03/09/2025
सोशल मीडिया और ट्विटर पर एक खबर चल रही है की एक महिला अध्यापक ने बच्चों को झापड़ों से पीटा,,,,
अब हम आपको उस पूरी कहानी से अवगत कराते हैं मामला यह है की मौलागंज निवासी स्वर्गीय बबलू गुप्ता की पत्नी नीलम गुप्ता एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है और उनको मात्र ₹3000 महीना सैलरी मिलती है दूसरे की वह अपने बच्चों का और अपना जीवन यापन करती है उनकी तीन लड़कियां हैं और वह विधवा भी है सीसीटीवी फुटेज में अगर आप सब लोग गौर से देखेंगे तो उसमें बच्चे आपस में लड़ रहे हैं उधर से स्कूल से वापस आ रही नीलम गुप्ता ने बच्चों को समझाया की झगड़ा मत करो इसी बीच में एक लड़के ने नीलम गुप्ता से बहस शुरू कर दी जिस पर उन्होंने एक अध्यापक होने के नाते बच्चे को डाटा और एक झापड़ मार दिया,,,,,
उनको नहीं पता था की बच्चों को समझाना उनके लिए भारी पड़ जाएगा मेरा सभी लोगों से एक निवेदन है कृपया नीलम गुप्ता जी की भावनाओं को समझें एक तो आर्थिक रूप से वह बहुत- परेशान है तीन लड़कियां होने की वजह से उनकी रोजी-रोटी भी नहीं चल पा रही है,,,,
कृपया इस मामले को ज्यादा तूल न दे🙏🙏
आप सभी लोग नीलम गुप्ता जी की पूरी बात को सुने,,,