आपका अपना शहर aapka apna sehar

आपका अपना शहर aapka apna sehar पत्रकार शुभम् पांडेय, दैनिक खरी कसौटी शाहजहांपुर
सोशल मीडिया खबरें। ( AAPKA APNA SEHAR )

 #बरेली में प्रेम विवाह के एक वर्ष बाद ही घर में विवाहिता की हंसिया से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद घर के बाहर...
29/10/2025

#बरेली में प्रेम विवाह के एक वर्ष बाद ही घर में विवाहिता की हंसिया से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद घर के बाहर ताला लगाकर घटना को लूट दिखाने की कोशिश की गई। हालांकि मंगलवार रात मायके वालों की तहरीर व घटनास्थल की जांच के बाद एसपी उत्तरी के निर्देश पर पुलिस ने पति व देवर को हिरासत में ले लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

आपका अपना शहर aapka apna sehar

शाहजहाँपुर थाना कलान पुलिस टीम द्वारा नाबालिगा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने से सम्बन्धित अभियोग में वांछित अभियुक्त को कि...
29/10/2025

शाहजहाँपुर थाना कलान पुलिस टीम द्वारा नाबालिगा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने से सम्बन्धित अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।”

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व चिन्हित किये गये अपराधियों, वाछित एंव वारंटी ,अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के परिपेक्ष्य में प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के निर्देशन में थाना कलान पुलिस टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई ।

दिनांक 08.09.2025 को वादिनी श्रीमती शांति देवी पत्नी रामेश्वर कश्यप निवासी ग्राम अब्दुल्लानगर (लक्ष्मनपुर), थाना कलान, जनपद शाहजहाँपुर द्वारा थाना कलान पर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था, जिसमें उल्लेख किया गया कि दिनांक 26.06.2025 को उसकी नाबालिग नातिन को अभियुक्त अमृतपाल पुत्र ओमकार शर्मा निवासी ग्राम भटोली, थाना दातागंज, जनपद बदायूं बहला-फुसलाकर भगा ले गया है । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कलान पर मु0अ0सं0 300/25 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) बनाम अमृतपाल पुत्र ओमकार शर्मा निवासी ग्राम भटोली, थाना दातागंज, जनपद बदायूं पंजीकृत किया गया । थाना कलान पुलिस टीम द्वारा अपहृता को बरामद कर उसके बयान अंतर्गत धारा 180 व 183 BNS तथा मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 87/64(2)(m) BNS एवं धारा 5(j)(ii)/6 व 5L/6 पॉक्सो अधिनियम की वृद्धि की गई । आज दिनांक 29.10.2025 को प्रातः समय लगभग 11:00 बजे थाना कलान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर वांछित अभियुक्त अमृतपाल पुत्र ओमकार शर्मा निवासी ग्राम भटोली, थाना दातागंज, जनपद बदायूं को जल्लापुर चौराहे से आगे बने ईंट के भट्टे के पास, लगभग 100 मीटर आगे से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
अमृतपाल पुत्र ओमकार शर्मा (उम्र करीब 22 वर्ष) निवासी ग्राम भटोली थाना दातागंज जनपद बदायूं
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 300/25 धारा 137(2)/87/64(2)(m) BNS व 5(j)(ii)/6 व 5L/6 पाक्सो अधिनियम थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 300/25 धारा 137(2)/87/64(2)(m) BNS व 5(j)(ii)/6 व 5L/6 पाक्सो अधिनियम थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 श्री मनीष कुमार थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर
2. हे0का0 344 अशोक कुमार थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर
3. का0 1317 गिरेन्द्र थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर
आपका अपना शहर aapka apna sehar

29/10/2025

भीषण सड़क हादसे में 03 युवकों की दर्दनाक मौत,यूपी के शाहजहांपुर में बंडा क्षेत्र के 02 व पुवायां के 01 युवक की दर्दनाक मौत,हादसा पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र का।
आपका अपना शहर aapka apna sehar

29/10/2025

आगरा में सोते हुए कुत्ते के सिर पर #पटाखा रखकर चलाने के आरोपी किशोर पुरा निवासी सबन को पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया। चालान करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया है। सोशल मीडिया एक सोते हुए कुत्ते के सिर पर पटाखा चलाने का वीडियो वायरल हुआ था। यह वीडियो थाना #जगदीशपुरा क्षेत्र का था। वीडियो #वायरल होने पर पशु प्रेमी अधिवक्ता ऋषिराज चौहान ने पुलिस से शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियाे में कुत्ते के साथ क्रूरता देखी जा सकती है। आरोपी एक मंदिर के सामने सोते हुए कुत्ते के सिर पर पटाखा रखकर चलाता है। इसके बाद कुत्ते के दर्द से चिल्लाने पर मनोरंजन करता देखा जा रहा है। आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन मनोरंजन के लिए ऐसा कृत्य बेजुबान के साथ निंदनीय है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए। इस पर थाना जगदीशपुरा ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में आरोपी की पहचान किशोरपुरा निवासी सबन के रूप में हुई। जगदीशपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर #न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय से उसे जेल भेजा गया है।

आपका अपना शहर aapka apna sehar

लखनऊ : छठ घाट पर  #ड्यूटी के बीच एक पल ऐसा आया जिसने सबका दिल छू लिया। रोते हुए बच्चे को गोद में उठाकर पुलिसकर्मी ने बच्...
29/10/2025

