News Bharat

News Bharat This is Official Page of eNews Bharat , owner is Rahul Yaduvanshi

02/07/2025

जौनपुर के प्रतापगंज मार्केट में दिल्ली से आ रही बस में लगी आग । 🔥🔥💥

20/06/2025

यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था पूर्ण रूप से चौपट हो चुकी हैं। ये घटना फतेपुर की है, जहां इलाज के अभाव में बच्चे की मौत हो जाती है।

12/06/2025

अहमदाबाद में हुई प्लेन क्रैश का लाइव वीडियो
जिसमे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे

सामाजिक न्याय के जन्मदाता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को उनके जन्म दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं
11/06/2025

सामाजिक न्याय के जन्मदाता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को उनके जन्म दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं

03/06/2025

मिर्जापुर में कुछ जाति विशेष के लोगो ने बारात को रोकर लड़की का अपराहड कर लिया था।
और जब इसकी शिकायत ले कर लड़की का भाई थाने पहुंचा तो उसकी रिपोर्ट तक भी नहीं लिखा गया,।

30/05/2025

भ से भाजपा, भ से भ्रष्टाचार.........

‘अप्रैल’ में लखीमपुर में टंकी फटी,
अब ‘मई’ में सीतापुर में टंकी फटी। लगता है जून में कहीं और भाजपा की तथाकथित ईमानदारी का डंका फटेगा।

जल जीवन मिशन के नाम पर उत्तर प्रदेश में लूट मची है......
लेकिन टीवी न्यूज में इसकी चर्चा नहीं होगी....

जौनपुर में 22 साल के D.Pharma के छात्र की दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।हैरानी की बात यह है कि हत्या सड़क के ...
28/05/2025

जौनपुर में 22 साल के D.Pharma के छात्र की दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।
हैरानी की बात यह है कि हत्या सड़क के बीचों-बीच हुई
पूरा प्रदेश में जंगल राज फैला गया है
आरोप है कि अनुज यादव एग्जाम देने जा रहा था तभी बदमाशों ने पीछा से उस पर हमला कर दिया और सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर चाकुओं से वार कर मौत के घाट उतार दिया.


20/05/2025

17/05/2025

आज पता चला कि सच में हिन्दू खतरे में हैं। इन तानाशाही सोच वाले लोगों से .........
ये मदन वर्मा ट्रेज़री ऑफिस में कार्यरत एक कर्मचारी हैं जिन्होंने कथित दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संविधान के तहत मिले मौलिक अधिकार के तहत सिर्फ़ एक सवाल पूछा था कि "आख़िर ओबीसी समाज पर हो रहे अत्याचार कब रुकेंगे?"

10/05/2025

उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था कितनी खोखली, आप इस घटना से समझ सकते हैं।
इटावा में भारतीय सेना के जवान सूरज सिंह यादव जी ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर रातभर एंबुलेंस में रखा रहा, क्योंकि जिला अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस का फ्रीजर खराब था।

Address

Shahganj
223103

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Bharat:

Share