19/05/2023
विधायक विजय सम्राट ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित किया
शेखपुरा- सीबीएसई बोर्ड में कक्षा 10वीं और 12वीं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शहर के प्रतिष्ठित स्कूल संस्कार पब्लिक स्कूल, शेखपुरा में सम्मानित किया गया. इस दौरान माननीय विधान सभा सदस्य श्री विजय सम्राट, नागमणि राय, सतपाल जी, समाजसेवी सोनू जी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्कूल टॉपर अखिलेश कुमार (X, 96), श्वेता कुमारी (X, 95), आनंद राज (X, 95), देव कुमार (X, 94), रौनक राज (X, 94), काशिफ अख्तर (X, 94), X, 93.8), श्रीकांत कुमार (X, 93.8), निशांत भाई (X, 93.4), संस्कार कुमार (X, 93.4) और अंकित कुमार (X, 93.2) को क्रमशः सम्मानित किया गया।
90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 24, 80 से 90% के बीच प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 50 और 60 से 80 प्रतिशतक के बीच छात्रों की संख्या 70 रही। कुछ छात्रों ने गणित, विज्ञान और हिंदी में 100% अंक भी प्राप्त किए।
अखिलेश कुमार ने गणित में 100%, आनंद राज ने गणित में 100%, काशिफ अख्तर ने गणित में 100%, श्वेता कुमारी ने विज्ञान में 99%, अखिलेश कुमार ने क्रमशः हिंदी में 99% अंक प्राप्त किए। गौरतलब है कि इस स्कूल को सीबीएसई बोर्ड में सफलता मिली है। यह स्कूल के लिए एक उत्कृष्ट प्रदर्शन था।
स्कूल ने 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है जिसमें रितेश कुमार 93% दीप अंबर 92.2% प्रशांत कुमार 92% आराध्या रानी 92% जिन्होंने आर्ट्स में टॉप किया है। साइंस में रितेश कुमार और कॉमर्स में प्रशांत कुमार ने टॉप किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया गया।