Public SPN News

Public SPN News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Public SPN News, Media/News Company, shahjahanpur, Shahjahanpur.

*दो दिन का बच्चा पहुंचा सत्यानंद हॉस्पिटल जहां ऑपरेशन करके बचाई डॉक्टरों ने बच्चे की जान *शाहजहांपुर। एक ऐसा मामला सामने...
29/06/2025

*दो दिन का बच्चा पहुंचा सत्यानंद हॉस्पिटल जहां ऑपरेशन करके बचाई डॉक्टरों ने बच्चे की जान *

शाहजहांपुर। एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक बार फिर डॉक्टर भगवान का रूप बनकर सामने आए है। दरसल एक बच्चे ने जन्म लिया लेकिन उसकी खाने की नली बंद थी जब बच्चे तक खाना नहीं पहुंचेगा तो बच्चा कैसे जीवित रह पाएगा बच्चे के मां-बाप बारादरी मोहल्ले से सत्यानंद हॉस्पिटल पहुंचे जहां बच्चे का ऑपरेशन हुआ वह भी आयुष्मान कार्ड से क्योंकि गरीब का ऑपरेशन का खर्चा दे ही नहीं पाता ना तो बच्चे की जान बच पाती यह तो मोदी जी की देन है जो गरीब परिवार आयुष्मान कार्ड के सहारे अपना इलाज करा लेता है और स्वस्थ रहता है फिलहाल मोदी जी की देन डॉक्टर साहब की दुआ से बच्चे की जिंदगी बची है अब बच्चा स्वस्थ है।

02/03/2025

नकली पुलिस पर असली पुलिस ने दर्ज किया केस

शाहजहांपुर में थाना खुदागंज क्षेत्र के नवादा दारोबस्त का मामला,फ़ोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन।

आरोपी थाना खुदागंज के नवादा दारोबस्त का रहने वाला रवि उर्फ आलोक कुमार सिंह है,जो पुलिस की वर्दी में अक्सर देखा जाता था।

पुलिस वर्दी में आरोपी की पिस्टल और वायरलेस लगाए हुए फ़ोटो वायरल हुई तो उच्चाधिकारियों ने तत्काल इसकी जांच कराई।

जांच के दौरान यह साफ हो गया कि आरोपी पुलिस विभाग में नही है,थाना खुदागंज में क्षेत्रीय सब इंस्पेक्टर ने आरोपी पर दर्ज कराया मुकदमा।

01/03/2025
16/02/2025

शाहजहांपुर में एक फिर तमंचे पर डिस्को का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में कई युवक डांस करते दिख रहे हैं। जिसमे एक युवक तमंचे से हवाई फायर करने के बाद डीजे पर बज रहे गानों पर डांस करने लगा। हालांकि अभी ये साफ नही हो पाया कि वीडियो कब बनाया गया। रविवार को वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चौक कोतवाली क्षेत्र का वीडियो बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में दिखने वाले युवक अपने क्षेत्र के दबंग बताए जा रहे हैं। वीडियो में उनके द्वारा डांस और तमंचे से फायर करना इसकी तस्दीक कर रहा है। इस तरह से तमंचे करने से बड़ी घटना भी हो सकती थी। चौक कोतवाली प्रभारी राजीव तोमर ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। युवकों की पहचान की जा रही है।

परी नमकीन के स्वामी समाजसेवी विन्रम स्वभाव के धनी भाई विनय अग्रवाल को जन्मदिन की बहुत-बहुत सारी शुभकामनाएं। ईश्वर आपकी ह...
08/11/2024

परी नमकीन के स्वामी समाजसेवी विन्रम स्वभाव के धनी भाई विनय अग्रवाल को जन्मदिन की बहुत-बहुत सारी शुभकामनाएं। ईश्वर आपकी हर मनोकामना पूरी करें।

रोजा चीनी मिल में पेराई सत्र का हुआ शुभारंभशाहजहांपुर - रोजा चीनी मिल में नवीन पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया। गन्ना पेराई...
05/11/2024

