों का दौरा कर लोगो को फसल अवशेष न जलाने बारे कहा गया और जहां कहीं भी आगजनी की घटना पाई गई उसको तुरंत प्रभाव से बंद करवाया गया और जिस भी किसान द्वारा मौके पर आग लगाई जा रही थी मौके पर बुझाया गया और निर्देश दिए गए की आगे से खेतो में आग न लगाए। इस अवसर कृषि विभाग के अधिकारी राजीव कुमार भी मौजूद रहे । राजीव ने भी गलीबखेड़ी में किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में बताया और कहा की किसान के द्वारा पराली को खेतों से पराली उठाने और मिलाने पर हरेक किले के एक हजार रुपए दिए जाएंगे। दौरे के दौरान धीरज पटवारी ने मौके पर खुद आग बुझाई। इसी प्रकार तहसील नीलोखेड़ी के सभी पटवारियों पाला राम पटवारी द्वारा सोंकड़ा, राजेश कुमार द्वारा सग्गा ,महिपाल पटवारी द्वारा नीलोखेड़ी , विजय पाटिल द्वारा समानाबाऊ , दिलबाग सिंह द्वारा बैरसाल, सिंदरपाल पटवारी द्वारा शामगढ़ के गावों में आग पर काबू पाया गया और इस दौरे दौरान कृषि विभाग के अधिकारी और राजस्व विभाग के कानूनगो हरिराम नरवाल भी साथ रहे। इस अवसर धीरज सेठी पटवारी,महिपाल पटवारी , राजीव कुमार, राजेश कुमार, सिंदरपाल, महिपाल एडीओ, हरमीत सिंह एडीओ, हिमांशु एटीएम, वा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।