The Star News Network. News Paper.

The Star News Network. News Paper. राष्ट्रीय समाचार पत्र है।अधिक जानकारी के लिए 6386088776 या 8808219119 पर व्हाट्सएप करें।

23/07/2025

👉बिहार जा रही ₹1.8 करोड़ की नकदी यूपी के बलिया में GRP ने पकड़ी।

👉यूपी GRP ने बिहार जा रही साबरमती एक्सप्रेस में दो ट्रॉली बैग में रखे ₹1.80 करोड़ की नकदी के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।

👉ओम प्रकाश चौधरी नाम का यह व्यक्ति झांसी से साबरमती एक्सप्रेस में चढ़ा था और कैश बिहार के छपरा जिले को ले जा रहा था।

23/07/2025

बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: सलोना कुशवाहा, तिलहर, विधायिका विधायक
#समर्थन #सलोनाकुशवाहतिलहर #सलोनाकुशवाहासमर्थक

***पीलीभीत _शाहजहांपुर रेल मार्ग पर दोपहर में नई यात्री गाड़ी का शुभारंभ** शाहजहांपुर:पीलीभीत,बीसलपुर,निगोही,शाहजहांपुर ...
21/07/2025

***पीलीभीत _शाहजहांपुर रेल मार्ग पर दोपहर में नई यात्री गाड़ी का शुभारंभ**
शाहजहांपुर:पीलीभीत,बीसलपुर,निगोही,शाहजहांपुर रेल मार्ग के रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे ने 55363/55364 पीलीभीत जं. शाहजहांपुर जं.- पीलीभीत जं. दैनिक पैसेंजर रेलगाड़ी को दिनांक 19.07.2025 से चलाने का निर्णय लिया है।इस मार्ग पर चलने वाले यात्री सुविधानुसार इस यात्री गाड़ी का चुनाव कर सकते है।जिसका विवरण निम्नानुसार है

21/07/2025

जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति के पद से दिया इस्तीफा , स्वास्थ्य का दिया हवाला

21/07/2025

👉ये है भारत के 10 सबसे भ्रष्ट माने जाने वाले विभागों की सूची।
👉 यह सूची जनता की शिकायतों, मीडिया रिपोर्टों, ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल, और लोकपाल/लोकायुक्त जैसी संस्थाओं की रिपोर्ट पर आधारित है।

🤔भारत के 10 सबसे भ्रष्ट विभाग🤔
--------------------------
👉01. पुलिस विभाग
(रिश्वत, फर्जी केस, FIR दर्ज न करना, सड़क पर चेकिंग लगाकर अवैध वसूली, पीड़ित से न्याय के बदले दाम, ज़मीन विवाद में पक्षपात जैसे गंभीर आरोप)

👉02. राजस्व विभाग
तहसील एवं भूमि रिकॉर्ड में ज़मीन की फर्जी रजिस्ट्री, दाखिल-खारिज, जमीन की सत्यापित प्रति/ खतौनी निकालने एवं नामांतरण में रिश्वत का आरोप)

👉03. नगर निगम/नगर पालिका
(भवन नक्शा पास कराना, सफाई व्यवस्था, अवैध निर्माण को नज़रअंदाज करना, रिश्वत लेकर अवैध निर्माण को बढ़ावा देने का आरोप)

👉04. ग्राम पंचायत/ब्लॉक स्तर
(प्रधानमंत्री आवास, शौचालय योजना, राशन कार्ड में गड़बड़ी, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन सहित ग्रामसभा के अतिरिक्त कार्यों में भारी गड़बड़ी का आरोप)

👉05. बिजली विभाग
(मीटर रीडिंग में हेराफेरी, फर्जी बिलिंग, कनेक्शन में देरी, कनेक्शन में फाल्ट हो जाने पर बिना रिश्वत लाइन न सही करने का आरोप)

