
25/07/2025
मुरादाबाद। समाज में गंदगी पैदा करने वाली घृणित और गालियों से भरी वीडियो बनाने वाले यूट्यूबर आमिर को पुलिस ने किया गिरफ़्तार,पाकबड़ा थाना क्षेत्र के का रहने वाला यूट्यूबर आमिर गिरफ़्तार,आमिर पर अपने यूट्यूब चैनल के ज़रिए समाज में घृणा फैलाने, भद्दी गलियों वाले वीडियो बनाकर फैलाने का है आरोप,पाकबड़ा थाने पर आमिर के खिलाफ़ की गई थी शिकायत, पुलिस जांच में आरोपों को सही पाया गया, एसपी सिटी रणविजय सिंह ने कहा कि युटयूबर के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है,इस तरह के वीडियो फैलाने वालों पर भी कार्यवाही की बात पुलिस की तरफ से कही जा रही है।