VRK Computer shahjahanpur u.p.

VRK Computer shahjahanpur u.p. शिक्षार्थ आएं और सेवार्थ जाएं,
यही प्रयास है हमारा
सारे जहाँ से अच्छा रहे भारत देश हमारा।।

1-हम आपको देते है एक बेहतर माहौल, उच्च गुड़वत्ता की
शिक्षा जिससे आप अपना कार्य कौशल और भी अधिक
कुशल बना सकें।
2- आपके किसी भी कोर्स के पूरा होने पर, काम दिलाने में पूरा
सहयोग संस्था के द्वारा किया जाता है।
3- समय समय पर सेमिनार लगवाये जाते है।
4- गरीब और सेना से सम्बंधित लोगों को फीस में विशेष छूट दी
जाती है।
5- महिलाओं को डिजिटल बनाने के लिए , डिजिटल साक्षरता
अभियान चलाया गया, जिसमे 400 महिलाओं को 11
दिन की फ्री कंप्यूटर कोर्स की ट्रेनिंग दी गई।

New year celebration 2025
08/01/2025

New year celebration 2025

कोकेडामा (kokedama), जापान की एक फेमस तकनीक हैं, इसमें पौधों को बिना किसी गमले के लगाया जाता हैं। इसके अलावा, इस तकनीक क...
08/01/2025

कोकेडामा (kokedama), जापान की एक फेमस तकनीक हैं, इसमें पौधों को बिना किसी गमले के लगाया जाता हैं। इसके अलावा, इस तकनीक की खासियत हैं कि इससे पौधों की ग्रोथ भी ज्यादा अच्छी होती हैं और बहुत कम जगह में भी पौधे लगा सकते हैं।

कोकेडामा बनाने की सामग्री :-
• अपनी पसंद का पौधा
• चिकनी मिट्टी
• वर्मीकम्पोस्ट
• माॅस घास या कॉटन का कपड़ा
• धागा या रस्सी

कोकेडामा बनाने की विधि :-
सबसे पहले कोकेडामा बनाने के लिए सेमी हार्ड प्लांट का चयन करेंगे जैसे स्पाइडर प्लांट, स्नेक प्लांट, मनीप्लांट, सिंगोनियम, रियो, कैलेडियम, एग्लोनिमा, एलोवेरा ऐसे बहुत सारे पौधे हैं जिनका कोकेडामा बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद कोकेडामा की मिट्टी तैयार करेंगे, इसके लिए एक भाग मिट्टी, एक भाग वर्मीकम्पोस्ट और एक भाग कोकोपीट लेंगे। इस मिश्रण में पानी डालकर गीला करेंगे, फिर इस गीले मिश्रण की मदद से पौधे की जड़ों को अच्छे से कवर करें और उसे गोल आकार देंगे। कोकेडामा को खूबसूरत बनाने के लिए इसे अच्छी गोल शेप देना जरूरी हैं। मिट्टी के ऊपरी लेयर पर माॅस घास (Moss) चिपका देंगे। अगर आपके पास माॅस घास नहीं हैं, तो उसकी जगह आप कॉटन के थैले का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर इसके चारों तरफ अच्छे से धागा या रस्सी लपेट देंगे, अब कोकेडामा बनकर तैयार हैं।

इसे पानी देने के लिए रोजाना एक बार पानी में डुबो दीजिए, इसके बाद आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं हैं। इस तरह से तैयार करने पर पौधे को 2-3 साल तक किसी देखभाल की जरूरत नहीं होती हैं।

Address

Shahjahanpur
242001

Telephone

+917905636707

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VRK Computer shahjahanpur u.p. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to VRK Computer shahjahanpur u.p.:

Share