👉06. सड़क परिवहन विभाग -RTO
(बिना टेस्ट के ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करना, वाहन पंजीकरण में रिश्वत, अनफिट वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट प्रदान करने का आरोप)

👉07. सरकारी अस्पताल/स्वास्थ्य विभाग
(दवा आपूर्ति में भ्रष्टाचार, डॉक्टर की अनुपस्थिति, ऑपरेशन में निजी अस्पताल भेजना, अनावश्यक महंगी दवाईयों को लिखकर मेडिकल स्टोर से कमीशनखोरी का आरोप)

👉08. शिक्षा विभाग
(शिक्षक भर्ती में घोटाला, स्कूल में शिक्षकों की फर्जी उपस्थिति, निजी स्कूलों से सांठगांठ का मुख्य आरोप)

👉09. आवास एवं शहरी विकास विभाग
(निर्माण ठेके, टेंडर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप)

👉10. कर विभाग - Income Tax, GST
(छापों से बचाव में लेन-देन, फर्जी रिटर्न, व्यापारियों से अवैध वसूली का आरोप)

विदित हो कि, भ्रष्टाचार का स्तर राज्य और ज़िले के अनुसार अलग-अलग होता है। भ्रष्टाचार केवल अधिकारी तक सीमित नहीं, कई बार बिचौलियों और स्थानीय नेताओं के भूमिका के कारण रिश्वत की रकम 2 से 5 गुना तक बढ़ जाती है। जिसमें एक हिस्सा संबंधित अधिकारी के पास और बाकी बिचौलिए के पास चला जाता है।
साभार ~

20/07/2025

यूपी के शाहजहांपुर के विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक निगोही में सपा के प्रतिनिधि मंडल की अगुआई कर रहे पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप ने पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा की थाने के सामने पड़ी जमीन पर पुलिस विभाग के कब्जे के मामले में आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता संरक्षित लोगों व पुलिस प्रशासन की मिली भगत से पूर्व विधायक की जमीन पर कब्जा किया गया।

**ग्राम पंचायत चक बकैनिया में मेधावी छात्रों का सम्मान,शिक्षा के प्रति किया प्रोत्साहित**____ अभिनव प्रताप सिंह शौर्य भई...
20/07/2025

**ग्राम पंचायत चक बकैनिया में मेधावी छात्रों का सम्मान,शिक्षा के प्रति किया प्रोत्साहित**
____ अभिनव प्रताप सिंह शौर्य भईया ___

निगोही / शाहजहांपुर : विकास खंड निगोही की ग्राम पंचायत चक बकैनिया (सफौरा) में रविवार को मेधावी छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अजय पाल सिंह सफौरा ने छात्रों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हालात चाहे जैसे भी हों, छात्रों को धैर्य बनाए रखना चाहिए और शिक्षा के प्रति ईमानदारी व सतत प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही उनके और उनके परिवार के जीवन स्तर को बदल सकती है और समाज में उन्हें सम्मान दिला सकती है।
एसएस कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर विपुल श्रीवास्तव ने छात्रों को 10वीं और 12वीं के बाद करियर विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि मोबाइल का प्रयोग पढ़ाई के दौरान कम से कम करें और पुस्तकों को ही प्राथमिकता दें। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए उन्होंने नियमित और ईमानदार प्रयास को जरूरी बताया।
कार्यक्रम का संचालन न्यायिक मजिस्ट्रेट किशोर न्यायालय मुकेश सिंह परिहार ने किया। उन्होंने भी छात्रों को करियर के विभिन्न विकल्पों और पढ़ाई में आने वाली समस्याओं से निपटने के उपाय बताए। उन्होंने विद्यार्थियों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में दसवीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
ग्राम पंचायत सभागार सफौरा में आयोजित इस कार्यक्रम में बाबा सेठपाल सिंह, ग्राम प्रधान मीरा देवी, राजेंद्र सिंह मुखिया, विपिन मिश्रा, वाहिद खान, विजय सिंह, मनोज सिंह समेत क्षेत्र के कई सम्मानित लोग, विद्यार्थी और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
ाहजहांपुर

