
15/06/2025
𝐒𝐩𝐨𝐧𝐬𝐨𝐫 𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐥𝐝'𝐬 𝐄𝐝𝐮𝐜𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐚𝐧𝐝 𝐠𝐢𝐯𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐠𝐢𝐟𝐭 𝐨𝐟 𝐞𝐝𝐮𝐜𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐭𝐨 𝐜𝐡𝐢𝐥𝐝𝐫𝐞𝐧 𝐢𝐧 𝐩𝐨𝐯𝐞𝐫𝐭𝐲 Education stopped for millions. Help them pursue their dreams DHABIBIA is working to bring back the children who have dropped out .
A/C Number 05080200000480
Bank of Baroda Branch - Dhanpuri
IFSC Code - BARB0DHANPU
A/C NAME - DARUL ULOOM HABIBIA
हबीबिया एजुकेशन एन्ड वेलफेयर सोसाइटी [ खालिद इक़बाल प्रो. दारुलउलूम हबीबिया ] https://www.youtube.com/
उद्देश्य
1 विज्ञान, शिक्षा, साहित्य या ललित कलाओं की अभिवृद्धि के लिये
2 विज्ञान के प्रचार-प्रसार हेतु कार्य करना तथा वैज्ञानिक गतिविधियों से जन-साधारण को अवगत कराना।
3 संस्कृत शिक्षा, वैदिक शिक्षा, ज्योतिष शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना। उपरोक्त हेतु विद्यालय एवं महाविद्यालय की स्थापना करना तथा उनका संचालन करना। उपरोक्त हेतु प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करना तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन करना।
4 ज्योतिष शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना। उपरोक्त हेतु विद्यालय एवं महाविद्यालय की स्थापना करना तथा उनका संचालन करना। ज्योदिष के क्षेत्र में नवीन अनुसंधान, वेधशाला एवं कार्यशाला के माध्यम से ज्योतिषशास्त्र के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य करना।
5 सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति को जन-जन तक पहुंचाना एवं कम्प्युटर इलेक्ट्रॉनिक्स तथा अन्य तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करना
6 आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप दूरवर्ती शिक्षा संचार तथा पत्राचार आधारित शैक्षणिक कार्यक्रमों में सहमार्गी बनना तथा नई खोज को बढ़ावा देना।
7 महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं प्रशिक्षण हेतु कम्प्यूटराईज्ड फैशन, ड्रेस, इंटीरियर एवं टेक्सटाईल डिजाईनिंग सिलाई का प्रशिक्षण देना एवं प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन करना।
8 धार्मिक या खैराती प्रयोजन, जिसके अन्तर्गत सैनिक अनाथों के कल्याण, राजनैतिक पीडितों के कल्याण और वैसे ही व्यक्तियों के कल्याण के लिये, निधियों की स्थापना आती है, के सम्प्रवर्तन के लिये | Delete
9 नशामुक्ति, परिवार परामर्श, स्वास्थ्य संबंधी केन्द्र की स्थापना करना एवं सामाजिक उत्थान तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों, जातिगत भेदभाव को जन चेतना शिविर के माध्यम से दूर करना। Delete
10 मलखम्ब, कसरत, भारोत्तोलन का शिक्षण-प्रशिक्षण देना व उक्त खेलों हेतु राज्य एवं राष्ट्र स्तर के खिलाड़ी तैयार कर उनकी प्रतियोगिताओं का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर करवाना। Delete
11 समाज के समग्र विकास के लिये शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, जन संरक्षण, सिंचाई, भूमि सुधार प्रकृति संपदा संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण, खाद संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण के तहत जागरूकता लाना। Delete
12 ग्रामीण एवं शहरी बेरोजगार युवकों (अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यकों) को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण, योजनाओं का संचालन करना।