कृष्ण कुमार यादव

कृष्ण कुमार यादव Krishan Dagar
(1)

24/12/2024

धन्यवाद व आभार 🙏

आप सभी का अपनत्व ही मेरे जीवन का संबल है, आपका प्यार, स्नेह व आशीर्वाद यूँ ही बना रहे।

24/12/2024
आप सब कल दिनांक 22 दिसंबर को सादर आमंत्रित हो🙏🙏🙏
21/12/2023

आप सब कल दिनांक 22 दिसंबर को सादर आमंत्रित हो🙏🙏🙏

त्रिवेणी धाम का आशीर्वाद
03/12/2023

त्रिवेणी धाम का आशीर्वाद

22/11/2023

शाहपुरा मे ✋ क़ी सरकार

आपका मनीष सबका मनीष

16/11/2023

#आपका_मनीष
#सबका_मनीष

Manish Yadav

भगवान राम अगर बिना 14 वर्ष वनवास के ही अयोध्या के राजा बनते तो सिर्फ राजा राम ही कहलाते ………संघर्ष के कारण ही मर्यादा पुर...
06/11/2023

भगवान राम अगर बिना 14 वर्ष वनवास के ही अयोध्या के राजा बनते तो सिर्फ राजा राम ही कहलाते ………
संघर्ष के कारण ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम कहलाये!🙏🙏
अब ऐसे ही किसान पुत्र मनीष भाई के वनवास के चौदह वर्ष पूरे हो रहे हैं इसलिए Manish Bhai Ko Vote 🗳️ & Support

शाहपुरा की देवतुल्य जनता-जनार्दन को मेरा प्रणाम 🙏मैं आज दिनाँक 3 नवम्बर 2023 को अपना नामांकन शुभ मुहुर्तानुसार कांग्रेस ...
03/11/2023

शाहपुरा की देवतुल्य जनता-जनार्दन को मेरा प्रणाम 🙏

मैं आज दिनाँक 3 नवम्बर 2023 को अपना नामांकन शुभ मुहुर्तानुसार कांग्रेस पार्टी की ओर से बहुत ही सामान्य तरीके से केवल अभिकर्ता व अधिवक्ता साथी के साथ शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी के समक्ष व्यक्तिश: उपस्थित होकर जमा करवा रहा हूँ।

पार्टी की ओर से अधिकृत सूची आने के उपरान्त जन आशीर्वाद सभा की तिथि, समय व स्थान तय करके आप सभी को सूचित कर दिया जाएगा।

शाहपुरा की देवतुल्य जनता जनार्दन का आशीर्वाद एवं स्नेह मुझे कर्तव्य पथ पर और दृढ़ होकर आगे बढ़ने की ऊर्जा प्रदान करेगा एवं आप सबका आशीर्वाद, समर्थन हम सबको निश्चित ही सफलता की ओर अग्रसर करेगा।

धन्यवाद व आभार 🙏

आज बिलांदरपुर घर पर कन्या भोज करवाकर उनका आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला।
30/10/2023

आज बिलांदरपुर घर पर कन्या भोज करवाकर उनका आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला।

सुमन देवी, अनतपुरा निवासी जिन्हें A+ लाइव डोनर  #पाँच_यूनिट_RDP/ SDP की सख्त आवश्यकता थी। इस दौरान अनुरोध पर टीम के साथी...
23/10/2023

सुमन देवी, अनतपुरा निवासी जिन्हें A+ लाइव डोनर #पाँच_यूनिट_RDP/ SDP की सख्त आवश्यकता थी।

इस दौरान अनुरोध पर टीम के साथी भाई विकास यादव, भाई राहुल यादव, भाई अजय यादव, भाई राहुल यादव व भाई विकास यादव ने अस्पताल पहुंचकर पाँच SDP/RDP डोनेट कर मानवता का नेक कार्य किया, जिसके लिये मैं हृदय की गहराइयों से धन्यवाद देता हूँ।

साथ ही मेरा आप सब से भी अनुरोध है कि मानवता के ऐसे नेक कार्यों में किसी की जान को बचाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।

पुनः धन्यवाद।

मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है #आपका_मनीष_सबका_मनीष
11/09/2023

मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है
#आपका_मनीष_सबका_मनीष

Address

Shahpura
302031

Telephone

+919782144407

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when कृष्ण कुमार यादव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to कृष्ण कुमार यादव:

Share