25/08/2025
धन निरंकार जी,🌹🌹🌹🙏🌹🌹।
*सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज* के पावन आशीर्वाद से, सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा *स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम* के अंतर्गत टेक महिंद्रा फाउंडेशन के सहयोग से *हाउसकीपिंग एवं जनरल ड्यूटी असिस्टेंट* के प्रमाणित पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जा रहे हैं।
इस संदर्भ में संलग्न प्रपत्र सभी मुखियों एवं संयोजकों को भेजा जा रहा है। आपसे विनम्र निवेदन है कि इसे भरकर आवश्यक जानकारी एवं सहायक दस्तावेजों सहित यथाशीघ्र प्रेषित करने की कृपा करें।
*मुख्य बिंदु :*
* सन्त निरंकारी मिशन के युवा, सेवादल सदस्य एवं संगत सदस्य इसमें भाग ले सकते हैं।
* आयु सीमा: 18 से 35 वर्ष।
* पुरुष एवं महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं।
* बायोडाटा (Resume), आधार कार्ड तथा 10वीं या 12वीं की अंकतालिका/प्रमाणपत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
कृपया ध्यान दें कि *यह प्रपत्र केवल मुखी या संयोजक के माध्यम से ही भेजा जाए। कोई भी उम्मीदवार इसे सीधे न भेजे।
यह भी अनिवार्य है कि *अनुशंसा पत्र (Recommendation Letter) निर्धारित प्रारूप में मुखी/संयोजक एवं सेवादल अधिकारी (संचालक/ख. संचालक) द्वारा हस्ताक्षरित हो।*
अंतिम तिथि : 31 अगस्त 2025
दस्तावेज सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन कार्यालय, निरंकारी कॉम्प्लेक्स में हाथों-हाथ जमा कराए जा सकते हैं अथवा स्कैन प्रतियां ईमेल द्वारा भेजी जा सकती हैं: [email protected]
इस विषय में किसी भी जानकारी हेतु: +91-9266629823 कुणाल सक्सेना – प्रबंधक, SNCF
पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपरांत अभ्यर्थियों को विभिन्न अस्पतालों में अथवा शीघ्र प्रारंभ होने वाले मिशन के प्रकल्प सन्त निरंकारी हेल्थ सिटी में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं, जो पात्रता मानदंड एवं भर्ती प्रक्रिया के अनुसार होंगे।
सादर,
जोगिन्दर सुखीजा
सचिव, सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (SNCF)