The Public मंच

The Public मंच Rohit Yadav Journalist

*** शाहजहांपुर में ARTO के संरक्षण में हो रहा अवैध बसों का संचालन : आसिफ अली ***--- सपा नेता आसिफ अली ने सचिव संभागीय पर...
01/10/2024

*** शाहजहांपुर में ARTO के संरक्षण में हो रहा अवैध बसों का संचालन : आसिफ अली ***
--- सपा नेता आसिफ अली ने सचिव संभागीय परिवहन बरेली क्षेत्र को भेजी लिखित शिकायत
--- आसिफ अली ने कहा आरटीओ दफ्तर में है दलालों का बोल बाला

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर ढोल पीटते हैं, तो वहीं जनपद में बैठे उनके विभागों के अधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसा आरोप लगाते हुए सपा नेता/आरटीआई एक्टिविस्ट आसिफ अली ने सचिव संभागीय परिवहन बरेली क्षेत्र को शिकायती पत्र भेजा है।
सपा नेता ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि शाहजहांपुर के उप संभागीय परिवहन कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बिना दलालों के वहां कोई कार्य नहीं होता है। आम जनता इस कार्यालय में जाकर खुद को ठगा महसूस करती है। आसिफ अली ने बताया कि शाहजहापुर से दिल्ली, गाजियाबाद, रोहतक, रेवड़ी(हरियाणा) के लिए अवैध बसों का संचालन ARTO के संरक्षण में हो रहा है। उनका आरोप है कि जिले में अलग अलग इलाकों से इन बसों का संचालन किया जा रहा है। ARTO के द्वारा कुछ गिनी चुनी बसों के चालान काटने की खानापूर्ति की जाती है, लेकिन कभी भी अभियान चलाकर इन अवैध बसों के संचालन पर रोक नहीं लगाई है। जिसके चलते रोडवेज के बसों में यात्री कम सफर कर रहे है इससे सरकार को राजस्व की हानी हो रही है। आसिफ अली ने भ्रष्टाचार के इस गंभीर मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

DM Shahjahanpur BJP Uttar Pradesh Swami Prasad Maurya Shivpal Singh Yadav Akhilesh Yadav Suresh Kumar Khanna Dayashankar Singh Jitin Prasada MYogiAdityanath Chief Minister Office Uttar Pradesh Patrika Uttar Pradesh

19/06/2024

👉 #शाहजहांपुर पुलिस ने हजारों की नकली करेंसी के साथ तीन व्यक्तियों को अरेस्ट किया। फरार चौथे साथी की तलाश जारी।

👉 #लखनऊ से नकली करेंसी लाकर शाहजहांपुर में खपा रहे थे। पकड़े गए तीन व्यक्तियों में नीरज शुक्ला लखनऊ का ही रहने वाला है।

14/06/2024

👉 #शाहजहांपुर में महिला की गला रेतकर हत्या, बीती रात चौक कोतवाली के मोहल्ला भारद्वजी में हुई हत्या की वारदात।

👉 #मायके में अपनी बेटी और माता पिता के रहती थी पूर्ति गुप्ता। हत्या के बाद मौके पर पहुंचे एसपी अशोक कुमार मीणा ने किया मौका मुआयना। हत्यारों की गिरफ्तारी को बनाई गई टीमें!!

UP Police ADG ZONE BAREILLY Patrika Uttar Pradesh DM Shahjahanpur Chief Minister Office Uttar Pradesh MYogiAdityanath

26/05/2024

#शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर पलटा गिट्टी भरा डंपर। हादसे में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत।

05/03/2024

*** शाहजहांपुर के पुलिस कार्यालय में युवक ने खुद को आग लगाई ***
--- दबंग उमेश तिवारी ने कब्जा रखी थी पीड़ित की दोनो गाडियां, पुलिस के स्तर से कार्यवाही न होने पर उठाया कदम
--- कांट का रहने वाला है आग लगाने वाला ताहिर अली, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी

05/03/2024

👉 #शाहजहांपुर में बेलगाम हुए खनन ठेकेदार, गर्रा नदी की धार रोककर जेसीबी मशीन और पोकलेन से निकाल रहे रेत। खनन ठेकेदार के आगे नतमस्तक हुआ प्रशासन। वीडियो वायरल होने के बाद भी अब तक नहीं हुई कार्यवाही।

03/03/2024

👉 #शाहजहांपुर की कटरा थाना पुलिस ने दो तस्करों को 3 करोड़ 20 लाख रुपए कीमत की अफीम के साथ गिरफ्तार किया। करोड़ो की अफीम सप्लाई करने वालो को पास पुलिस ने तलाशी में बरामद किए मात्र 200 रुपए नगद..!!!

