
06/01/2024
आज आनंद सोशल वेलफेयर सोसाइटी तथा रिलायंस रोजा पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड के द्वारा संचालित नवयूथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रिलायंस रोजा पावर प्लांट के स्टेशन डायरेक्टर मिस्टर हृदय सिंह तोमर जी के साथ कुमार अवनीश जी , राजीव सिंह जी, जन्मेजय राय तथा संस्था के सचिव आनंद सिंह भी शामिल रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र के लड़कियों व महिलाओं को डिजिटल प्रिंटिंग के माध्यम से प्रशिक्षण देकर उनके आजीविका में वृद्धि करना है। आनंद सोशल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा संचालित किया जा रहे इस नवयूथ कार्यक्रम में कुमार अवनीश जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र के कई घरों में आजीविका का साधन बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।