रोजा चीनी मिल में पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ

शाहजहांपुर - रोजा चीनी मिल में नवीन पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया। गन्ना पेराई से पूर्व मिल में विधिवत हवन पूजन किया गया। सर्वप्रथम चीनी मिल में पहले गन्ना ट्राली तौल कराने वाले सुनील कुमार सिंह, मोहित सिंह निवासी रामापुर बरकतपुर को अंग वस्त्र एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया। चीनी मिल के शुभारंभ के दौरान लोकसभा सांसद अरुण कुमार सागर, ददरौल विधानसभा से भाजपा विधायक अरविंद सिंह, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, डॉ. केडी सिंह, विजय वर्मा, शरद कुमार सिंह, नवनीत कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, गन्ना प्रबंधक प्रवीण सिंह, आनंद दिक्षित, श्याम बाबू दीक्षित, मोदी दीक्षित, रोजा गन्ना समिति अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह, संजय सिंह, पूर्व शिक्षक विधायक संजय मिश्रा, रोजा चीनी मिल के जीएम पंकज गोयनका,चीनी मिल के कैन अधिकारी प्रवीण सिंह सहित मिल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

आम आदमी पार्टी का शहर में शुरू हुआ सदस्यता अभियान, दर्जनों लोगों ने ग्रहण की पार्टी की सदस्यताशाहजहांपुर। आज आम आदमी पार...
04/11/2024

आम आदमी पार्टी का शहर में शुरू हुआ सदस्यता अभियान, दर्जनों लोगों ने ग्रहण की पार्टी की सदस्यता

शाहजहांपुर। आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश प्रभारी माननीय संजय सिंह जी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में प्रादेशिक सदस्यता अभियान का शुभारंभ हुआ जिसके अंतर्गत आज जिला शाहजहांपुर में जिला प्रभारी एडवोकेट मोहम्मद दानिश खान के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें इसमें सैकड़ो लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली सदस्यता के दौरान आम आदमी पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता हुई प्रेस वार्ता के दौरान दानिश खान जी ने कहा दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य क्रांति से दिल्ली सरकार की पहचान देश में ही नहीं पूरी दुनिया में हुई दिल्ली मॉडल को आज देश के बहुत से राज्यों के मुख्यमंत्री अपना रहे हैं दिल्ली के साथ पंजाब भी दिल्ली मॉडल को लेकर प्रगति पर है जन-जन तक अरविंद केजरीवाल जी के मॉडल को पहुंचाने के लिए प्रदेश स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है
जिला अध्यक्ष राजीव कुमार यादव ने कहा देश के बच्चों महिलाओं और किसान भाइयों का भविष्य अरविंद केजरीवाल जी के हाथों में ही सुरक्षित रह सकता है l इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजीव कुमार यादव, जिला महासचिव जेo बीo सिंह, संतराम सिंह चौहान,वीरेंद्र प्रताप, प्रवीण सक्सेना, अनुराग रस्तोगी, अनीता देवी, अमित वर्मा, पुत्तन वेग, सुमन वर्मा अमिता राज अब्दुल्ला सकलेन, सदाकत अली, जोगेंद्र प्रजापति, अवनीश कनौजिया, विमलेश वर्मा, कमलजीत सिंह, पारस श्रीवास्तव, ईशा श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, राहुल, आशीष द्विवेदी, नुसरत शिकोह सिद्दीकी, इरशाद खुशीराम, ज्ञानेश कुमार, राजेश कुमार, शिवम, परमेश्वरी दीन आदि लोग उपस्थित रहे l

टाउनहॉल पहुंचे लड्डू गोपाल व राधा रानी,प्रभातफेरी का धूमधाम के साथ हुआ स्वागतशाहजहांपुर। विगत वर्षों की भांति कृष्णानगर ...
04/11/2024

