Sheikhpura Lives

Sheikhpura Lives खबर जो असर दिखा दे...
(2)

27/07/2025

महादेव की आरती

27/07/2025

देवघर के रास्ते से लाइव..

Thank you... followers आप सभी दर्शकों के प्यार के बदौलत ये उपलब्धि हासिल हुई।
26/07/2025

Thank you... followers

आप सभी दर्शकों के प्यार के बदौलत ये उपलब्धि हासिल हुई।

कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर आज शेखपुरा नगर परिषद अंतर्गत महाभारत कालीन बाबा कामेश्वर धाम परिसर में हमारा अखंड भारत ...
26/07/2025

कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर आज शेखपुरा नगर परिषद अंतर्गत महाभारत कालीन बाबा कामेश्वर धाम परिसर में हमारा अखंड भारत सोसायटल फाउंडेशन के तत्वावधान में एवं सांसद प्रतिनिधि इंजीनियर सचिन सौरभ के नेतृत्व में वर्ष 2025 के मानसून सत्र में लगातार दूसरे सप्ताह भी "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत एक प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस भावपूर्ण अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय ने अपनी जननी माँ एवं धरती माँ को समर्पण स्वरूप आम, आंवला, अमरूद, नींबू सहित कई प्रकार के फलदार पौधों का रोपण कर मातृभूमि के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। यह अभियान केवल पर्यावरणीय सुधार की दिशा में एक पहल नहीं, बल्कि समाज में प्रकृति से जुड़ाव, पर्यावरणीय चेतना और सामूहिक उत्तरदायित्व का भी प्रतीक बन चुका है।

विशेष उल्लेखनीय है कि हमारा अखंड भारत सोसायटल फाउंडेशन ने वर्ष 2024 के मानसून सत्र में भी लगातार 15 सप्ताह तक विभिन्न क्षेत्रों में 5000 से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का ऐतिहासिक संकल्प निभाया था। उसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए वर्ष 2025 में भी यह अभियान पुनः प्रारंभ हुआ है, और यह दूसरा सप्ताह इस सतत संकल्प का जीवंत प्रमाण है।इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में वार्ड पार्षद महेश राम, पिंटू कुमार, शंकर कुमार, मुकेश कुमार, बिट्टू सम्राट, मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, उदय कुमार सहित

दर्जनों पर्यावरण प्रेमियों की सक्रिय सहभागिता ने आयोजन को और भी सार्थक बना दिया।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि इंजीनियर सचिन सौरभ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा,"आज के यह वृक्षारोपण कार्यक्रम कारगिल के शहीदों को समर्पित हमारी श्रद्धांजलि है।उन्होंने राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर किए, वहीं आज हम उनके सम्मान में प्रकृति की रक्षा का संकल्प दोहराते हैं।

उन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा की, और हम प्रकृति की रक्षा कर उनके बलिदान को सजीव रखने का प्रयास कर रहे हैं। वृक्ष एक सजीव श्रद्धांजलि हैं — जो शहीदों की स्मृति में हरियाली बनकर जीवित रहते हैं।"

26/07/2025

शेखपुरा बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर पूनम शर्मा

25/07/2025

बिहार के शेखपुरा जिले में RD कॉलेज के प्रोफेसर साहब का ये वीडियो देखे क्या

25/07/2025

शेखपुरा में BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ये बात कर दिया क्लियर.PK और तेजस्वी को भी र/गड़ा

25/07/2025

नीतीश के गढ़ में पहुंचे सतीश कुमार ने CM की ब/खिया उधेड़ दी.इस घ/टना को को लेकर खूब बोले

फरार चल रहे दो अ/पराधी गि/रफ्तार..दोनों के ऊपर 25-25 हजार रुपए का पुलिस ने इनाम कर रखा था घोषित
25/07/2025

फरार चल रहे दो अ/पराधी गि/रफ्तार..दोनों के ऊपर 25-25 हजार रुपए का पुलिस ने इनाम कर रखा था घोषित

Barbigha:-आधी रात को घर में घुसकर बंदूक के नोक पर लूटपाट करने के मामले में पिछले डेढ़ वर्षो से फरार चल रहे दो आरोपी को पुलि....

एनसीसी यूनिट का हुआ वार्षिक लेखा निरीक्षणबरबीघा:- जिले के बरबीघा स्थित एसकेआर कॉलेज में गुरुवार को एनसीसी यूनिट का लेखा ...
25/07/2025

एनसीसी यूनिट का हुआ वार्षिक लेखा निरीक्षण

बरबीघा:- जिले के बरबीघा स्थित एसकेआर कॉलेज में गुरुवार को एनसीसी यूनिट का लेखा निरीक्षण किया गया. नवमी बिहार बटालियन एनसीसी मुंगेर के समावेशी पदाधिकारी कर्नल दीपक कुमार द्वारा जांच पड़ताल किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ उज्जवल कुमार भगत, डॉ राजगोपाल तथा डॉ सुमित कुमार के द्वारा एनसीसी कैडेट के साथ कर्नल दीपक कुमार की अगुवानी की गई.

इसके बाद कॉलेज परिसर में स्थित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह और महान शिक्षाविद कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उर्फ लाला बाबू की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया.मौके पर प्राचार्य (डॉ) संजय कुमार ने कर्नल को पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया. इस दौरान कर्नल कुमार ने कॉलेज के विभिन्न परिसर का अवलोकन करते हुए महाविद्यालय के बारे में पूरी जानकारी ली.इस दौरान उन्होंने

महाविद्यालय में उपस्थित छात्र- छात्राओं के अनुशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि कॉलेज की समुचित व्यवस्था बनाए रखने में प्राचार्य की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को बहुमूल्य सुझाव भी दिया और राष्ट्र सेवा को अपने जीवन का मूल मंत्र बनाने का संकल्प दिलाया

24/07/2025

पटना में क्या क्या हुआ? बता रहे बरबीघा के जनसुराज नेता कैप्टन मुकेश सिंह

24/07/2025

बरबीघा के Lawman शोरूम में कपड़ो पर मिल रहा 50% कि छूट..ऑफर 15 दिनों के लिए

Address

Sheikhpura

Telephone

+918873999979

Website

http://sheikhpuralives.com/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sheikhpura Lives posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sheikhpura Lives:

Share