Patna City Information

Patna City Information The object of this group, Patna City Information is to share information about Patna. A serious page

14/07/2025

गौ माता की समझ यह बता रही है कि खेल की समझ सिर्फ इंसान मे हीं नहीं होती। इंसान शातिर हो सकता है, पर इंसानियत का दावा नहीं कर सकता।
हर हर महादेव 🙏 #महशिवरत्रि #सोमवार

20/06/2025

काकोलत में भीषण बढ़

सुबह उठते ही कुछ् औरतें तैयार होती है—जिम बैग, ब्रांडेड लेगिंग्स, एयरपॉड्स और चेहरे पर अजीब सा “कॉन्फिडेंस”। घरवाले सोचत...
18/06/2025

सुबह उठते ही कुछ् औरतें तैयार होती है—जिम बैग, ब्रांडेड लेगिंग्स, एयरपॉड्स और चेहरे पर अजीब सा “कॉन्फिडेंस”। घरवाले सोचते है—बेटी कितनी जागरूक है, हेल्थ को लेकर कितनी गंभीर है। बाप सोचता है—आजकल की लड़कियाँ भी लड़कों से कम नहीं। लेकिन कोई ये नहीं सोचता कि लड़कियां जा कहाँ रही है, और वहाँ हो क्या रहा है।

जिम के नाम पर दरअसल वो जा रही है नेहरू पार्क में खुले “प्रीमियम प्राइवेट स्पेस” में, जहाँ ट्रेनर सिर्फ एक्सरसाइज़ और जुम्बा नहीं करवा रहा—नीतियों का अभ्यास करवा रहा है। पैर पकड़े हुए वो सिर्फ शरीर नहीं मोड़ रहा, सोच और संस्कार भी धीरे-धीरे मोड़ रहा है। और जब वीडियो वायरल होता है, तब घर वालों के मुंह से निकलता है—"हमें क्या पता था जी, हमें तो लगा जिम जा रही है।"

यही तो सबसे बड़ा अपराध है—जानबूझकर अनजान बने रहना। माँ, जो दिनभर फेसबुक पर संस्कार वाली पोस्टें शेयर करती है, और बाप और पति, जो मोहल्ले में आदर्श पुरुष बना घूमता है—दोनों को तब भी शक नहीं होता, जब घर की महिला रोजाना जिम से “फिटनेस” के साथ थोड़ी “बोल्डनेस” भी लेकर लौटती है।

लेकिन बेटियों महिला, जिहादी मानसिकता वाले किसी लड़के के साथ तस्वीरों में दिखती है, तब बोलते हैं—"ये तो लव जिहाद है जी, बहक गई हमारी बच्ची।" अरे भैया, बच्ची बहकी नहीं, आपने उसे खुला छोड़ रखा था—बिना संस्कार के, बिना मार्गदर्शन के, सिर्फ फैशन और आज़ादी के नाम पर।

जिम हो, डांस क्लास हो या एक्टिंग स्कूल—इन जगहों पर भेजने से पहले क्या कभी एक बार भी वहाँ की निगरानी की? क्या कभी पूछा कि ट्रेनर कौन है, और उसकी ट्रेनिंग में नैतिकता कितनी है? नहीं ना! क्योंकि आप 'मॉडर्न पेरेंट्स' हैं—बेटी को शक की नज़र से नहीं देखते। और जब हादसा होता है, तब यही बोलते हैं—"हमें तो पता ही नहीं चला जी।"

असल में ये घटनाएं 'रेप' नहीं, संस्कृति की रेपुब्लिक में लापरवाही का प्रमाणपत्र हैं। जहाँ माता-पिता की ढील और समाज की चुप्पी मिलकर एक पूरी पीढ़ी को बर्बादी के रास्ते पर धकेल रही है।

अब भी समय है। बेटी और पत्निओं को जिम और जुम्बा भेजो, डांस सिखाओ—लेकिन पहले उसे संस्कारों का सुरक्षा कवच दो। वरना अगली बार जब कोई MMS वायरल होगा, तो उसमें आपकी बेटी और आपके घर की महिला नहीं, आपकी सोच की नंगी सच्चाई दिखेगी।

