श्री अतिशयकारी पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर शहडोल

  • Home
  • India
  • Shahdol
  • श्री अतिशयकारी पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर शहडोल

श्री अतिशयकारी पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर शहडोल पारस जैन द्वारा संचालित किया जा रहा है
Page Running By Paras Jain (BHAKT)
9425182551

जब स्वर्णमयी हो गईं थीं बेदियां, अद्भुत और अलौकिक है ये मंदिर
*ऐसा मंदिर जहां अर्धरात्रि में अपने आप में घंटियां बजने लगती हैं, ढोलक बजने लगते हैं, अद्भुत और अलौकिक है ये मंदिर, और इस मंदिर की कई चमत्कारिक कहानियां भी हैं। ये मंदिर है शहडोल का पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर।*

*1952 में शहडोल में स्थापित पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अतिशयकारी है। जहां आज भी अर्धरात्रि में घण्टी व ढोलक बजते हैं। इस म

ंदिर से जैन समाज की विशेष आस्था जुड़ी हुई है। ऐसा मानना है कि अर्धरात्रि में देवों द्वारा पूजा अर्चना की जाती है। यही वजह है कि रात में इस मंदिर के अंदर कोई भी नहीं रुक पाता है। इतना ही नहीं आप चाहकर भी मंदिर में कोई अनिष्ट कार्य नहीं कर सकते हैं।*

*साल 2009 में जयपुर के मिस्त्री यहां से लगभग 20 तोला सोना चोरी कर ले गया था, लेकिन इस घटना के बाद उसका पूरा परिवार अस्त व्यस्त होने लगा। जिसके बाद उसने चोरी किया हुआ सोना वापस कर दिया था।*

*वर्ष 1982 में आचार्य विद्यासागर महराज सम्मित शिखर में शामिल होने के लिए निकले थे। उस दौरान उनका नगर आगमन हुआ था। उस वक्त वह पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पहुंचे जहां पहुंचने के साथ ही उनके मुख से निकला कि यहां आकर मेरी पूरी थकान मिट गई। प्रभु आप यहां विराजमान हैं, आपको तो स्वर्ण मंदिर में होना चाहिए।*

*उनके मुखारबिंद से इन शब्दों के निकलने के साथ ही मंदिर परिसर में स्थापित छह बेदियां स्वर्णमयी हो गईं थीं जो आज भी उसी स्थिति में हैं। जैन समाज के लोगों का यह भी कहना है कि यहां एक दीपक जलाने के साथ ही लगभग 100 दीप एक साथ जल उठते हैं। जिसका प्रमाण समाज के कई लोगों ने अपनी आंखो से देखा है। जैन समाज के लोग इसे अद्भुत और अलौकिक मानते हैं*

ऐसे बहुत से अतिशय मैं मंदिर में जो इस पेज में नहीं बता सकते

आदिनाथ टीवी चैनल पर  राष्ट्रीय संत दिगंबर जैनाचार्य *श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के 57वें संयममयी दीक्षा दिवस के अवसर ...
24/06/2025

आदिनाथ टीवी चैनल पर राष्ट्रीय संत दिगंबर जैनाचार्य *श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के 57वें संयममयी दीक्षा दिवस के अवसर पर, गुरूदेव की अद्वितीय कृति मूकमाटी महाकव्य पर आधारित एनीमेशन फिल्म “मूकमाटी “*
एनीमेशन फिल्म “मूकमाटी “ की *विशेष प्रस्तुति, 30 जून 2025, रात्रि-08ः30 बजे, सिर्फ आदिनाथ टीवी चैनल पर*

भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय गौशाला सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संभागीय मुख्यालय  #शहडोल के अटल ...
20/06/2025

भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय गौशाला सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संभागीय मुख्यालय #शहडोल के अटल कामधेनू संस्था कल्याणपुर के गौसेवक श्री गौरव मिश्रा को गौसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर आचार्य विद्यासागर जीवदया सम्मान योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 के लिए व्यक्तिगत पुरूस्कार से सम्मानित किया।

29/05/2025
जहाजपुर स्थित स्वस्ति धाम के जहाज़ मन्दिर से चोरी गया चोर हुआ सामान बरामद !परम् पूज्यनीय गुरु मां स्वस्ति भूषण माता जी न...
28/05/2025

जहाजपुर स्थित स्वस्ति धाम के जहाज़ मन्दिर से चोरी गया चोर हुआ सामान बरामद !
परम् पूज्यनीय गुरु मां स्वस्ति भूषण माता जी ने तो 23 मई 2025 को ही कह दिया था कि अति शीघ्र अतिशय होगा, और सभी सामान बिना किसी क्षति के बरामद होगा। और वह आज हो गया है।

13/05/2025
🇮🇳जंग के बीच दे दी साथी को अपनी बुलेट प्रूफ जैकेट।🇮🇳भारत-पाक जंग के दौरान व मदर्स-डे के सुअवसर पर पल्लीवाल समाज गौरव शही...
13/05/2025

🇮🇳जंग के बीच दे दी साथी को अपनी बुलेट प्रूफ जैकेट।🇮🇳
भारत-पाक जंग के दौरान व मदर्स-डे के सुअवसर पर पल्लीवाल समाज गौरव शहीद गौतम जैन की सुप्रीम मां सुधाजी जैन (इन्दौर) को देश की सरहद पर कुर्बान शहीद बेटे के प्रति याद आया गौरवशाली मातृत्व का भाव, स्वयं पढ़ें व शेयर करें...
मुझे व्यक्तिगत गौरव की अनुभूति ऐसी समाज पर परिवार से जुड़े होने पर।

आओ झुककर सलाम करें उन्हें।
जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है।।
किस कदर खुशनसीब है वो लोग।
जिनका खून वतन के काम आता है।।

दैनिक भास्कर, सिटी भास्कर फ्रंट पेज
(११ मई २०२५)
हेप्पी-मर्दस-डे🇮🇳🌹

झूठा आश्वासन 2023 में बोला गया गांधी चौक के मंच से
31/01/2025

झूठा आश्वासन 2023 में बोला गया गांधी चौक के मंच से

*कुण्डलगिरि से चंद्रगिरि तक की पदयात्रा कर रहे यह युवक*पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस के उपल...
25/01/2025

*कुण्डलगिरि से चंद्रगिरि तक की पदयात्रा कर रहे यह युवक*

पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस के उपलक्ष में पूज्य गुरुदेव के चरण चिन्ह की वंदना करने की भावना लेकर, श्री अजय जैन भोपाल एवम श्री संभव जैन बेगमगंज के द्वारा 10 जनवरी को प्रारंभ की गई पदयात्रा, आज 15 वे दिन श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लामता (बालाघाट) पहुँची। यह पदयात्रा चंद्रोदय तीर्थ डोंगरगढ़ स्थित समाधि स्थल पहुँचेगी।

गज़ब का समर्पण। भीषण शर्दी में गुरुवंदना की आस लिये यह युवा कर रहे पदयात्रा। अनुमोदना।

Address

Shahdol

Opening Hours

Monday 5am - 12:30pm
5pm - 10pm
Tuesday 5am - 12:30pm
5pm - 10pm
Wednesday 5am - 12:30pm
5pm - 10pm
Thursday 5am - 12:30pm
5pm - 10pm
Friday 5am - 12:30pm
5pm - 10pm
Saturday 5am - 12:30pm
5pm - 10pm
Sunday 5am - 12:30pm
5pm - 10pm

Telephone

+919425182551

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्री अतिशयकारी पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर शहडोल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to श्री अतिशयकारी पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर शहडोल:

Share