29/10/2025
शाहजहाँपुर थाना कलान पुलिस टीम द्वारा नाबालिगा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने से सम्बन्धित अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।”
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व चिन्हित किये गये अपराधियों, वाछित एंव वारंटी ,अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के परिपेक्ष्य में प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के निर्देशन में थाना कलान पुलिस टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई ।
दिनांक 08.09.2025 को वादिनी श्रीमती शांति देवी पत्नी रामेश्वर कश्यप निवासी ग्राम अब्दुल्लानगर (लक्ष्मनपुर), थाना कलान, जनपद शाहजहाँपुर द्वारा थाना कलान पर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था, जिसमें उल्लेख किया गया कि दिनांक 26.06.2025 को उसकी नाबालिग नातिन को अभियुक्त अमृतपाल पुत्र ओमकार शर्मा निवासी ग्राम भटोली, थाना दातागंज, जनपद बदायूं बहला-फुसलाकर भगा ले गया है । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कलान पर मु0अ0सं0 300/25 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) बनाम अमृतपाल पुत्र ओमकार शर्मा निवासी ग्राम भटोली, थाना दातागंज, जनपद बदायूं पंजीकृत किया गया । थाना कलान पुलिस टीम द्वारा अपहृता को बरामद कर उसके बयान अंतर्गत धारा 180 व 183 BNS तथा मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 87/64(2)(m) BNS एवं धारा 5(j)(ii)/6 व 5L/6 पॉक्सो अधिनियम की वृद्धि की गई । आज दिनांक 29.10.2025 को प्रातः समय लगभग 11:00 बजे थाना कलान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर वांछित अभियुक्त अमृतपाल पुत्र ओमकार शर्मा निवासी ग्राम भटोली, थाना दातागंज, जनपद बदायूं को जल्लापुर चौराहे से आगे बने ईंट के भट्टे के पास, लगभग 100 मीटर आगे से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
अमृतपाल पुत्र ओमकार शर्मा (उम्र करीब 22 वर्ष) निवासी ग्राम भटोली थाना दातागंज जनपद बदायूं
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 300/25 धारा 137(2)/87/64(2)(m) BNS व 5(j)(ii)/6 व 5L/6 पाक्सो अधिनियम थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 300/25 धारा 137(2)/87/64(2)(m) BNS व 5(j)(ii)/6 व 5L/6 पाक्सो अधिनियम थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 श्री मनीष कुमार थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर
2. हे0का0 344 अशोक कुमार थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर
3. का0 1317 गिरेन्द्र थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर
आपका अपना शहर aapka apna sehar