टाउनहॉल पहुंचे लड्डू गोपाल व राधा रानी,प्रभातफेरी का धूमधाम के साथ हुआ स्वागत

शाहजहांपुर। विगत वर्षों की भांति कृष्णानगर कॉलोनी स्थित श्रीकृष्णा मन्दिर की प्रतिदिन निकलने वाली प्रभातफेरी के क्रम में आज की प्रभात फेरी का स्वागत आज के आयोजक आशीष मेहरोत्रा ने अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ आज अपने निवास पर बड़ी धूमधाम से किया ।
आज प्रातः मेहरोत्रा परिवार श्रीकृष्णा मन्दिर पहुंचा जहां से लड्डू गोपाल व राधा रानी को राधा नाम जपते हुए अपने निवास पर लेकर आये और बड़ी धूमधाम से फूलों की बारिस करके स्वागत किया फिर पूजन किया फिर प्रथम पूज्य गजानन की स्तुति की गई उसके बाद भजन कीर्तन की शुरुआत हुई सबसे पहले प्रधान हरीश बजाज ने "सारी दुनिया है दीवानी, राधा रानी आपकी" भजन गाया फिर रविन्द्र मिश्रा एड0 ने "तेरी बिगड़ी बना देगी चरण रज श्यामा प्यारी की"भजन गाया फिर अनिल कक्कड़ ने "बिन पिये नशा हो जाता है जो राधे राधे गाता है" भजन सुनाया फिर पार्थ सचदेवा ने "मेरी खुशियों का रहा न ठिकाना मेरे जैसा नहीं कोई भी दीवाना हमारे घर श्याम आये हैं" भजन गाया फिर गौरव अरोरा ने "आप क्या जानो ऐ श्याम सुन्दर, कैसे तुम बिन जिये जा रहे हैं" भजन सुनाया और देवेन्द्र खुराना ने "जब से तुम संग लौ लगाई मैं बड़ी मस्ती में हूँ"भजन गाया और अंकित सचदेवा ने "मेरे प्राण धन श्री राधारमण, राधारमण मेरे कमल नयन" व "मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा" भजन सुनाकर सबको मस्ती के गोते लगवाए और अंत में नवीन सचदेवा ने "मेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली वाले तेरा" व "दर छोड़कर तुम्हारा जाना न अब कहीं है"भजन सुनाकर उपस्थित महिलाओं को जमकर नृत्य करने पर विवश कर दिया तथा चोरी चोरी माखन खाय गयो री मैया तेरो कन्हैया भजन पर मटकी से निकाल निकाल कर टाफियां आदि भक्तों को बांटी गयीं और भजनों के दौरान महिलाएं एवं पुरुष भक्तों ने जमकर नृत्य किया फूलों की होली खेली गयी फिर आरती के बाद उपस्थित सभी भक्तों को भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया । मन्दिर कमेटी की तरफ से आशीर्वाद स्वरूप दी जाने वाली भेंट गुलशन सेठी, विजय तुली व राजीव गुप्ता ने मेहरोत्रा परिवार को दी मीडिया प्रभारी दीप गुप्ता एड0 ने बताया कि कल की प्रभात फेरी का स्वागत डॉ0 हरीश-सिम्मी सचदेवा के परिवार द्वारा उनके सिटी पार्क स्थित निज निवास पर किया जाएगा । उक्त अवसर पर प्रिया मेहरोत्रा, शिवी मेहरोत्रा, श्रेया मेहरोत्रा, नीरज बाजपेई, रमेश यादव, सोनू यादव, अखिल मिश्रा एवं कृष्णा नगर मन्दिर कमेटी के सदस्यगण व सैकडों भक्तगण उपस्थित रहे ।

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे का डीएम ने किया निरीक्षण, जारी किए निर्देशशाहजहाँपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने ...
04/11/2024

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे का डीएम ने किया निरीक्षण, जारी किए निर्देश

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय के साथ बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। गंगा एक्सप्रेस वे का लगभग 40 किमी का निर्माण कार्य जनपद शाहजहांपुर के क्षेत्र में कराया जा रहा है, जिसे निर्धारित समय माह दिसम्बर तक पूर्ण कराया जाना है । शेष कार्यों को समय से पूर्ण किए जाने हेतु जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य निर्धारित समय से पूर्ण कर लिया जाए। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण किया जाए। भूमि एवं संरचनाओं से संबंधित अवरोधों के संबंध में भी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्तरों पर समन्वय स्थापित करते हुए तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, जिससे एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य सुचारू रूप से पूर्ण कराया जा सके।

