18/09/2025
खबर शाहजहांपुर
इकलौते बेटे की मौत से टूटी मां,अब इंसाफ की भीख मांग रही है
चार नामजद और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज,व्यापारी नेता पर भी धमकाने का आरोप
मां ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपा, अन्य आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की
शाहजहांपुर। एक मां का इकलौता बेटा चला गया और अब वह इंसाफ की भीख मांग रही है। बेटे की मौत ने उसका सब कुछ उजाड़ दिया है। मां अब दर्द और आंसुओं के सहारे भटक रही है। यह मामला मोहल्ला सिंजई निवासी हिमांशु वर्मा का है। हिमांशु 12 सितंबर को घर से निकले थे और फिर लौटकर नहीं आए। परिवार ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पांच दिन बाद सोमवार को उनकी स्कूटी डैम रोड पर मिली और पास ही उनका शव बरामद हुआ। शव पर नील जैसे निशान पाए गए। मां ने बेटे के शव की शिनाख्त की और रोते हुए कहा कि मेरा बेटा मुझे जिंदा लौटा दो। इस मामले में मां की तहरीर पर चार नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या और अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद में सुनील रस्तोगी, उसकी बेटी पुलकी रस्तोगी, राजन मिश्रा और जितिन शामिल हैं। मां का कहना है कि बेटे की फेसबुक पर पुलकी रस्तोगी पुत्री सुनील रस्तोगी निवासी मोहल्ला बक्सरिया चौक से मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच बातचीत और आना-जाना होने लगा था। 12 सितंबर को उसी युवती का फोन आया और हिमांशु घर से निकले। इसके बाद वह गायब हो गए। मां को शक है कि उसी बहाने उन्हें फंसाकर घटना को अंजाम दिया गया। मां का आरोप है कि चौक के एक व्यापारी नेता पंकज वर्मा ने उन्हें फोन करके धमकाया। कहा कि सुनील रस्तोगी के खिलाफ क्यों कार्रवाई कर रही हो वह बीमार रहता है और तुम्हारा बेटा खुद एक करोड़ का सोना लेकर गया है। मां का कहना है कि उसी व्यापारी नेता ने यह भी कहा कि तुम्हारा बेटा क्या मेरी जेब में रखा है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के फोन से बात कराकर उन पर समझौते का दबाव बनाया गया।अब सवाल यह है कि आखिर कब मिलेगा हिमांशु को इंसाफ। गंभीर आरोपों और तहरीर दर्ज होने के बावजूद अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मां का कहना है कि अगर पुलिस पूरे मामले की सही से तहकीकात करे तो बहुत कुछ सामने आ सकता है और भी कई लोग इसमें शामिल हो सकते हैं।
मां ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी गुहार लगाई है कि उनके बेटे के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल में डाला जाए। उन्होंने कहा कि जब तक गुनहगार सलाखों के पीछे नहीं पहुंचते तब तक मेरे बेटे को न्याय नहीं मिलेगा और वह इंसाफ की लड़ाई लड़ती रहेंगी। अपने इकलौते बेटे को न्याय दिलाने के लिए मां आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं और वहां प्रार्थना पत्र सौंपा। प्रार्थना पत्र में उन्होंने लिखा कि उनके पुत्र की हत्या की गई है और उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है। साथ ही यह भी मांग की कि अन्य आरोपियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि उनके बेटे हिमांशु को न्याय मिल सके।
DM Shahjahanpur Suresh Kumar Khanna
MYogiAdityanath