
01/10/2024
*** शाहजहांपुर में ARTO के संरक्षण में हो रहा अवैध बसों का संचालन : आसिफ अली ***
--- सपा नेता आसिफ अली ने सचिव संभागीय परिवहन बरेली क्षेत्र को भेजी लिखित शिकायत
--- आसिफ अली ने कहा आरटीओ दफ्तर में है दलालों का बोल बाला
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर ढोल पीटते हैं, तो वहीं जनपद में बैठे उनके विभागों के अधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसा आरोप लगाते हुए सपा नेता/आरटीआई एक्टिविस्ट आसिफ अली ने सचिव संभागीय परिवहन बरेली क्षेत्र को शिकायती पत्र भेजा है।
सपा नेता ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि शाहजहांपुर के उप संभागीय परिवहन कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बिना दलालों के वहां कोई कार्य नहीं होता है। आम जनता इस कार्यालय में जाकर खुद को ठगा महसूस करती है। आसिफ अली ने बताया कि शाहजहापुर से दिल्ली, गाजियाबाद, रोहतक, रेवड़ी(हरियाणा) के लिए अवैध बसों का संचालन ARTO के संरक्षण में हो रहा है। उनका आरोप है कि जिले में अलग अलग इलाकों से इन बसों का संचालन किया जा रहा है। ARTO के द्वारा कुछ गिनी चुनी बसों के चालान काटने की खानापूर्ति की जाती है, लेकिन कभी भी अभियान चलाकर इन अवैध बसों के संचालन पर रोक नहीं लगाई है। जिसके चलते रोडवेज के बसों में यात्री कम सफर कर रहे है इससे सरकार को राजस्व की हानी हो रही है। आसिफ अली ने भ्रष्टाचार के इस गंभीर मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
DM Shahjahanpur BJP Uttar Pradesh Swami Prasad Maurya Shivpal Singh Yadav Akhilesh Yadav Suresh Kumar Khanna Dayashankar Singh Jitin Prasada MYogiAdityanath Chief Minister Office Uttar Pradesh Patrika Uttar Pradesh