Rohit pandey shahjahanpur

Rohit pandey shahjahanpur Rohit pandey shahjahanpur

18/09/2025

ब्रेकिंग न्यूज

#संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला व्यक्ति का शब
#गांव मिश्रीपुर निवासी बलविंदर सिंह का बताया जा रहा है शब

#परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची

#पुलिस ने शब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

#थाना निगोही के ग्राम मिश्रीपुर का मामला

18/09/2025

#डीएम ने किया दुर्गा देवी मंदिर कॉरिडोर और सड़क चौड़ीकरण का निरीक्षण

#शाहजहांपुर, 18 सितम्बर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने चौक स्थित दुर्गा देवी मंदिर कॉरिडोर निर्माण और सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। डीएम ने अतिक्रमण पर नाराजगी जताते हुए तत्काल चिन्हांकन कर हटाने के निर्देश दिए और कहा कि अतिक्रमण हटते ही सौंदर्यकरण व निर्माण कार्य शुरू हो।

उन्होंने कंपोजिट विद्यालय मंडी क्षेत्र का निरीक्षण कर कक्षों की मरम्मत/पुनर्निर्माण का आदेश दिया। लोहार चौराहे पर भी अतिक्रमण हटाने और विद्युत लाइन अंडरग्राउंड करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

18/09/2025

#जल शक्ति मंत्री ने किया गर्रा नदी परियोजना का निरीक्षण

#शाहजहाँपुर / उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज सदर तहसील स्थित अजीजगंज मोहल्ला में गर्रा नदी के दाएँ तट पर बने 06 अदद स्टड नवीनीकरण परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया।

#स्थानीय लोगों ने परियोजना कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इससे बाढ़ के समय बेहतर सुरक्षा मिली है। इस दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मंत्री को बताया कि ककरा पुल को 80 सेमी ऊँचा करने की परियोजना तैयार की गई है, जिस पर मंत्री ने जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

#निरीक्षण के बाद मंत्री ने सिंचाई गेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में विधायक अरविन्द कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष के.सी. मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, मुख्य अभियंता (शारदा) एच.एन. सिंह, अधीक्षण अभियंता एन.के. जैन, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार भास्कर, देवेन्द्र कुमार सहाय समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

#मंत्री ने अधिकारियों को बाढ़ सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।

18/09/2025

#गर्रा नदी में फिर एक बार महिला ने लगाई छलांग, आए दिन गर्रा नदी में कूदने की घटनाएं आ रही है सामने

#गर्रा दुपट्टा और पानी की बोतल सीढ़ियों पर छोड़ नदी में महिला ने लगाई छलांग।

#शाहजहाँपुर। आज सुबह 5:00 बजे एक महिला घर से शाहजहांपुर की राजघाट चौकी स्थित गर्रा नदी की सीढ़िया पर जाकर बैठ गई। लोगों ने महिला को नदी के पास बैठे देखा आसपास के लोगों ने महिलाको धीरे-धीरे गर्रा नदी में उतरते देख। जब लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। यह पूरा घटनाक्रम शाहजहांपुर की थाना कोतवाली क्षेत्र का है।

 #सपा कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खान  ने एसपी को सौ सौंपा ज्ञापन #ज्ञापन में 200 लोगों पर...
18/09/2025

#सपा कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने एसपी को सौ सौंपा ज्ञापन

#ज्ञापन में 200 लोगों पर उपद्रव करने सहित गंभीरताओं धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था।

#तनवीर खान और अवधेश वर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे एसपी कार्यालय f.i.r निरस्त करने की की मांग। मुकदमे को बताया फर्जी।

17/09/2025

#लंकेश का हनुमान जी से संवाद कैसे हुआ था आप भी सुनिए

रामानंद सागर जी की रामायण में अपने रावण का किरदार निभाते अरविंद त्रिवेदी जी को देखा होगा वह दमदार आवाज आज भी लोगों के जहां में जिंदा है। वैसे ही एक कलाकार शाहजहांपुर की रामलीला में 18 साल से लंकापति रावण दशानन का रोल निभा रहे हैं। अंकित सक्सेना जो किसी पहचान के मोहताज नहीं है उन्हें शाहजहांपुर का बच्चा-बच्चा लंकेश यानी रावण के नाम से जानता है कैसे रावण हनुमान जी से बात करता था भगवान राम से बात करता था बता रहे हैं लंकेश अंकित सक्सेना आप भी सुनिए।

