14/10/2025
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का बड़ा बयान,सीट शेयरिंग से असंतुष्ट है माँझी।
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के सीट शेयरिंग होने के बाद हम पार्टी के खाते में मिले 6 सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशी को टिकट देकर मैदान में उतार दिया है। वंही हम पार्टी को 6 सीट मिलने के बाद माँझी ने कहा कि एनडीए में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हम को 6 सीट आमंत्रित किया है। 6 सीट पर में एक औरंगाबाद एक जमुई और चार गया में इन सभी प्रत्याशियों को हमने सिंबल आज दे दिया सब लोग विभिन्न तिथियां में अपना नामांकन करेंगे हम लोग नॉमिनेशंस के समय में जाएंगे हमारी अपेक्षाएं थीं हमें कम से कम 12 से 13 सीटें मिलेगी लेकिन 6 सीट मिली है हमारे लोग बहुत असंतुष्ट हैं कोशिश कर रहे हैं सब को समझने का हम भी असंतुष्ट हैं की विधानसभा बाई जो सम्मेलन हुआ उन सम्मेलनों में हमारे कार्यकर्ता भागीदारी बहुत काफी रही उसके मद्देनजर नजर देखते हुए लगा था कि हमको पर्याप्त मात्रा में सीट मिलेगी लेकिन 6 सीट मिली है हम असंतुष्ट हैं लेकिन बिहार में जितना काम हो रहा है हुआ है नरेंद्र मोदी जी जितना भारत में काम कर रहे हैं संसार में अपना नेतृत्व कायम कर रहे हैं यह सब को देखते हुए हम अपने दल के लिए सीटों का प्रवाह ना करते हुए सहज स्वीकार किया है और अपने कार्यकर्ताओं को समझ रहे हैं और प्रयास है 6 सीट में 6 सीट जीतकर ही विधानसभा भेजेंगे और एनडीए की सरकार बने नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बने ऐसी मेरी अपेक्षाएं हैं और इसी के अनुरूप में काम भी