03/11/2025
MP: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छतरपुर की रहने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ को 1 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। सीएम ने महिला विश्व कप जीतने पर पूरी टीम की जमकर तारीफ की और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। यह ऐलान उन्होंने एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के कार्यालय के नए भवन के लोकार्पण के दौरान किया। इससे पहले डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि बेटियों ने भारत का परचम लहराया और यह विजय ‘नए भारत’ की नारी शक्ति की नई उड़ान है। क्रांति गौड़ का जन्म छतरपुर जिले के छोटे कस्बे घुवारा में हुआ। उनके पिता एक रिटायर्ड पुलिस कांस्टेबल हैं और उनके छह भाई-बहन हैं। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप-2025 में भारतीय टीम की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में 9 विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनके इस योगदान को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें विशेष पुरस्कार देने का निर्णय लिया।