20/07/2025

शाहजहांपुर- थाना निगोही के से सामने पड़ी विधायक रोशन लाल वर्मा की जमीन पर पुलिस ने कबाड़ की गाड़ी खड़ी कर दी है। पूर्व विधायक रोशनलाल ने पुलिस विभाग पर लगाया जबरन कब्जे का आरोप। पुलिस विभाग और सपा नेता हुए आमने सामने।

👉निगोही थाने पर तैनात दरोगा लोकेश कुमार पर लगे रिश्वत के आरोप**👉दोनों पक्षों में समझौत होने के बावजूद पीड़ित से मांगे 20...
19/07/2025

👉निगोही थाने पर तैनात दरोगा लोकेश कुमार पर लगे रिश्वत के आरोप**

👉दोनों पक्षों में समझौत होने के बावजूद पीड़ित से मांगे 20 हजार रुपए।
👉परिवारिक विवाद से था परेशान पैसे न मिलने पर बौखलाए दरोगा लोकेश ने समझौते के बाद भी कर दिया चालान...
👉पीड़ित परिवार पहुंचा तिलहर विधायिका सलोना कुशवाहा के दरबार में,लगाई न्याय की गुहार!
👉पीड़ित परिवार का दर्द सुनकर विधायिका जा धमकी निगोही थाने!दरोगा लोकेश कुमार को लगाई फटकार।
👉योगी आदित्यनाथ सदन से सड़क तक सुशासन की करते है!वकालत!लेकिन प्रशासन उनके आदेशों को कर रहा है!दरकिनार!
👉मामला ब्लॉक निगोही के ग्राम अंजनिया का है! दी भाईयों में हुई थी मारपीट।
👉पुलिस विभाग से मिलने बाली मोटी तनख्वाह के बाद भी रिश्वत आई फैशन में। भोली भाली गरीब जनता से ही घटना के बाद क्यों?वसूली जाती है! मोटी रकम।
👉तिलहर विधायिका सलोना कुशवाहा का पारा हाई!भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं! जनता को बेवजह परेशान किया तो पुलिस खैर नहीं! मुख्यमंत्री से करेंगी शिकायत।
#शाहजहांपुर

19/07/2025

लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे,

हमने कहा था ताजिया ऊंची मत बनाओ,

जौनपुर में ताजिया ऊंची बनाई और हाईटेंसन तार की चपेट में आकर 3 मर गए,

बाद में उनलोगों ने सड़क जाम कर मुआवजा मांगना शुरू कर दिया,

मैंने कहा इनलोगों को डंडे से मार के भगाओ, जब मैंने पहले कहा था ऊंची ताजिया मत बनाना तो क्यों बनाया!

: योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

,👉उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में विद्यालय विलय के बाद खाली हुए विद्यालय भवनों का उपयोग अब आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के ...
18/07/2025

,👉उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में विद्यालय विलय के बाद खाली हुए विद्यालय भवनों का उपयोग अब आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के लिए किया जाएगा।

👉निर्णय के तहत प्रदेश भर में करीब 10,827 खाली विद्यालय भवनों की पहचान की गई है, जिनमें आंगनबाड़ी केंद्रों को शिफ्ट किया जाना है।

👉शिफ्टिंग उन्हीं आंगनबाड़ी केंद्रों की होगी, जो रिक्त विद्यालय से अधिकतम 500 मीटर की दूरी पर स्थित हैं और भवन की स्थिति सुरक्षित व उपयोगी है।

18/07/2025

UP Panchayat Chunav: पंचायतों के परिसीमन और वोटर लिस्ट का रिवीजन शुरू, अब जुड़ेगा आपका नाम।

Address

Shahjahanpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Star News Network. News Paper. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Star News Network. News Paper.:

Share

Category