Sangharsh kesari News

Sangharsh kesari News news and media

26/01/2024
पदम बने पटवार कानूनगो एसोसियेशन करनाल के प्रधान और धीरज सेठी बने महासचिव आज करनाल नयायपुरी पटवरखाना मे  ज़िला पटवार कानू...
20/12/2023

पदम बने पटवार कानूनगो एसोसियेशन करनाल के प्रधान और धीरज सेठी बने महासचिव
आज करनाल नयायपुरी पटवरखाना मे ज़िला पटवार कानूनगो एसोसिएशन का चुनाव सरवसमिति से सम्पन हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से पदम कानूनगो को ज़िला प्रधान बनाया गया। इस अवसर पर पदम कानूनगो ने जिला कार्यकारणी का गठन भी किया गया जिसमे धीरज सेठी पटवारी को सचिव अशोक कौशिक वा राजेश पटवारी असंध को उपप्रधान नीरज हुडा पटवारी को कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह कानूनगो को मुख्य सलाहकार और कार्यकारिणी सदस्य में रमेश कुमार कानूनगो ,सुखबीर कानूनगो, अमन पटवारी, सतीश पटवारी विनोद शर्मा नियुक्त किया गया। नवनियुक्त प्रधान पदम कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की यूनियन का मुख्य उद्देश्य पटवारियों के पे ग्रेड संबधी विसंगतियों को दूर करना है। और इस संबंध में राज्य कारिणी के अदेशानुसार जो भी कार्यवाही की जाएगी अमल में लाया जाएगा। पूर्व प्रधान कश्मीर सिंह ने अपने विचार रखते हुए नव नियुक्त प्रधान का फूल माला डाल कर स्वागत किया और अपने विचार में कहा की वह तन मन धन से यूनियन के साथ है और उनकी जब भी जरूरत होगी वे साथ है। इस अवसर पर मुकेश कुमार हरी राम राजेश कुमार ,अमित कालिया रोहतास कुमार ,परमवीर, जयवीर, विजयवीर, दिनेश, राजेश सहगल, अमन कुमार, जसबीर सिंह, परमोद राणा, सुमित सिंगला, शामकरण, प्रशांत, नरेश खोकर, और सभी तहसीलों से पटवारी और कानूनगो मौजूद रहे।

The newly elected office bearers of Bar Council of Punjab and Haryana today met with the Hon’ble Chief Minister of Harya...
25/07/2023

The newly elected office bearers of Bar Council of Punjab and Haryana today met with the Hon’ble Chief Minister of Haryana Shri Manohar Lal and sought his blessings and guidance for the future vision of legal fraternity. They were accompanied by Sh Baldev Raj Mahajan Ld. Advocate General for the State of Haryana.

A delegation of Bar Council Members and Bar representatives led by Sh Ashok Singla Chairman, Sh Ranvir Singh Dhaka Vice Chairman and Sh Raj Kumar Chauhaan Hony’ Secretary met the Hon’ble Chief Minister of Haryana at his residence while offering sweets and a memento on the occasion of their recent election victory. Also presented a picture of Babasaheb celebrating his 100 years as a lawyer (1923-2023).

Sh Ashok Singla, Chairman raised concerns relating to the legal fraternity in the state of Haryana, infrastructure for advocates, budgetary issues of Bar Associations and sought the CM’s support on genuine advocate-related issues which shall be raised from time to time.

Sh Ranvir Dhaka Vice Chairman stressed upon the need to reduce financial burden upon Bar Associations, including coverage of Bar rooms and other common areas under ‘public utility services’ for all purposes. Sh Raj Kumar Chauhaan Hony’ Secretary while speaking on the issue of stipend to young lawyers and the need to roll out other financial aid schemes for advocates and their families, pushed for greater government support for lawyers.

Hon’ble The Chief Minister of Haryana, while assuring the Chairman and other office bearers of all possible support, stressed on the need to make access to justice available for the poor people of the state. He reminded of the sacred duty of lawyers, and congratulated the newly elected office bearers on their victory.

The Bar Council is thankful to Sh Baldev Raj Mahajan, Ld. Advocate General Haryana for accompanying and championing the cause of lawyer’s rights.

