News Hunt

News Hunt खबर से कोई समझौता नहीं

ससबहना कॉलेज ससबहना में नए प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार का योगदान हुआ एवं निवर्तमान प्राचार्य का विदाई सह सम्मान समार...
01/02/2025

ससबहना कॉलेज ससबहना में नए प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार का योगदान हुआ एवं निवर्तमान प्राचार्य का विदाई सह सम्मान समारोह कॉलेज के प्रांगण में किया गया। जिसमें ससबहना कॉलेज ससबहना के अन्य प्रोफेसर एवं कर्मचारी के द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जिसमें पो0 धीरज कुमार, प्रो0 नवल किशोर प्रसाद, प्रो0 कमलेश कुमार, प्रो0 श्रवण कुमार, प्रो0 संजय कुमार , प्रो0 शोभा कुमारी, संजीव कुमार, अश्विनी रंजन एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

स्वरूप फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर बिहार के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता को लेकर नुक्कड़ नाटक किया प्रस्तुतशेखपुरा।। शेखप...
14/12/2024

स्वरूप फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर बिहार के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता को लेकर नुक्कड़ नाटक किया प्रस्तुत

शेखपुरा।। शेखपुरा में स्वरूप फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर बिहार के विभिन्न स्थानों पर स्वरूप फाउंडेशन के कलाकारों द्वारा साफ सफाई को बढ़ावा देने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे, शेखपुरा जिला के शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र एवं बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति किया गया नाटक में दिखाया गया है कि लोग कैसे स्वच्छता को अपना कर स्वच्छ रह सकते हैं एवं शहर बसु से निवेदन भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया है कि अपने आसपास साफ सफाई बनाकर रखें ताकि लोग स्वच्छ रह सकते, नुक्कड़ नाटक के प्रस्तुति के उपरांत स्वरूप फाउंडेशन के सचिव समता कुमार ने कहां की हमें अपने शहर की साफ सफाई के प्रति अपनी सोच बदलनी होगी तभी शहर साफ होगा वही मौके पर मौजूद संस्था के अध्यक्ष सुधीर कुमार, कोषाध्यक्ष आरती कुमारी भी उपस्थित रहे, नुक्कड़ नाटक में प्रस्तुति दे रहे कलाकारों में से आकाश कुमार, रोशन कुमार, रविंद्र कुमार, प्रिंस कुमार, परमानंद पासवान, अमृता कुमारी एवं अन्य मौजूद थे।

शेखपुरा पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा का हुआ भव्य स्वागत।शेखपुरा।। शेखपुरा पहुंचे राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपे...
14/12/2024

शेखपुरा पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा का हुआ भव्य स्वागत।

शेखपुरा।। शेखपुरा पहुंचे राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा वही शेखपुरा के तीन मोहनी चौक पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने भव्य स्वागत किया बताते चले की लखीसराय जाने के क्रम में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शेखपुरा होकर जाने की सूचना हुई इसी क्रम में पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं ने तीन महानी चौक पर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया वहीं मौजूद प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार, राजेश रंजन सिंह, पप्पू राज मंडल, विनोद कुमार, प्रेम कुमार गुप्ता, अमीर राज मंगल, गोरेलाल यादव, विद्यासागर, ज्ञानी वीरेंद्र, राजकुमारी महतो एवं अन्य लोग मौजूद थे।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
15/08/2024

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

बरबीघा के मिशन थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय की संदिग्ध अवस्था में मौतशेखपुरा.देर रात बरबीघा के  मिशन थाना अध्यक्ष बालमुकुं...
10/08/2024

बरबीघा के मिशन थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय की संदिग्ध अवस्था में मौत

शेखपुरा.देर रात बरबीघा के मिशन थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. बरबीघा थाना परिसर के आवास में रात को वह मृत पाए गए.एसपी बलिराम चौधरी के द्वारा शुक्रवार को उनका स्थानांतरन मिशन थाना से जयरामपुर थाना किया गया था बालमुकुंद राय भागलपुर के अमरपुर गांव के निवासी बताए गए हैं. बालमुकुंद राय बरबीघा थाना परिसर के आवास में रहते थे.बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार जब भोजन के लिए उन्हें बुलाने गए तो अपने कमरे में मृत पाए गए. वह पेट के बल लेटे मिले और मुंह से झाग निकालने की बात कही जा रही है. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक बलिराम चौधरी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ थाना प्रभारी एवं पुलिस पदाधिकारी बरबीघा अस्पताल पहुंच गए. परिवार वालों को सूचना दिए जाने के बाद परिवार वालों के लोग अस्पताल पहुंचे. इस मामले में आत्महत्या‌ किए जाने अथवा दिल का दौरा की पुष्टि पुलिस पदाधिकारी अथवा चिकित्सक के द्वारा नहीं की गई है. वहीं शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेजा गया है. जहां बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी उनके परिवार के लोग गमगीन थे.

