SK 24 News

SK 24 News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from SK 24 News, Media/News Company, Sheikhpura.
(3)

आप बताए, हम सुनेंगे,
जनसमस्या के निदान के लिए हम बनेंगे आपकी आवाज.
पॉलीटिशियन ,मोटिवेशनल ,सिंगर प्रमोशन, ब्राड प्रचार लिए @ सर्पक करे.7070400502

खबर वही जो सही?

पत्रकार सत्यम राज मेहरा को बिहार आइकॉन अवार्ड से नवाजा गयापटना के आईएमए हॉल में आयोजित लेट्स बिल्ड बिहार टुगेदर कॉन्क्ले...
27/07/2025

पत्रकार सत्यम राज मेहरा को बिहार आइकॉन अवार्ड से नवाजा गया

पटना के आईएमए हॉल में आयोजित लेट्स बिल्ड बिहार टुगेदर कॉन्क्लेव में शेखपुरा के युवा पत्रकार सत्यम राज मेहरा को बिहार आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके अच्छे कार्यों के लिए दिया गया।

यह सम्मान राष्ट्रीय प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, भुवनेश्वर के निदेशक द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। कार्यक्रम में बिहार के अलग-अलग जिलों से आए 30 युवाओं को उनके-अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम के लिए यह सम्मान दिया गया।

सत्यम राज मेहरा शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के सहनौरा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई देश के सबसे बड़े पत्रकारिता संस्थान भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), नई दिल्ली से की है। इसके बाद उन्होंने कई बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है और फिलहाल भी सक्रिय पत्रकारिता कर रहे हैं।

सम्मान मिलने पर सत्यम ने कहा, “यह मेरे लिए और मेरे जिले के लोगों के लिए गर्व की बात है। जब करियर की शुरुआत में ऐसा सम्मान मिलता है तो यह हौसला बढ़ाता है। मैं पत्रकारिता के जरिए बिहार की बेहतरी में अपना योगदान देता रहूंगा।”

इस कार्यक्रम में कई जाने-माने लोग और युवा उद्यमी शामिल हुए। रोडवेज के सीईओ दिलखुश कुमार भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

27/07/2025

प्रशांत किशोर के बिहार बदलाव यात्रा सूरजगढ़ा से लाईव छैला बिहारी के साथ..

27/07/2025

शेखपुरा केंद्रीय विद्यालय के लिए जो जमीन चिन्हित किया गया है जिले के किस स्थान में बननी चाहिए इस पर आपका क्या राय है

गोड्डा-दोराई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शेखपुरा विधायक विजय कुमार सम्राट किया रवाना,जिले वासियों को मिला सौगात। शनिवार को ...
26/07/2025

गोड्डा-दोराई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शेखपुरा विधायक विजय कुमार सम्राट किया रवाना,जिले वासियों को मिला सौगात।

शनिवार को गोड्डा-अजमेरशरीफ एक्सप्रेस ट्रेन को शेखपुरा जंक्शन से शेखपुरा विधायक विजय कुमार सम्राट,सहित अन्य लोगों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वही विधायक विजय कुमार ने बताया कि इस सप्ताहिक ट्रेन का परिचालन 3 अगस्त से अजमेर से होगा। रविवार को अजमेर से चलकर यह ट्रेन दिल्ली होते हुए सोमवार की शाम को 3.30 बजे शेखपुरा स्टेशन पर पहुंचेगी। वही राजद विधायक विजय कुमार सम्राट को वरिये रेलवे पदाधिकारी मंडल सहायक परिचालन प्रबंधक अजीत कुमार के द्वारा फूल भरे गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।

बिहार में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी आरजेडी से निष्कासित विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा ऐलान किय...
26/07/2025

बिहार में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी आरजेडी से निष्कासित विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वो आगामी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. वो भी महुआ सीट से, उन्होंने टीम तेज प्रताप का गठन किया है. 31 जुलाई को महुआ में कार्यक्रम होगा.

26/07/2025

लालू यादव ने बनायी नयी टीम, जगदानंद सिंह बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, शिवानंद तिवारी की हुई छुट्टी

26/07/2025

BrakingKhaber!
बिहार में पत्रकारों को मिलेंगे हर महीने ₹15000

26/07/2025

लखीसराय के सुर्यगढा मे 27 जुलाई को जन स्वराज सुप्रीमो प्रशांत किशोर का आगमन है।भरेगे हुंकार,जन स्वराज पार्टी अध्यक्ष रास पति पांडेय वीडियो देखें..

लखीसराय को मिली बड़ी सौगात, किऊल नदी पर बनेगा नया बेली ब्रिजलखीसराय एवं किऊल रेलवे स्टेशन के बीच किऊल नदी पर स्थित पुरान...
26/07/2025

लखीसराय को मिली बड़ी सौगात, किऊल नदी पर बनेगा नया बेली ब्रिज

लखीसराय एवं किऊल रेलवे स्टेशन के बीच किऊल नदी पर स्थित पुराने रेलवे पुल के पियर्स पर 9x45.72 मीटर आकार का बेली ब्रिज बनाया जाएगा। इस कार्य के लिए कुल ₹26.60 करोड़ (2660.00 लाख रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
यह परियोजना क्षेत्र की यातायात सुविधा और संरक्षा के लिहाज से बेहद अहम है।
– नितिन नवीन

25/07/2025

वारसलीगंज विधानसभा से कुमारी अनीता जी का RJD से टिकट कंफर्म? अशोक महतो?

देवघर यात्रा के दौरान लापता हुईं जयमंती देवी, परिजन परेशानलखीसराय जिले के पिपरिया डीह निवासी जयमंती देवी, पत्नी योगी राय...
24/07/2025

देवघर यात्रा के दौरान लापता हुईं जयमंती देवी, परिजन परेशान
लखीसराय जिले के पिपरिया डीह निवासी जयमंती देवी, पत्नी योगी राय, देवघर जाने के क्रम में कहीं खो गई हैं। अगर किसी को वे दिखाई दें या उनके बारे में कोई जानकारी हो, तो कृपया तुरंत इन नंबरों पर संपर्क करें:
📞 9525664936, 📞 9065857929
आपकी छोटी सी मदद एक परिवार को बड़ी राहत दे सकती है। 🙏

24/07/2025

अनंत सिंह को मिली बेल: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ गो'लीबारी मामले जमानत मिल गई है।

Address

Sheikhpura

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SK 24 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share