14/12/2024
स्वरूप फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर बिहार के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता को लेकर नुक्कड़ नाटक किया प्रस्तुत
शेखपुरा।। शेखपुरा में स्वरूप फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर बिहार के विभिन्न स्थानों पर स्वरूप फाउंडेशन के कलाकारों द्वारा साफ सफाई को बढ़ावा देने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे, शेखपुरा जिला के शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र एवं बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति किया गया नाटक में दिखाया गया है कि लोग कैसे स्वच्छता को अपना कर स्वच्छ रह सकते हैं एवं शहर बसु से निवेदन भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया है कि अपने आसपास साफ सफाई बनाकर रखें ताकि लोग स्वच्छ रह सकते, नुक्कड़ नाटक के प्रस्तुति के उपरांत स्वरूप फाउंडेशन के सचिव समता कुमार ने कहां की हमें अपने शहर की साफ सफाई के प्रति अपनी सोच बदलनी होगी तभी शहर साफ होगा वही मौके पर मौजूद संस्था के अध्यक्ष सुधीर कुमार, कोषाध्यक्ष आरती कुमारी भी उपस्थित रहे, नुक्कड़ नाटक में प्रस्तुति दे रहे कलाकारों में से आकाश कुमार, रोशन कुमार, रविंद्र कुमार, प्रिंस कुमार, परमानंद पासवान, अमृता कुमारी एवं अन्य मौजूद थे।