Gaam Guhaand

Gaam Guhaand शोषित, पीड़ित, अल्पसंख्यक, किसान, मजदूर और महिलाओं की आवाज !!
(1)

20/07/2025

Kairana सांसद के पक्ष में उतरा ये Hindu Gurjar किस बात पर बिगड़ गया पूरे देश मच गया हल्ला
# # #

19/07/2025

कैराना के वकील ने हिन्दू धर्म की खामियाँ सिख धर्म की तारीफ़ Iqra जाएगी अपने बाप से आगे कावड़िये तो ?

राष्ट्रीय लोकदल ने शामली में पेश की हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल, शिवभक्तों का किया सम्मानशामली, — राष्ट्रीय लोकदल (RLD)...
19/07/2025

राष्ट्रीय लोकदल ने शामली में पेश की हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल, शिवभक्तों का किया सम्मान

शामली, — राष्ट्रीय लोकदल (RLD) परिवार ने एक बार फिर समाज में भाईचारे और सौहार्द की अद्भुत मिसाल पेश की। बीते दिन शामली के कैम्प कार्यालय पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां श्रावण मास में हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ यात्रियों (शिवभक्तों) का जोरदार स्वागत किया गया।

इस मौके पर शामली विधायक श्री अशरफ अली, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री योगेन्द्र चैयरमेन जी, जिलाध्यक्ष श्री वाजिद अली जी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। सभी ने मिलकर शिवभक्तों को जलपान कराया, फल वितरण किया और पुष्पवर्षा के माध्यम से उन्हें सम्मानित किया।

कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि इसमें हिन्दू-मुस्लिम समाज के लोगों ने एक साथ मिलकर भाग लिया और यह संदेश दिया कि हमारा देश और समाज आपसी प्रेम, सद्भाव और एकता से ही आगे बढ़ सकता है।

विधायक अशरफ अली ने कहा, "श्रद्धालुओं की सेवा करना हम सभी का धर्म है। यह केवल शिवभक्तों का सम्मान नहीं, बल्कि हमारी साझी संस्कृति और गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक है।"

क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र चैयरमेन ने कहा कि, "RLD हमेशा से सभी धर्मों और जातियों के बीच भाईचारा बढ़ाने के लिए कार्य करती रही है, और आगे भी करती रहेगी।"

जिलाध्यक्ष वाजिद अली ने शिवभक्तों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, "आप सभी की यात्रा मंगलमय हो, भगवान शिव आपकी मनोकामनाएं पूरी करें।"

कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति और धार्मिक गीतों की गूंज रही और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस आयोजन से स्पष्ट हो गया कि चाहे धर्म कुछ भी हो, जब नीयत और सोच सकारात्मक हो, तो समाज में सौहार्द और प्रेम की गंगा अवश्य बहती है।

राष्ट्रीय लोकदल ने शामली में पेश की हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल, शिवभक्तों का किया सम्मानशामली, — राष्ट्रीय लोकदल (RLD)...
19/07/2025

राष्ट्रीय लोकदल ने शामली में पेश की हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल, शिवभक्तों का किया सम्मान

शामली, — राष्ट्रीय लोकदल (RLD) परिवार ने एक बार फिर समाज में भाईचारे और सौहार्द की अद्भुत मिसाल पेश की। बीते दिन शामली के कैम्प कार्यालय पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां श्रावण मास में हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ यात्रियों (शिवभक्तों) का जोरदार स्वागत किया गया।

इस मौके पर शामली विधायक श्री अशरफ अली, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री योगेन्द्र चैयरमेन जी, जिलाध्यक्ष श्री वाजिद अली जी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। सभी ने मिलकर शिवभक्तों को जलपान कराया, फल वितरण किया और पुष्पवर्षा के माध्यम से उन्हें सम्मानित किया।

कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि इसमें हिन्दू-मुस्लिम समाज के लोगों ने एक साथ मिलकर भाग लिया और यह संदेश दिया कि हमारा देश और समाज आपसी प्रेम, सद्भाव और एकता से ही आगे बढ़ सकता है।

विधायक अशरफ अली ने कहा, "श्रद्धालुओं की सेवा करना हम सभी का धर्म है। यह केवल शिवभक्तों का सम्मान नहीं, बल्कि हमारी साझी संस्कृति और गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक है।"

क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र चैयरमेन ने कहा कि, "RLD हमेशा से सभी धर्मों और जातियों के बीच भाईचारा बढ़ाने के लिए कार्य करती रही है, और आगे भी करती रहेगी।"

जिलाध्यक्ष वाजिद अली ने शिवभक्तों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, "आप सभी की यात्रा मंगलमय हो, भगवान शिव आपकी मनोकामनाएं पूरी करें।"

कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति और धार्मिक गीतों की गूंज रही और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस आयोजन से स्पष्ट हो गया कि चाहे धर्म कुछ भी हो, जब नीयत और सोच सकारात्मक हो, तो समाज में सौहार्द और प्रेम की गंगा अवश्य बहती है।

भाईचारा जिंदाबाद हमारा कर्तव्य हमारे देश में भाईचारा बढ़ाना भी हैं ताकि संविधान के जो मूल्य हैं वो बने रहे ।
17/07/2025

भाईचारा जिंदाबाद

हमारा कर्तव्य हमारे देश में भाईचारा बढ़ाना भी हैं
ताकि संविधान के जो मूल्य हैं वो बने रहे ।

कैराना सांसद इक़रा हसन के साथ हुए दुर्व्यवहार पर आप क्या सोचते हैं क्या एक जनप्रतिनिधि के साथ एक अधिकारी का ऐसा व्यवहार ठ...
17/07/2025

कैराना सांसद इक़रा हसन के साथ हुए दुर्व्यवहार पर आप क्या सोचते हैं
क्या एक जनप्रतिनिधि के साथ एक अधिकारी का ऐसा व्यवहार ठीक हैं ??

16/07/2025

Kairana में धरना शुरू अब होगा बड़ा आंदोलन
#

14/07/2025

बलवा बाईपास

07/07/2025

Chandra Shekhar का खास Ravindra Bhati जब पहुंचा अनंगपुर गाँव फिर जो हुआ उसे देखकर तो ?

06/07/2025

Shamli के बलवा बाईपास पर भयंकर एक्सीडेंट NHAI की लूट पर आप क्या कहोगे?

06/07/2025

Shamli के गुर्जर समाज ने सरकार को चेताया अनंगपुर में एक भी भाई को कुछ हुआ तो ईट से ईट राजस्थान से

05/07/2025

Hindu नहीं सिख राष्ट्र बनेगा Gurjar चाचा किस बात पर हों गए ब्राह्मणों पर इतना ग़ुस्सा तलवार उठाने को

Address

Shamli

Telephone

+919012125070

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gaam Guhaand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gaam Guhaand:

Share

Category