
27/07/2025
पत्रकार सत्यम राज मेहरा को बिहार आइकॉन अवार्ड से नवाजा गया
पटना के आईएमए हॉल में आयोजित लेट्स बिल्ड बिहार टुगेदर कॉन्क्लेव में शेखपुरा के युवा पत्रकार सत्यम राज मेहरा को बिहार आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके अच्छे कार्यों के लिए दिया गया।
यह सम्मान राष्ट्रीय प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, भुवनेश्वर के निदेशक द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। कार्यक्रम में बिहार के अलग-अलग जिलों से आए 30 युवाओं को उनके-अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम के लिए यह सम्मान दिया गया।
सत्यम राज मेहरा शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के सहनौरा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई देश के सबसे बड़े पत्रकारिता संस्थान भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), नई दिल्ली से की है। इसके बाद उन्होंने कई बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है और फिलहाल भी सक्रिय पत्रकारिता कर रहे हैं।
सम्मान मिलने पर सत्यम ने कहा, “यह मेरे लिए और मेरे जिले के लोगों के लिए गर्व की बात है। जब करियर की शुरुआत में ऐसा सम्मान मिलता है तो यह हौसला बढ़ाता है। मैं पत्रकारिता के जरिए बिहार की बेहतरी में अपना योगदान देता रहूंगा।”
इस कार्यक्रम में कई जाने-माने लोग और युवा उद्यमी शामिल हुए। रोडवेज के सीईओ दिलखुश कुमार भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।