
28/10/2023
सीबीएसई ईस्ट जोन हैंडबॉल टूर्नामेंट संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जीत से किया आगाज*
सनबीम अकैडमी नॉलेज पार्क, मिर्जापुर, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में चल रहे ईस्ट जोन हैंडबॉल टूर्नामेंट जो 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगी संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दिखाया अपना दमखम।नॉकआउट मैच में संस्कार पब्लिक स्कूल ने अपने पहले मैच में प्रतिद्वंदी टीम श्रीराम एजुकेशन सेंटर को हराते हुए 09-04 जीत दर्ज की।
संस्कार पब्लिक स्कूल के तरफ से कृष्ण कन्हैया 5 गोल,शुभम राज 2 गोल, ऋषभ राज 2 गोल किया।
संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार ने जीत की शुभकामनाएं दी। स्कूल के शिक्षक और बच्चों में खुशी का माहौल है।
प्राचार्य विनोद कुमार ने कहा टीम कोच बबलू कुमार एवं टीम मैनेजर पवन कुमार के मार्गदर्शन में टीम गोल्ड मेडल लेकर वापस लौटेगी।