
22/08/2024
नाले में गिरा मंदबुद्धि व्यक्ति,मचा हड़कंप
मेरठ।बुधवार को थाना किठौर के कस्बा किठौर में मेरठ गढ़ मार्ग पर बने नाले में एक मंदबुद्धि व्यक्ति गिर गया।मंदबुद्धि के नाले में गिरते ही मौके पर हड़कंप मच गया।सूचना पर नगर पंचायत की टीम और किठौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद मंदबुद्धि को बाहर निकाला।जिसके बाद कर्मचारियों ने मंदबुद्धि को पानी से नहलाया।आपको बता दे कि किठौर में मेरठ गढ़ मार्ग पर कई फीट गहरा नाला बना हुआ।बुधवार को अचानक टहल रहा एक मंदबुद्धि नाले में गिर गया।