#लंकेश
#शाहजहांपुर
#रामलीला
#वायरल

 #प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर यूथ कांग्रेस ने मनाया 'राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस', किया प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शनशाहजहांपुर...
17/09/2025

#प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर यूथ कांग्रेस ने मनाया 'राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस', किया प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन

शाहजहांपुर। भारतीय युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर 'राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस' मनाते हुए प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन युवा कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष रामजी अवस्थी के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक रूप से बेरोजगारी को दर्शाने के लिए गैस चूल्हों पर चाय बेची, ठेले पर कपास वाली मिठाई (बुर्का) बेची और ठेलों से केले बेचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए — “उम्र हुई 75 पार, अब तो छोड़ दो सरकार”। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर जवाबदेही की मांग की।
ज़िला अध्यक्ष रामजी अवस्थी ने कहा, “देश आज बेरोजगारी के गंभीर संकट से गुजर रहा है। सरकार न सिर्फ़ युवाओं की नौकरियाँ छीन रही है, बल्कि पेंशन और मुद्रा तक भी आम जनता से छीनी जा रही है। प्रधानमंत्री जी अब 75 वर्ष पार कर चुके हैं, उन्हें देशहित में पद छोड़ देना चाहिए। आज कॉर्पोरेट और प्रशासन की मिलीभगत से युवाओं का ठेका प्रथा के नाम पर शोषण किया जा रहा है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

#कांग्रेस
#कांग्रेसपार्टी

साभार- फास्ट ब्रेकिंग ग्रुप

17/09/2025

#इंद्रजीत रामायण का वह योद्धा जिसने एक बार भगवान राम और लक्ष्मण को भी अपने नाग पास में बांध लिया। उस महान योद्धा का किरदार निभाने वाले कौशलेंद्र पांडे से खास बातचीत

अत्यंत प्रिय बड़े भाई आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रभु श्री राम जी आप पर हमेशा ही अपनी विशेष कृपा बनाए रखें Ha...
17/09/2025

अत्यंत प्रिय बड़े भाई आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रभु श्री राम जी आप पर हमेशा ही अपनी विशेष कृपा बनाए रखें

Happy birthday big brother Amit bhaiya

***हिंदू जागरण मंच ने मानव श्रृंखला बनाकर किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन*** #शाहजहांपुर -हिंदू जागरण मंच के नेता राजेश अवस्थ...
17/09/2025

***हिंदू जागरण मंच ने मानव श्रृंखला बनाकर किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन***

#शाहजहांपुर -हिंदू जागरण मंच के नेता राजेश अवस्थी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाकर कलेक्ट्रेट पहुँचे और जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह को संबोधित ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसमें उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया, फिर भी धर्म विशेष के लोग थाने के सामने आकर घेराव करने लगे।

हिंदू जागरण मंच ने जिला प्रशासन से इन सभी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, रासुका गैंगस्टर एक्ट लगाने की मांग की है। हिंदू नेता राजेश अवस्थी ने कहा कि दोषियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए । राजेश अवस्थी ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे सड़कों पर उतरकर व्यापक प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

16/09/2025

यूपी के वाहन मालिकों को बड़ी राहत-

2017 से 2021 के बीच के सभी ई चालान माफ। कुल 30,52,090 चालान होंगे खत्म। ऐसे में फिटनेस, परमिट, वाहन ट्रांसफर और HSRP जैसी सेवाओं पर लगी रोक भी हटेगी। अब पुराने चालानों की वजह से कोई अड़चन नहीं।

ब्रेकिंग न्यूज़  #शाहजहांपुर मिर्जापुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा पिडरा पुल के पास तेज़ रफ्तार ट्रक ने मारी मोप...
16/09/2025

ब्रेकिंग न्यूज़

#शाहजहांपुर मिर्जापुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा

पिडरा पुल के पास तेज़ रफ्तार ट्रक ने मारी मोपेड को टक्कर

4 वर्षीय बच्ची सुरभि की मौके पर मौत

मां उपासना और दोनों बेटे अमन व देवेश गंभीर रूप से घायल

सभी घायलों को हालत नाजुक देखते हुए फर्रुखाबाद रेफर

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र की घटना

Address

Shahjahanpur
242001

Telephone

+918115452085

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohit pandey shahjahanpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rohit pandey shahjahanpur:

Share