26/07/2025
कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर आज शेखपुरा नगर परिषद अंतर्गत महाभारत कालीन बाबा कामेश्वर धाम परिसर में हमारा अखंड भारत सोसायटल फाउंडेशन के तत्वावधान में एवं सांसद प्रतिनिधि इंजीनियर सचिन सौरभ के नेतृत्व में वर्ष 2025 के मानसून सत्र में लगातार दूसरे सप्ताह भी "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत एक प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस भावपूर्ण अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय ने अपनी जननी माँ एवं धरती माँ को समर्पण स्वरूप आम, आंवला, अमरूद, नींबू सहित कई प्रकार के फलदार पौधों का रोपण कर मातृभूमि के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। यह अभियान केवल पर्यावरणीय सुधार की दिशा में एक पहल नहीं, बल्कि समाज में प्रकृति से जुड़ाव, पर्यावरणीय चेतना और सामूहिक उत्तरदायित्व का भी प्रतीक बन चुका है।
विशेष उल्लेखनीय है कि हमारा अखंड भारत सोसायटल फाउंडेशन ने वर्ष 2024 के मानसून सत्र में भी लगातार 15 सप्ताह तक विभिन्न क्षेत्रों में 5000 से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का ऐतिहासिक संकल्प निभाया था। उसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए वर्ष 2025 में भी यह अभियान पुनः प्रारंभ हुआ है, और यह दूसरा सप्ताह इस सतत संकल्प का जीवंत प्रमाण है।इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में वार्ड पार्षद महेश राम, पिंटू कुमार, शंकर कुमार, मुकेश कुमार, बिट्टू सम्राट, मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, उदय कुमार सहित
दर्जनों पर्यावरण प्रेमियों की सक्रिय सहभागिता ने आयोजन को और भी सार्थक बना दिया।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि इंजीनियर सचिन सौरभ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा,"आज के यह वृक्षारोपण कार्यक्रम कारगिल के शहीदों को समर्पित हमारी श्रद्धांजलि है।उन्होंने राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर किए, वहीं आज हम उनके सम्मान में प्रकृति की रक्षा का संकल्प दोहराते हैं।
उन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा की, और हम प्रकृति की रक्षा कर उनके बलिदान को सजीव रखने का प्रयास कर रहे हैं। वृक्ष एक सजीव श्रद्धांजलि हैं — जो शहीदों की स्मृति में हरियाली बनकर जीवित रहते हैं।"