(नोट: यह ब्लॉग सभी लड़कियों और महिलाओं
पर नहीं है, सिर्फ उन पर है जो जिम व अन्य स्थानों का दुरुपयोग करती हैं। संस्कारी और समर्पित बेटियों और महिलों का सम्मान है।)

18/06/2025

उमड़ता-घुमडता मानसून पहुचा पटना

Send a message to learn more

बिहार पुलिस का 'दबंग चेहरा', जिसके एक्शन से थर्राते हैं अपराधी ! जानिए कौन हैं पटना के नए सिटी SP भानु प्रताप सिंहबिहार ...
16/06/2025

बिहार पुलिस का 'दबंग चेहरा', जिसके एक्शन से थर्राते हैं अपराधी ! जानिए कौन हैं पटना के नए सिटी SP भानु प्रताप सिंह

बिहार कैडर के 2021 बैच के युवा आईपीएस अधिकारी भानु प्रता प्रताप सिंह इन दिनों अपने कड़क तेवर और दबंग कार्यशैली को लेकर चर्चा में हैं. उन्हें पटना का सिटी एसपी बनाया गया है.

दाहिना हाथ जेब में डाले जब वे सड़क पर निकलते हैं, तो अपराधी रास्ता बदल लेते हैं. 'लाठीचार्ज एक्सपर्ट' और 'दबंग अफसर' जैसे उपनामों से चर्चित भानु प्रताप की छवि अब जनता के बीच 'फिल्मी सिंघम' जैसी बनती जा रही है.

*तीन बार पास की UPSC परीक्षा*

भानु प्रताप मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी के रहने वाले हैं और उन्होंने 2018 से 2020 तक लगातार तीन बार UPSC परीक्षा पास की. हिंदी साहित्य को वैकल्पिक विषय चुनकर उन्होंने यूपी पीसीएस और सिविल सेवा दोनों में सफलता हासिल की. उनके पास हिंदी साहित्य में मास्टर्स की डिग्री भी है.

*ट्रेनिंग के बाद मुजफ्फरपुर में बने थे टाउन एएसपी*

आईपीएस बनने के बाद नालंदा में प्रशिक्षण से करियर की शुरुआत करने वाले भानु प्रताप सिंह की पहली बड़ी पोस्टिंग मुजफ्फरपुर में टाउन एएसपी के रूप में हुई. वहां उन्होंने सड़कों पर नेतागिरी नहीं चलने देने की सख्त चेतावनी दी थी, जो वायरल वीडियो के जरिए सुर्खियों में आई. उनकी साफ और कठोर भाषा के पीछे एक स्पष्ट संदेश था- अपराध और राजनीति की सांठगांठ को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

*रीतलाल यादव के भाई पर कसा था शिकंजा*

इसके बाद दानापुर में एएसपी रहते हुए उन्होंने कई बड़े एक्शन किए. दिसंबर 2024 में बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर करना ऐसा ही एक दुर्लभ और साहसी कदम था. राजनीतिक दबाव के बावजूद कार्रवाई करना, उनकी निडरता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचायक है.

*प्रशांत किशोर का अनशन करवाया था समाप्त*

भानु प्रताप ने कुख्यात कालिया गैंग के गुर्गों की गिरफ्तारी कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए. ये कार्रवाई पुलिस महकमे में सराहना का विषय बनी. साथ ही, जनसुरक्षा से जुड़ा एक संवेदनशील मोर्चा तब भी संभाला जब उन्होंने रणनीतिक संयम से प्रशांत किशोर का अनशन समाप्त करवाया.

*अपराधियों में बना रहता है खौफ*

अपने छोटे से कार्यकाल में ही भानु प्रताप सिंह ने जो पहचान बनाई है, वह उन्हें आम आईपीएस अधिकारियों की कतार से अलग करती है. वह केवल वर्दीधारी अफसर नहीं, बल्कि कानून का वह चेहरा हैं जो जनता में भरोसा और अपराधियों में खौफ पैदा करता है.

Address

Shahpur

Telephone

+919431465485

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Patna City Information posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Patna City Information:

Share