30/12/2022

5th day Strike patwar Kanungo Association karnal

29/12/2022

4th day strike Patwar kanungo association karnal ragni by Satish patwari karnal

राजस्व विभाग और कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा लोगो को फसल अवशेष प्रबंधन बारे समझाया गयाआज तहसील नीलोखेड़ी के पटवारी द्...
08/10/2022

राजस्व विभाग और कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा लोगो को फसल अवशेष प्रबंधन बारे समझाया गया

आज तहसील नीलोखेड़ी के पटवारी द्वारा तरावड़ी के गांव तरावड़ी,सीधपुर, गलोबखेड़ी,सादिकपुर,धेरुमाजरा का दौरा किया गया और सीकरी, संधीर, तखाना के गावों का दौरा कर लोगो को फसल अवशेष न जलाने बारे कहा गया और जहां कहीं भी आगजनी की घटना पाई गई उसको तुरंत प्रभाव से बंद करवाया गया और जिस भी किसान द्वारा मौके पर आग लगाई जा रही थी मौके पर बुझाया गया और निर्देश दिए गए की आगे से खेतो में आग न लगाए। इस अवसर कृषि विभाग के अधिकारी राजीव कुमार भी मौजूद रहे । राजीव ने भी गलीबखेड़ी में किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में बताया और कहा की किसान के द्वारा पराली को खेतों से पराली उठाने और मिलाने पर हरेक किले के एक हजार रुपए दिए जाएंगे। दौरे के दौरान धीरज पटवारी ने मौके पर खुद आग बुझाई। इसी प्रकार तहसील नीलोखेड़ी के सभी पटवारियों पाला राम पटवारी द्वारा सोंकड़ा, राजेश कुमार द्वारा सग्गा ,महिपाल पटवारी द्वारा नीलोखेड़ी , विजय पाटिल द्वारा समानाबाऊ , दिलबाग सिंह द्वारा बैरसाल, सिंदरपाल पटवारी द्वारा शामगढ़ के गावों में आग पर काबू पाया गया और इस दौरे दौरान कृषि विभाग के अधिकारी और राजस्व विभाग के कानूनगो हरिराम नरवाल भी साथ रहे। इस अवसर धीरज सेठी पटवारी,महिपाल पटवारी , राजीव कुमार, राजेश कुमार, सिंदरपाल, महिपाल एडीओ, हरमीत सिंह एडीओ, हिमांशु एटीएम, वा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

शोक संदेश
07/07/2022

शोक संदेश

26/03/2022

आज की parbhatferi श्री मद भगवती बाला सुंदरी मंदिर शाहाबाद से चलकर श्री अतुल गर्ग जी के निवास स्थान पर पहुंची
माँ भगवती का गुणगान करते Sunny Maan
इस अवसर पर अतुल गर्ग परिवार ने धूम धाम से स्वागत किया और अनेक भजनीको गुलशन मयूर अमित, राजेश पंडित जी, संजय ने भजन गाये।

आप सभी जरूर आये
21/03/2022

आप सभी जरूर आये

20/03/2022

संघर्ष केसरी न्यूज़ शाहाबाद मारकंडा शहर का ऐसा संगठन जो कि किसी परिचय का मोहताज नहीं है जो दिन रात एक कर के सामान्य वर्ग के गरीब बच्चों के पढ़ाई का खर्चा निरंतर पिछले 5 वर्षों से वहन कर रहा है जी हां हम बात कर रहे हैं शाहबाद विकास मंच की जो कि अब विकास मंच फाउंडेशन के नाम से जाना जा रहा है जिसमें अशोक खुराना संरक्षक व राजेश सिधाना संस्थापक इस मंच के माध्यम से व दानवीर सज्जनों के सहयोग से गरीब मेधावी बच्चों की सेवा करके अपना फर्ज निभा रहे हैं । इस मंच के द्वारा तकरीबन हर वर्ष ₹800000 की छात्रवृत्ति समान्य वर्ग के बच्चों को प्रदान की जा रही है जिससे सामान्य वर्ग के गरीब बच्चे भी अपनी पढ़ाई को पूरा कर रहे है और इस मंच के द्वारा 23 मार्च 2022 को शहीदी दिवस के अवसर पर एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन किया जा रहा है जिसका आयोजन मारकंडा नेशनल कॉलेज शाहबाद में शाम 4:30 से के 6:30 बजे तक किया जा रहा है आप सब मंच के सदस्यों की ओर से सादर आमंत्रित है और आप भी जो इस मंच का सहयोग करना चाहते हैं अपनी उपस्थिति दें कर और मंच का सहयोग कर के सामान्य वर्ग के गरीब बच्चों की सहायता कर सकते हो । ताकि वह अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रख सकें। आपके द्वारा दिया गया सहयोग मंच की हौसला अफजाई करेगा

19/03/2022

पुलिस की शिकायत करता हुआ शौर्य

विकास मंच फाउंडेशन के अध्यक्ष  राजेश sidana को जन्मदिवस की बधाई
26/02/2022

विकास मंच फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश sidana को जन्मदिवस की बधाई

Address

Satya Nagar
Shahabad
136135

Telephone

+919991110786

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sangharsh kesari News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share