18/10/2025
सिंबल मिलने के बाद आरजेडी ने बाज़ापता लेटर जारी कर एलान किया कि अफ़ज़ल अली ख़ान मेरी पार्टी का उम्मीदवार नहीं है, मेरे गठबंधन के उम्मीदवार मुकेश सहनी के भाई हैं, बेचारा अफ़ज़ल टिकट भी लिया और ज़लील भी हो गया, सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि काश अफ़ज़ल के नाम के आगे सिंह - शर्मा - गुप्ता - कुशवाहा लगा होता तो इसके लिए सामाजिक लड़ाई लड़ी जाती, देख लो भाई आरजेडी का चाल चरित्र हम कुछ नहीं बोलेंगे आप ही लोग बोलिए?