जिलाधिकारी ने छठ पूजा की तैयारी का किया निरीक्षण,जारी किए निदेशशाहजहांपुर।जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधी...
01/11/2024

जिलाधिकारी ने छठ पूजा की तैयारी का किया निरीक्षण,जारी किए निदेश

शाहजहांपुर।जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने आगामी पर्व छठपूजा को लेकर लोधीपुल स्थित घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि माह की आगामी तारीख 7 व 8 को छठपूजा का त्यौहार है। जिसमें जनपद के घाटों पर स्नान व पूजा सहित संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि घाटों पर लोग पूजा के लिए आयेंगे सरकार की मंशा के अनुसार उन्हें स्नान करने में, पूजा तथा अन्य कार्यक्रमों में कोई असुविधा न हो इसके लिए तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि घाटों पर साफ सफाई, सुरक्षा, चेंज रूम के प्रबंध सहित अन्य नगर निगम द्वारा की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं को समय से पूर्व ही पूरी तैयारियां करके देंगे। जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए की घाट पर साफ सफाई व्यवस्था का उचित प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। सुरक्षा की दृष्टिगत आवश्यक पुलिस बल तैनात किया जाए। उन्होंने नगर निगम को सभी कार्य समय से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए।

आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान ने बाल सुधार गृह में बच्चों के साथ मनाई दीपावलीसमाजसेवी हरि शरण वाजपेई व नीरज बाजपेई ने बा...
01/11/2024

आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान ने बाल सुधार गृह में बच्चों के साथ मनाई दीपावली

समाजसेवी हरि शरण वाजपेई व नीरज बाजपेई ने बाल सुधार गृह में बच्चों के साथ बांटी दीपावली खुशियां

बाल सुधार गृह में बच्चों को मिठाई फल खील खिलौने दीपक मोमवत्ती फुलझडी और पटाखे किए वितरित

शाहजहाॅपुर। हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी दीपावली के पावन अवसर पर आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान ने नवादा स्थित बाल सुधार गृह में मिठाई फल खील खिलौने दीपक मोमवत्ती फुलझडी पटाका आदि का बच्चों को वितरित किए।
दीपावली के दिन मंत्री सुरेश कुमार खन्ना,नगर आयुक्त विपिन मिश्रा , सीओ ट्रैफिक ज्योति यादव ,इंस्पेक्टर राजीव कुमार तोमर,आदर्श दिव्यांग कल्याण समिति के मुख्य संरक्षक हरीशरण बाजपेई, प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी बाल सुधार गृह में बच्चों के साथ काफी समय व्यतीत किया एवं सभी बच्चों का हाल जाना। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने अपने हाथों से बच्चों को मिठाई एवं फल खिल खिलाने मोमवत्ती मिटटी के दीपक आदि का वितरित किए।
इस अवसर पर समिति की ओर से आमंत्रित मुख्य अतिथियों ने सभी बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली के अवसर पर आदर्श दिव्यांग कल्याण समिति द्वारा किया गया कार्य सराहयनीय है। उन्होने कहा कि जनपद के लोगो को ऐसे कार्यक्रम में आगे बढकर आना चाहिए। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढता हैं।
कार्यक्रम में समिति के मुख्य संरक्षक हरिशरण बाजपेई का विशेष सहयोग रहा। उन्होने इस अवसर पर कहा कि समिति के माध्यम से बालसुधार गृह नवादा इन्देपुर में बच्चों के साथ फल मिठाई खिल खिलौने आदि का वितरण हम लोग लगभग 12 वर्षो से निरन्तर करते आ रहे है।यहाॅ पर छोटे छोटे बच्चों के साथ दिपावली मनाना बहुत ही अच्छा कार्यक्रम हेै।

Address

Shahjahanpur
Shahjahanpur
242001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public SPN News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share