14/09/2025
भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता 2025 हुआ सम्पन्न मेहूस उच्च विद्यालय बना ओवरऑल चैंपियन।
Barbigha-भारत विकास परिषद्, सदाशी शाखा बरबीघा के तत्वावधान में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता 2025 का आयोजन आदर्श विद्या भारती के ऑडिटोरियम में धूमधाम से किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने वंदे मातरम, हिंदी व संस्कृत राष्ट्रभक्ति गीतों और लोकगीतों की सुमधुर प्रस्तुतियाँ दीं।
प्रतियोगिता में राजकीयकृत उच्च विद्यालय मेहूस ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, जबकि आदर्श विद्या भारती बरबिघा उपविजेता रही।
उद्घाटन सत्र का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसमें डॉ. ऋषभ कुमार (एसोसिएट प्रोफेसर, IGIMS पटना), श्रम अधीक्षक शेखपुरा श्री राजेश कुमार, बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती सुरुचि गुप्ता, प्रांतीय संगठन मंत्री श्री मुन्ना प्रसाद, प्रांतीय पर्यवेक्षक डॉ. मनोज कुमार, जिला प्रचारक श्री अनिकेत और आदर्श विद्या भारती के निदेशक श्री संजीव कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
निर्णायक मंडली में स्टार प्लस रियलिटी शो दिल है हिंदुस्तानी और द वॉयस ऑफ इंडिया फेम भवानी पांडे तथा प्रख्यात संगीतकार श्री श्रवण बरनवाल शामिल रहे।
पारितोषिक वितरण समारोह में जिला विकास पदाधिकारी श्री आर्य गौतम, बीडीओ बरबिघा श्री अमित कुमार, ग्रामीण विकास पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिंह, बीपीआरओ श्री अमित कुमार और डॉ. मंजू भदानी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आनंद कुमार ने की, सहयोग सचिव पंकज चंद्रवंशी ने की। मंच संचालन साक्षी कुमारी ने किया, मंच सहायिका के रूप में श्रुति और प्रतिज्ञा सक्रिय रहीं। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन दीपक गुप्ता ने किया तथा अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
भारत विकास परिषद् के पदाधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक एकता को सुदृढ़ करती हैं।