The Public मंच

The Public मंच Rohit Yadav Journalist

12/09/2025

*** सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, आरोपी गिरफ्तार ***
--- SP व DM ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार क्षेत्र में सोशल मीडिया पर संवेदनशील मुद्दे पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए के.के. दीक्षित नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग सदर थाने पर इकट्ठा हो गए। भीड़ बेकाबू होती देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

इसी बीच, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने भी घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "शाहजहांपुर जिला प्रशासन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आम नागरिकों से अपील है कि वे शांति और सौहार्द बनाए रखें तथा किसी भी संवेदनशील जानकारी को साझा करने से पहले उसकी सत्यता अवश्य परखें।"

डीएम और एसपी दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से स्पष्ट किया कि जिले में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश पर "जीरो टॉलरेंस" नीति अपनाई जाएगी। प्रशासन ने लोगों को भरोसा दिलाया कि शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

Address

Shahjahanpur
242001

Telephone

+917007566614

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Public मंच posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Public मंच:

Share