Rural India News

Rural India News अधिक खबरों के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएं RuralIndiaNews.com

दबंग ब्याजियों की दहशत से गांव छोड़ गया दलित परिवारकटरा थाना क्षेत्र में सक्रिय है ब्याजियों का गिरोह ब्याजियों से तंग ज...
14/11/2025

दबंग ब्याजियों की दहशत से गांव छोड़ गया दलित परिवार

कटरा थाना क्षेत्र में सक्रिय है ब्याजियों का गिरोह

ब्याजियों से तंग जनपद में कई परिवार कर चुके हैं आत्महत्या

शाहजहांपुर ,जनपद में ब्याजियों से तंग आकर कई परिवार आत्महत्या कर चुके हैं कई मामलों में पूरे परिवार ही समाप्त हो गए लेकिन इन ब्याजियों पर कोई ठोस कार्रवाई आज तक नहीं हो सकी है जिसके चलते यह ब्याज देने वाले 10 से 20 पर्सेंट तक ब्याज खुलेआम वसूल रहे हैं जनपद के थाना कटरा क्षेत्र में ब्याजियों का एक गिरोह सक्रिय है लोगों की माने तो इस गिरोह का मुखिया कटरा सिटी में रहता है जो गांव देहात में दबंग महिला और पुरुष को एजेंट बनाकर ब्याज पर पैसा उठाने का काम करता है और जब इन दबंग ब्याजियों से पीड़ित कोई व्यक्ति कटरा थाने पहुंचता है तो पुलिस का सवाल होता है कि यह पुलिस लड़ाई झगड़े के लिए बनी है ब्याज का मामला निपटने के लिए नहीं लोगों की माने तो इन ब्याज देने वालों की सत्ता के लोगों से भी अच्छी पकड़ है और पुलिस में अपनी सांठ-गांठ रखते हैं जिसके चलते पुलिस भी इन ब्याजियों
का पैसा दिलाने का काम करती है

दबंग ब्याजियों की दहशत से गांव छोड़ गया दलित परिवार

थाना कटरा क्षेत्र के गांव रायपुर में रहने वाले अनुसूचित जाति के व्यक्ति उमेश पुत्र रामनाथ ने गांव की ही दबंग महिला वीरा वती और उसके पुत्र व पति से तंग आकर 1076 पर एक शिकायत की थी बताया था कि उसने ब्याज का काम करने वाली वीराबती से 30 हजार रुपया लिया था और जब 2% के ब्याज सहित वापस करने गया तो उसने 20% का ब्याज मांगा और जब उसने ब्याज सहित पैसा नहीं दिया तो वीराबती के बड़े पुत्र ने उमेश को थप्पड़ मारते हुए जबरन गाड़ी पर बैठाला और वकील के पास ले गया जहां उसने स्टांप पर अधिक रुपया लिखवा लिया इसके बाद वीराबाती ने उमेश की पत्नी को घर पर जाकर गाली गलौज किया और थप्पड़ मार दिया बोला पैसा दो नहीं तो तुम्हारी जमीन कब्जा कर लेंगे इसके बाद उमेश ने 1076 पर शिकायत की और शुक्रवार को वह थाने पहुंचा और जब थाने पर दबंग महिला को बुलाया गया तो महिला थाने पर भी उमेश के साथ गाली गलौज करने लगी बताया जाता है उमेश की पत्नी के साथ मारपीट के बाद उमेश की पत्नी रेखा अपने बच्चों के साथ गांव छोड़कर चली गई थी और जब उमेश की थाने पर भी नहीं सुनी गई तो उमेश भी गांव छोड़कर चला गया इतना ही नहीं रायपुर गांव के ही रफीक अहमद पुत्र नसीर अहमद ने बताया कि उसने ब्याज का काम करने वाले कटरा के एक व्यक्ति से एक लाख रुपया लिया था वह 4 साल से लगातार 23 कुंतल प्रतिवर्ष अपनी खेती में पैदा हुआ अनाज ब्याज पर काम करने वाले को देता रहा उसने कहा हम डेढ़ लाख से भी ऊपर का भुगतान कर चुके हैं लेकिन आज भी ब्याजिया अपना एक लाख रुपया मांग रहा हैं पीड़ित रफीक अहमद ने भी इस मामले में पुलिस से शिकायत की तो रफीक के मुताबिक पुलिस ने कहा जो लिया है वह देना होगा

ऐसे प्रकरण में पुलिस नहीं कर सकती हस्तक्षेप - प्रभारी निरीक्षक कटरा

इस पूरे प्रकरण पर जब थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल से बात की गई तो उन्होंने बताया पैसा लेने वाले व्यक्ति ने शिकायत की थी उसे थाने बुलाया गया था पैसा लेने वाला पैसा देना नहीं चाहता है ऐसे मामलों में पुलिस हस्तक्षेप नहीं कर सकती
Prashoon Kumar Mr Aarun Batham Jitin Prasada Akhilesh Yadav भौकाल न्यूज़ शाहजहांपुर Suresh Kumar Khanna Imran Sagar Journalist Arun Kumar Sagar Shahjahanpur Police Santosh Kumar Aakash Verma Raju Bharti

