30/09/2025
*अमली तआरुफ़*
मख़्लूक़े ख़ुदा के लिए *इन्फ़िरादी या इज्तेमाई* तौर से जो भी *ख़ैर और *रहमत के काम जैसे*
1⃣ मुस्तहिक़ लोगों को खाना खिलाना।
2️⃣ पानी पिलाना और सबील (प्याऊ) लगाना।
3️⃣ गरीब और मुस्तहिक़ लोगों को राशन तक़सीम करना।
4️⃣ गरीब माजूर लोगों और बच्चों को कपड़े पहनाना।
5️⃣ सर्दी के मौसम में कमबल तक़सीम करना।
6️⃣ हॉस्पिटल में दूर दराज़ से आए लोगों को खाना व नाश्ता कराना।
7️⃣ लोगों और मुसाफ़िरों के लिए आसानियां पैदा करना।
8️⃣ लोगों के क़र्ज़ की अदाएगी में सहूलत पैदा कर देना।
9️⃣ पेड़ पौधे लगाना, जानवर (पशु पक्षी) को खाना खिलाना।
🔟 कोई भी भलाई का काम करे जो हर मखलूके खुदा के लिए फायदे और रहमत का हो।
ये मुहिम की *कामयाबी* को *यक़ीनी* बनायेंगे।
*आप के बग़ैर ये मुहिम कामियाब नही हो सकती।*
आप इस मुहिम को *उम्मत मुहम्मदिया* तक पहुँचाने में *मदद* करें यह आपके लिए *सदक़ा ए जारिया* होगा ।
*इंशा अल्लाह*
(खालिद इकबाल
ख़ादिम
मुहम्मदी मरकज) Khalid Iqbal