लखनऊ : छठ घाट पर #ड्यूटी के बीच एक पल ऐसा आया जिसने सबका दिल छू लिया। रोते हुए बच्चे को गोद में उठाकर पुलिसकर्मी ने बच्चे की #माँ से कहा “आप #पूजा कीजिए बिटिया रानी को हम संभाल लेते हैं”

#त्योहार की भीड़ में यह दृश्य याद दिलाता है कि खाकी सिर्फ सुरक्षा नहीं, ममता की छांव भी है। 👮‍♂️❤️

आपका अपना शहर aapka apna sehar

29/10/2025

खाद की कोई कमी नहीं : जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह
आपका अपना शहर aapka apna sehar

लखीमपुर मोहम्मदी में परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच डबल डेकर बसों को सीज किया। यह अ...
28/10/2025

लखीमपुर मोहम्मदी में परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच डबल डेकर बसों को सीज किया। यह अभियान अवैध बसों के खिलाफ चलाया गया और अन्य बसों की तलाश जारी है।

यह कार्रवाई हाल ही में डबल डेकर बस चालकों द्वारा यात्रियों से मारपीट की घटनाओं के बाद की गई। दिलावलपुर के पास एक यात्री से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर विभाग ने तत्काल संज्ञान लिया।
आपका अपना शहर aapka apna sehar

आर्केस्ट्रा में डांस करने वाली महिला डांसरों के साथ लूटपाट करने वाले आरोपी गैंगस्टर श्रीनाथ को पुलिस ने मुठभेड़ में मारी...
28/10/2025

आर्केस्ट्रा में डांस करने वाली महिला डांसरों के साथ लूटपाट करने वाले आरोपी गैंगस्टर श्रीनाथ को पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली, हालत गंभीर #सीतापुर
आपका अपना शहर aapka apna sehar

**इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का लगाया आरोप**👉पोस्टमार्टम से किया इनकार, थाने में...
28/10/2025

**इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का लगाया आरोप**

👉पोस्टमार्टम से किया इनकार, थाने में दी शिकायत – जांच की मांग

शाहजहांपुर। रौजा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में मंगलवार को इलाज के दौरान मरीज की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। गुस्साए परिजन शव लेकर थाना रौजा पहुंचे और डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार, आदर्श नगर कॉलोनी निवासी अशोक गुप्ता को सुबह अचानक पेट में तेज दर्द हुआ। परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए एमबीबीएस डॉक्टर मुनीश चंद्रा के चंद्रा नर्सिंग होम में भर्ती कराया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर मुनीश ने खुद मरीज को देखने के बजाय अपने बेटे आशीष चंद्रा को इलाज के लिए भेज दिया, जो पेशे से दंत चिकित्सक (BDS) हैं। आरोप है कि आशीष ने गलत इंजेक्शन लगाया, जिससे अशोक गुप्ता की हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो उठे और शव लेकर थाने पहुंचे। उन्होंने नर्सिंग होम प्रबंधन और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की। मृतक के परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी (सदर) प्रियांक जैन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराया। सीओ ने निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि इसी वर्ष अप्रैल माह में रौजा अड्डा स्थित रस्तोगी क्लीनिक में भी इलाज के दौरान एक अधेड़ की मौत हो गई थी। तब भी डॉक्टर की गैरमौजूदगी में उपचार होने का मामला सामने आया था, जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस से की थी, लेकिन आगे की कार्रवाई का कुछ पता नहीं चल सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि रौजा क्षेत्र में संचालित कई नर्सिंग होम और क्लीनिकों में नियमों की अनदेखी की जा रही है। आए दिन इलाज के दौरान मरीजों की मौत के मामले सामने आते हैं, लेकिन जांच और कार्रवाई का ठोस नतीजा सामने नहीं आता।लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि जब तक ऐसे अस्पतालों की नियमित जांच नहीं होगी, तब तक मरीजों की जिंदगी यूं ही जोखिम में पड़ती रहेगी।
आपका अपना शहर aapka apna sehar

शाहजहाँपुर आगामी त्योहारों के दृष्टिगत हनुमत धाम पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा की गई पैदल गश्तआपका अपना शहर aap...
28/10/2025

शाहजहाँपुर आगामी त्योहारों के दृष्टिगत हनुमत धाम पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा की गई पैदल गश्त
आपका अपना शहर aapka apna sehar

पवित्र जोड़ा साहिब गुरु चरण यात्रा के लखनऊ आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्रा का स्नेहपूर्वक स्वागत किया। इस द...
28/10/2025

पवित्र जोड़ा साहिब गुरु चरण यात्रा के लखनऊ आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्रा का स्नेहपूर्वक स्वागत किया। इस दौरान शाहजहांपुर,कुंडा फ़ार्म से आए सरदार बलबीर सिंह ने मुख्यमंत्री को सिरोपा भेंट कर उनका धन्यवाद व्यक्त किया। श्रद्धा और भाईचारे का संदेश लेकर निकली यह यात्रा जनमानस में उत्साह और आस्था का संचार कर रही है।
आपका अपना शहर aapka apna sehar

Address

Shahjahanpur
242001

Telephone

+918400100444

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आपका अपना शहर aapka apna sehar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to आपका अपना शहर aapka apna sehar:

Share