31/10/2025

फार्मर रजिस्ट्री ना कराने वालों की हो सकती है किसान सम्मान निधि बंद (Rural India News)

शाहजहांपुर, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व ) द्वारा तहसील जलालाबाद और कलान में फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रगति की समीक्षा के साथ तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। समीक्षा में लेखपाल, कृषि विभाग कार्मिक और जन सेवा केंद्र संचालक उपस्थित रहे। दी गई जानकारी के अनुसार तहसील में अब तक कुल लक्ष्य 45938 कृषकों के सापेक्ष 26703 कृषकों की फॉर्मर रजिस्ट्री हो चुकी है। अपर जिला अधिकारी ने बताया शासन के निर्देश के क्रम में सभी को सख्त हिदायत देते हुए निर्धारित समय सीमा में शत प्रतिशत कृषकों की फॉर्मर रजिस्ट्री कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं उपनिदेशक कृषि पी के मिश्रा द्वारा बताया गया कि
जनपद के समस्त कृषकों से अपील की जाती है कि उनके द्वारा अपनी फार्मर रजिस्ट्री (खतौनी को आधार से लिंक) कराया जाना अनिवार्य है, जिस कृषक द्वारा फार्मर रजिस्ट्री की कार्यवाही पूर्ण नहीं करायी जायेगी, उसको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत मिलने वाला लाभ भारत सरकार के स्तर से रोक दिया जायेगा तथा कृषक द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत नया आवेदन भी नहीं किया जा सकेगा। फार्मर रजिस्ट्री हेतु कृषक बंधु आधार कार्ड, आधार लिंक मोबाइल नम्बर, अपनी खतौनियाँ एवं जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) से स्वयं फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल (https://upfr.agristack.gov.in) अथवा एप (Farmer Registry UP) के माध्यम से, कृषि एवं राजस्व विभाग के कार्मिक से अथवा नजदीकी जन सेवा केंद्र से निर्धारित शुल्क देकर करवा सकते है। फार्मर रजिस्ट्री की कार्यवाही अपूर्ण रहने पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत आगामी किस्तों का लाभ प्राप्त नही हो सकेगा। साथ ही शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाओं का भी लाभ भविष्य में न मिलने की प्रबल संभावना है।
यह भी अवगत कराया गया है कि जिस भी किसान की फॉर्मर रजिस्ट्री हो जाएगी उसको धान खरीद और गेहूं खरीद में सत्यापन , खाद बीज, पेंशन आदि में लाभ मिलेगा। Rural India News
फॉर्मर रजिस्ट्री के अंतर्गत कृषकों की आधार संख्या,खतौनी विवरण एवं फसल संबंधी जानकारी दर्ज की जाएगी। इस प्रक्रिया का उद्देश्य कृषकों का एकीकृत डिजिटल डेटाबेस तैयार करना है, जिससे योजनाओं का लाभ सीधे पात्र किसानों तक पारदर्शी एवं त्वरित रूप से मिल सके। इस दौरान उन्होंने सभी कृषकों से अनुरोध है किया है अपने नजदीकी कृषि / राजस्व विभाग के कार्मिक, कृषि सेवा केंद्र अथवा कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री अवश्य पूर्ण कराएं। कृषक अपनी पहचान हेतु आधार कार्ड एवं खतौनी साथ लेकर आएं। इस दौरान sdm, तहसीलदार, नायब तहसीलदार कानूनगो,लेखपाल , कृषि विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रह

31/10/2025

अलीबाबा टेलीकॉम से चोरी हुआ मोबाइल चोर का पता बताने वाले को मिलेगा निश्चित इनाम ! संपर्क सूत्रः 7860252627

नगर निगम से सटे हथोड़ा बुजुर्ग में जल भराव और गंदगी से लोगों का जीना दुश्वार तीन माह से जल जीवन मिशन की टूटी मैन पाइपलाइ...
30/10/2025

नगर निगम से सटे हथोड़ा बुजुर्ग में जल भराव और गंदगी से लोगों का जीना दुश्वार

तीन माह से जल जीवन मिशन की टूटी मैन पाइपलाइन, मच्छरों का प्रकोप (Rural India News)

शाहजहांपुर, जनपद के नगर निगम से सटे हथोड़ा बुजुर्ग गांव में गांव के अंदर जल भराव और गंदगी से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है सुभाष चंद्र बोस हथोड़ा चौराहे से हथौड़ा गांव जाने वाले रोड पर महाराणा प्रताप ठाकुर द्वारा के पास करीब तीन माह से जल जीवन मिशन के अंतर्गत डाली गई मैंन पाइपलाइन फटी होने के कारण आमतौर पर पानी का बहाव होता रहता है जिसके चलते जल भराव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है ग्रामीण बताते हैं शाम होते ही मच्छरों की वजह से जीना दुश्वार है मैन रोड से लेकर बस्ती तक कूड़े के अंबार लगे हुए हैं जिसकी ग्रामीण कई बार जल जीवन मिशन के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक किसी संबंधित अधिकारी ने इस मामले का संज्ञान नहीं लिया है

