04/11/2024
आम आदमी पार्टी का शहर में शुरू हुआ सदस्यता अभियान, दर्जनों लोगों ने ग्रहण की पार्टी की सदस्यता
शाहजहांपुर। आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश प्रभारी माननीय संजय सिंह जी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में प्रादेशिक सदस्यता अभियान का शुभारंभ हुआ जिसके अंतर्गत आज जिला शाहजहांपुर में जिला प्रभारी एडवोकेट मोहम्मद दानिश खान के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें इसमें सैकड़ो लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली सदस्यता के दौरान आम आदमी पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता हुई प्रेस वार्ता के दौरान दानिश खान जी ने कहा दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य क्रांति से दिल्ली सरकार की पहचान देश में ही नहीं पूरी दुनिया में हुई दिल्ली मॉडल को आज देश के बहुत से राज्यों के मुख्यमंत्री अपना रहे हैं दिल्ली के साथ पंजाब भी दिल्ली मॉडल को लेकर प्रगति पर है जन-जन तक अरविंद केजरीवाल जी के मॉडल को पहुंचाने के लिए प्रदेश स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है
जिला अध्यक्ष राजीव कुमार यादव ने कहा देश के बच्चों महिलाओं और किसान भाइयों का भविष्य अरविंद केजरीवाल जी के हाथों में ही सुरक्षित रह सकता है l इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजीव कुमार यादव, जिला महासचिव जेo बीo सिंह, संतराम सिंह चौहान,वीरेंद्र प्रताप, प्रवीण सक्सेना, अनुराग रस्तोगी, अनीता देवी, अमित वर्मा, पुत्तन वेग, सुमन वर्मा अमिता राज अब्दुल्ला सकलेन, सदाकत अली, जोगेंद्र प्रजापति, अवनीश कनौजिया, विमलेश वर्मा, कमलजीत सिंह, पारस श्रीवास्तव, ईशा श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, राहुल, आशीष द्विवेदी, नुसरत शिकोह सिद्दीकी, इरशाद खुशीराम, ज्ञानेश कुमार, राजेश कुमार, शिवम, परमेश्वरी दीन आदि लोग उपस्थित रहे l