14/11/2025
दबंग ब्याजियों की दहशत से गांव छोड़ गया दलित परिवार
कटरा थाना क्षेत्र में सक्रिय है ब्याजियों का गिरोह
ब्याजियों से तंग जनपद में कई परिवार कर चुके हैं आत्महत्या
शाहजहांपुर ,जनपद में ब्याजियों से तंग आकर कई परिवार आत्महत्या कर चुके हैं कई मामलों में पूरे परिवार ही समाप्त हो गए लेकिन इन ब्याजियों पर कोई ठोस कार्रवाई आज तक नहीं हो सकी है जिसके चलते यह ब्याज देने वाले 10 से 20 पर्सेंट तक ब्याज खुलेआम वसूल रहे हैं जनपद के थाना कटरा क्षेत्र में ब्याजियों का एक गिरोह सक्रिय है लोगों की माने तो इस गिरोह का मुखिया कटरा सिटी में रहता है जो गांव देहात में दबंग महिला और पुरुष को एजेंट बनाकर ब्याज पर पैसा उठाने का काम करता है और जब इन दबंग ब्याजियों से पीड़ित कोई व्यक्ति कटरा थाने पहुंचता है तो पुलिस का सवाल होता है कि यह पुलिस लड़ाई झगड़े के लिए बनी है ब्याज का मामला निपटने के लिए नहीं लोगों की माने तो इन ब्याज देने वालों की सत्ता के लोगों से भी अच्छी पकड़ है और पुलिस में अपनी सांठ-गांठ रखते हैं जिसके चलते पुलिस भी इन ब्याजियों
का पैसा दिलाने का काम करती है
दबंग ब्याजियों की दहशत से गांव छोड़ गया दलित परिवार
थाना कटरा क्षेत्र के गांव रायपुर में रहने वाले अनुसूचित जाति के व्यक्ति उमेश पुत्र रामनाथ ने गांव की ही दबंग महिला वीरा वती और उसके पुत्र व पति से तंग आकर 1076 पर एक शिकायत की थी बताया था कि उसने ब्याज का काम करने वाली वीराबती से 30 हजार रुपया लिया था और जब 2% के ब्याज सहित वापस करने गया तो उसने 20% का ब्याज मांगा और जब उसने ब्याज सहित पैसा नहीं दिया तो वीराबती के बड़े पुत्र ने उमेश को थप्पड़ मारते हुए जबरन गाड़ी पर बैठाला और वकील के पास ले गया जहां उसने स्टांप पर अधिक रुपया लिखवा लिया इसके बाद वीराबाती ने उमेश की पत्नी को घर पर जाकर गाली गलौज किया और थप्पड़ मार दिया बोला पैसा दो नहीं तो तुम्हारी जमीन कब्जा कर लेंगे इसके बाद उमेश ने 1076 पर शिकायत की और शुक्रवार को वह थाने पहुंचा और जब थाने पर दबंग महिला को बुलाया गया तो महिला थाने पर भी उमेश के साथ गाली गलौज करने लगी बताया जाता है उमेश की पत्नी के साथ मारपीट के बाद उमेश की पत्नी रेखा अपने बच्चों के साथ गांव छोड़कर चली गई थी और जब उमेश की थाने पर भी नहीं सुनी गई तो उमेश भी गांव छोड़कर चला गया इतना ही नहीं रायपुर गांव के ही रफीक अहमद पुत्र नसीर अहमद ने बताया कि उसने ब्याज का काम करने वाले कटरा के एक व्यक्ति से एक लाख रुपया लिया था वह 4 साल से लगातार 23 कुंतल प्रतिवर्ष अपनी खेती में पैदा हुआ अनाज ब्याज पर काम करने वाले को देता रहा उसने कहा हम डेढ़ लाख से भी ऊपर का भुगतान कर चुके हैं लेकिन आज भी ब्याजिया अपना एक लाख रुपया मांग रहा हैं पीड़ित रफीक अहमद ने भी इस मामले में पुलिस से शिकायत की तो रफीक के मुताबिक पुलिस ने कहा जो लिया है वह देना होगा
ऐसे प्रकरण में पुलिस नहीं कर सकती हस्तक्षेप - प्रभारी निरीक्षक कटरा
इस पूरे प्रकरण पर जब थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल से बात की गई तो उन्होंने बताया पैसा लेने वाले व्यक्ति ने शिकायत की थी उसे थाने बुलाया गया था पैसा लेने वाला पैसा देना नहीं चाहता है ऐसे मामलों में पुलिस हस्तक्षेप नहीं कर सकती
Prashoon Kumar Mr Aarun Batham Jitin Prasada Akhilesh Yadav भौकाल न्यूज़ शाहजहांपुर Suresh Kumar Khanna Imran Sagar Journalist Arun Kumar Sagar Shahjahanpur Police Santosh Kumar Aakash Verma Raju Bharti