
23/10/2024
आपने कुछ दिन पहले ही फर्जी IPS देखा था मगर इस बार मामला कुछ और भी पेचीदा है,
गुजरात के अहमदाबाद में यह व्यक्ति सैमुएल मॉरिस पिछल 5 सालों से फर्जी कोर्ट चला रहा है,
मॉरिस केस से जुड़ी दलीलें सुनता और ट्रिब्यूनल के अधिकारी के रूप में आदेश पारित करता था, इतना ही नहीं
उसके साथी अदालत के कर्मचारी या वकील के रूप में खड़े होकर यह दिखाते थे कि कार्रवाई असली है।
इस तरकीब से आरोपी मॉरिस 11 से ज्यादा मामलों में अपने पक्ष में ऑर्डर पारित कर चुका था।