Sheikhpura Lives

Sheikhpura Lives खबर जो असर दिखा दे...
(1)

17/09/2025

शेखपुरा विधानसभा पर जितेंद्र नाथ का बड़ा बयान!! नेताओं को चेताया

16/09/2025

शेखपुरा में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन. राष्ट्रीय लोक मोर्चा की दमदार उपस्थिति.टें शन में अन्य पार्टियां. यह क्या बोल गए जितेंद्र नाथ पटेल

शेखपुरा विधानसभा में NDA का कार्यकर्ता स्तरीय सम्मेलन में राष्ट्रीय लोक मोर्चा की दमदार उपस्थिति.RLM के राष्ट्रीय उपाध्य...
16/09/2025

शेखपुरा विधानसभा में NDA का कार्यकर्ता स्तरीय सम्मेलन में राष्ट्रीय लोक मोर्चा की दमदार उपस्थिति.RLM के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ पटेल और प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार के नेतृत्व में 6000 से अधिक लोगों की उपस्थिति रही.

15/09/2025

वृंदावन में रोज सुबह-सुबह 3:00 बजे प्रेमानंद जी के दर्शन के लिए उमड़ती है भीड़

चो/री की स्कूटी और अ/वैध ह/थियार के साथ युवक हुआ गिरफ्तारBarbigha:-शेखपुरा जिला के जयरामपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई ...
14/09/2025

चो/री की स्कूटी और अ/वैध ह/थियार के साथ युवक हुआ गिरफ्तार

Barbigha:-शेखपुरा जिला के जयरामपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर राज्य बाइक चो/र गि/रोह के सदस्य को अवैध ह/थियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के उखदी गाँव निवासी अवध पासवान के पुत्र मोती पासवान के रूप में किया गया है.
पुलिस को युवक के बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि मोती पासवान चो/री की गाड़ियों के कारोबार में सक्रिय है।वह अवैध ह/थियार के बल पर लोगों को डराता-धमकाता भी है। सूचना के आधार पर जयरामपुर थाना पुलिस ने विशेष टीम के साथ छापेमारी कर उसे गि/रफ्तार कर लिया।

तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी की स्कूटी, एक अवैध बं/दूक और दो नंबर प्लेट बरामद किए गए। गिरफ्तार मोती पासवान गांव के ही चौकीदार वीरेंद्र उर्फ बिल्ला का चचेरा भाई भी है। पुलिस ने इस मामले में चौकीदार की संलिप्तता की भी आशंका जताई है।यही नही उसे सहयोगी मानते हुए आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

14/09/2025

देखिए ऐसी होती है वृंदावन की सुबह,, प्रेमानंद जी महाराज को देखने के लिए उमड़ती है भक्तों की भीड़

भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता 2025 हुआ सम्पन्न मेहूस उच्च विद्यालय बना ओवरऑल चैंपियन।Barb...
14/09/2025

भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता 2025 हुआ सम्पन्न मेहूस उच्च विद्यालय बना ओवरऑल चैंपियन।
Barbigha-भारत विकास परिषद्, सदाशी शाखा बरबीघा के तत्वावधान में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता 2025 का आयोजन आदर्श विद्या भारती के ऑडिटोरियम में धूमधाम से किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने वंदे मातरम, हिंदी व संस्कृत राष्ट्रभक्ति गीतों और लोकगीतों की सुमधुर प्रस्तुतियाँ दीं।

प्रतियोगिता में राजकीयकृत उच्च विद्यालय मेहूस ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, जबकि आदर्श विद्या भारती बरबिघा उपविजेता रही।

उद्घाटन सत्र का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसमें डॉ. ऋषभ कुमार (एसोसिएट प्रोफेसर, IGIMS पटना), श्रम अधीक्षक शेखपुरा श्री राजेश कुमार, बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती सुरुचि गुप्ता, प्रांतीय संगठन मंत्री श्री मुन्ना प्रसाद, प्रांतीय पर्यवेक्षक डॉ. मनोज कुमार, जिला प्रचारक श्री अनिकेत और आदर्श विद्या भारती के निदेशक श्री संजीव कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

निर्णायक मंडली में स्टार प्लस रियलिटी शो दिल है हिंदुस्तानी और द वॉयस ऑफ इंडिया फेम भवानी पांडे तथा प्रख्यात संगीतकार श्री श्रवण बरनवाल शामिल रहे।

पारितोषिक वितरण समारोह में जिला विकास पदाधिकारी श्री आर्य गौतम, बीडीओ बरबिघा श्री अमित कुमार, ग्रामीण विकास पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिंह, बीपीआरओ श्री अमित कुमार और डॉ. मंजू भदानी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आनंद कुमार ने की, सहयोग सचिव पंकज चंद्रवंशी ने की। मंच संचालन साक्षी कुमारी ने किया, मंच सहायिका के रूप में श्रुति और प्रतिज्ञा सक्रिय रहीं। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन दीपक गुप्ता ने किया तथा अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

भारत विकास परिषद् के पदाधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक एकता को सुदृढ़ करती हैं।

देख रहे हो ना विनोद ?विकास एक घंटा पांच मिनट आगे निकल गया. 😂😂
14/09/2025

देख रहे हो ना विनोद ?

विकास एक घंटा पांच मिनट आगे निकल गया. 😂😂

13/09/2025

प्रेम मंदिर वृंदावन

13/09/2025
बरबीघा प्रखंड के प्रखंड उप प्रमुख मिंटू कुमार का 13 वर्षीय पुत्र सातवीं कक्षा का छात्र प्रेमजीत कुमार उर्फ हिमांशु के पा...
13/09/2025

बरबीघा प्रखंड के प्रखंड उप प्रमुख मिंटू कुमार का 13 वर्षीय पुत्र सातवीं कक्षा का छात्र प्रेमजीत कुमार उर्फ हिमांशु के पांडिचेरी से गायब है. कृपया खोजने में मदद करें

राहुल कुमार ने लेंसकार्ट शोरूम का फीता काटकर किया उद्घाटन।अब शेखपुरा के कटरा चौक में अत्याधुनिक चश्मे के शोरूम लेंसकार्ट...
12/09/2025

राहुल कुमार ने लेंसकार्ट शोरूम का फीता काटकर किया उद्घाटन।

अब शेखपुरा के कटरा चौक में अत्याधुनिक चश्मे के शोरूम लेंसकार्ट की ओपनिंग हुई। शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और समाजसेवी राहुल कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
लेंसकार्ट में कम से कम कीमत से लेकर प्रीमियम स्तर तक के चश्मे और लेंस मिलते है। लेंसकार्ट के खुलने से लोगों को फ्री में आंख के जांच की सुविधा मिलेगी और धूप के ब्रांडेड चश्मे में भी मिलेंगे।
लेंसकार्ट के खुलने से शेखपुरा के बाजार में रौनक बढ़ेगी साथ में लोगों को चश्मे के फ्रेम की ढेर सारी किस्में एक ही जगह पर मिलेगी।

Address

Sheikhpura
811101

Telephone

+918873999979

Website

http://sheikhpuralives.com/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sheikhpura Lives posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sheikhpura Lives:

Share