27/02/2024

👉 #शाहजहांपुर में ईको वैन का टायर फटने से हुआ बड़ा हादसा। सड़क किनारे पलटी वैन, हादसे में चार छात्र छात्राओं की दर्दनाक मौत। हाईस्कूल की परीक्षा देने जैतीपुर जा रहे थे सभी छात्र-छात्राएं। हादसे में 6 अन्य छात्र घायल।

👉 #डीएम उमेश प्रताप सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुंच जाना घायल छात्रों का हाल, बेहतर उपचार के दिए निर्देश। थाना कांट क्षेत्र के जरावन गांव के पास हुआ हादसा।

#शाहजहांपुर

26/02/2024

👉 के ठेकदार ने जेसीबी से उधेड़ डाली सड़क, ग्रामीणों ने किया विरोध तब विभाग ने रुकवाया कार्य।

👉 #लोकनिर्माण विभाग के द्वारा 42 लाख रुपए की लागत से होना है सड़क का री कंट्रेक्शन का कार्य।

24/02/2024

*** अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार का हत्यारोपी गिरफ्तार ***
--- जलालाबाद नगर पालिका चेयरमैन के बेटे के चौथी के कार्यक्रम में हुई थी निहाल अशरफ की गोली मारकर हत्या
--- हत्या करने वाला कामिल चेयरमैन का सगा भाई, मृतक निहाल था साला

शाहजहांपुर। जलालाबाद नगर पालिका चेयरमैन के साले की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारोपी कामिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी रायफल और कारतूस बरामद किए गए। हत्या के पीछे का कोई ठोस कारण सामने निकल कर नहीं आया है।
गत दिवस जलालाबाद नगर पालिका अध्यक्ष शकील खान के बेटे के चौथी के कार्यक्रम के दौरान उनके सगे भाई कामिल ने लाइसेंसी रायफल से चेयरमैन के साले निहाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद से कासिम फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही थी। आज सुबह पुलिस ने कासिम को सलेमपुर स्थित उसके ईंट भट्ठे से गिरफ्तार कर लिया। कासिम के पास से रायफल और कारतूस बरामद हुए। फिलहाल पुलिस द्वारा घटना का पीछे निहाल द्वारा कासिम की भतीजी को 5 साल पहले भगा ले जाने की बात कही जा रही है। निहाल मुंबई में बड़ा बिल्डर था, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के परिवार में उसकी रिश्तेदारी है। निहाल की पत्नी के ओर से इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।

#शाहजहांपुर

21/02/2024

👉 #शाहजहांपुर में दसवीं क्लास की छात्रा ने तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या। शव के पास मिला सुसाइड नोट। पुलिस ने तमंचा बरामद किया, शव पोस्टमार्टम को भेजा। कोतवाली तिलहर क्षेत्र के गांव खिरिया उदैत की घटना।

UP Police

17/02/2024

👉 #शाहजहांपुर में घर के दरवाजे पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर युवक को मौत के घाट उतारा। शुक्रवार देर रात बदायूं से घर वापस लौटे राजवीर नाम के युवक की हत्या। थाना परौर के तलिकापुर गांव में हत्या की घटना से फैली सनसनी।

👉 #एसपी अशोक कुमार मीणा ने रात को ही मौका मुआयना कर हत्यारोपियों की तलाश में लगाई चार टीमें। पत्नी के मामा के गांव में अलग मकान बनाकर खेतीबाड़ी करता था मृतक राजवीर।

UP Police
#जंगलराज

Address

Shahjahanpur

Telephone

+917007566614

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Public मंच posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Public मंच:

Share