जल भराव से पनप रहे मच्छर संचारी रोग अभियान भी विफल

सरकार ने गांव में झाड़ी सफाई और जल भराव गंदगी को लेकर संचारी रोग अभियान चला रखा है जिसके लिए शाहजहांपुर जनपद में प्रचार प्रसार के नाम पर करोड़ों रुपया स्वास्थ्य विभाग द्वारा खर्च किया जा चुका है लेकिन इस संचारी रोग अभियान का असर नगर निगम के इर्द-गिर्द भी नहीं दिख रहा है इसका जीता जागता सबूत हथोड़ा बुजुर्ग गांव में जल भराव और गंदगी का अंबार है जिसके कारण ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है और जल भराव से पैदा हुए मच्छर नई-नई बीमारियां पैदा कर रहे हैं

जल जीवन मिशन की लापरवाही तीन महीने से बर्बाद हो रहा पानी (Rural India News)

जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना के तहत गांव-गांव बनवाई गई पानी की टंकी और गांव में डाली गई पाइपलाइन ने हथोड़ा बुजुर्ग गांव में ग्रामीणों को स्वच्छ जल देने के बजाय नई -नई बीमारियां देना शुरू कर दिया है और जल जीवन मिशन के अधिकारियों की लापरवाही के चलते 3 माह से डाली गई मैन पाइपलाइन फटी होने के कारण गंदगी के बीच से लगातार पानी का बहाव हो रहा है और जब टंकी बंद होती है तो वही गंदगी पाइपलाइन के अंदर चली जाती है जो गांव में नई-नई बीमारियां पैदा कर रही है वहीं दूसरी तरफ बस्ती के अंदर हुआ जल भराव और पैदा हो रहे मच्छर लोगों के लिए जी का जंजाल बन गए हैं गांव के रहने वाले निहालुद्दीन , विनोद कुमार

24/10/2025

जिला कारागार शाहजहांपुर में मस्ती करते अभिनेता राजपाल यादव

थाना रोजा क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार की मांझे में गर्दन फंसने से मौतपूरी खबर --- पढ़ें --- RuralIndiaNews.com पर
23/10/2025

थाना रोजा क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार की मांझे में गर्दन फंसने से मौत

पूरी खबर --- पढ़ें --- RuralIndiaNews.com पर

बसपा मुखिया मायावती ने समझ ली रणनीति UP में नई चाल से दौड़ेगा हाथी
23/10/2025

बसपा मुखिया मायावती ने समझ ली रणनीति UP में नई चाल से दौड़ेगा हाथी

  बसपा मुखिया ने समझ लिया यूपी के वोटरों का मूंड अब इस पैटर्न पर चलेगी बसपा ​यूपी में 2027 में

शाहजहांपुर
02/09/2025

शाहजहांपुर

Big shout out to my newest top fans! 💎 मेरे नए टॉप फ़ैन का बहुत-बहुत आभार! 💎 Ram Gopal, @टॉप फ़ैन
05/06/2025

Big shout out to my newest top fans! 💎 मेरे नए टॉप फ़ैन का बहुत-बहुत आभार! 💎 Ram Gopal
, @टॉप फ़ैन

31/05/2025

किन्नरों ने कर दी डॉक्टर की पिटाई, जमकर किया नग्न प्रदर्शन

जौनपुर जिला चिकित्सालय में शुक्रवार की रात किन्नरों ने जमकर नग्न प्रदर्शन किया। इस दौरान चिकित्सक समेत तीन स्वास्थ्य कर्मियों को पीटकर घायल कर दिया। घटना के बाद पीड़ितों ने पहुंचकर कोतवाली तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की। जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में रात करीब 8.45 बजे एक मरीज का इलाज चल रहा था। इस दौरान वहां कुछ लोग एक मरीज के साथ आकर हंगामा करने लगे, कह़ने लगे कि पहले उनके मरीज का उपचार हो। जब इस बात का चिकित्सकों ने विरोध किया तो वह बाहर गए। उनके साथ 15 से 20 की संख्या में किन्नर पहुंच गए, इसके बाद चिकित्सक डॉ पवन सिंह की पिटाई शुरू कर दिया। बगल में खड़े नर्सिंग ऑफिसर आशीष सिंह की भी पिटाई शुरू कर दी, बीच-बचाव के दौरान स्वास्थ्य कर्मी अमित सिंह को भी जमकर पीटा। इस दौरान इमरजेंसी की टेबल पर चढ़कर पीटकर सभी को घायल कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों और वायरल वीडियो के अनुसार सभी किन्नर नग्न थे। घटना को अंजाम देने के बाद सभी जिला चिकित्सालय से भाग निकले। इस बाबत पीड़ित चिकित्साधिकारी डा.पवन सिंह ने बताया कि घटना के बाद एक तहरीर बनाकर वह कोतवाली में दे चुके हैं। उनकी मांग है कि मामले की जांचकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। @टॉप फ़ैन Digital Youth Connection Manoj Kumar Singh Raju Kanaujiya Moazzam Husain Khan Raju Bharti

Address

Shahjahanpur
Shahjahanpur
MEDIA NEWSPAPER

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rural India News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rural India News:

Share