31/07/2024

शेखपुरा स्थापना दिवस की की हार्दिक शुभकामनाएं

श्यामजीत कुमार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में 420 अंकों से सफल हुआ । +2 High school Lohan, Sheikhpura
23/03/2024

श्यामजीत कुमार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में 420 अंकों से सफल हुआ । +2 High school Lohan, Sheikhpura

https://huntnews24.blogspot.com/2024/01/blog-post.html
22/01/2024

https://huntnews24.blogspot.com/2024/01/blog-post.html

जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रीय लोक जनता दल के नेता एवं कार्यकर्ता जिले मे.....

बैंक लूट कांड में शामिल थे मैनेजर एवं सहायक मैनेजर दोनों गिरफ्तार।
21/12/2023

बैंक लूट कांड में शामिल थे मैनेजर एवं सहायक मैनेजर दोनों गिरफ्तार।

12/12/2023

शेखपुरा पहुंचे उपेन्द्र कुशवाहा ने दी कैपिटल होटल का किये उद्घाटन । उद्घाटन के दौरान बिहार सरकार पर साधा निशाना

24/11/2023

अपने वैज्ञानिक अनुसंधान के प्रदर्शन के लिए भुवनेश्वर जाएगी बरबीघा शेखपुरा की बेटी प्रज्ञा

नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई शेखपुरा की बाल वैज्ञानिक प्रज्ञा

31वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 में राष्ट्रीय स्तर कि प्रतियोगिता के लिए शेखपुरा कि प्रज्ञा का हुआ चयन :

31वी राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस जो मधेपुरा में 7 - 9 नवंबर 2023 को संपन्न हुआ । उसमें 50 अबाडी बाल वैज्ञानिकों में शेखपुरा जिले की बाल वैज्ञानिक प्रज्ञा कुमारी का चयन के पश्चात पटना में 22 से 25 नवंबर तक चल रहे चार दिवसीय राष्ट्रीय परियोजना चयन एवं समृद्धि करण कार्यशाला में राज्य भर के 50 बाल वैज्ञानिकों की परियोजना में उन्मुखीकरण के पश्चात 30 बाल वैज्ञानिक का चयन राष्ट्र स्तर के लिए हुआ है ।जिसमे शेखपुरा की प्रज्ञा भी शामिल है । प्रज्ञा बरबीघा गोलापर निवासी सुधीर लोहानी की पुत्री है जो गोल्डन एरा साइंस क्लब के मध्यम से इस प्रतियोगिता में अपनी परियोजना प्रस्तुत की है ।
बाल विज्ञान कांग्रेस शेखपुरा के जिला समन्वयक आचार्य गोपाल जी ने बताया कि " प्रज्ञा ने शेखपुरा जिला के पत्थर उत्खनन क्षेत्र में उत्पन्न धूलकण से कृषि एवं पेड़ पौधों के विकास पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन के बारे में था । यह अपनी परियोजना में बताती है की उत्खनन क्षेत्र में 24 घंटे में कितनी धूलकण की मात्रा निकलती है और उस क्षेत्र में उत्खनन प्रारंभ होने के पहले कौन कौन से फ़सलो की खेती होती थी जो कि उत्खनन के कारण बंद हो गई साथ ही उसने उस क्षेत्र में 20 वर्ष पुराने पेड़ पौधों की तुलना सामान्य क्षेत्र के पेड़ से की है उत्खनन के कारण उत्खनन क्षेत्र में 60 प्रतिशत फ़सलो की खेती बंद हो गई है । "
गोल्डन एरा साइंस क्लब के संचालक नवीन कुमार बताते है की इस परियोजना में दो बाल वैज्ञानिकों का ग्रुप है जिसमें वर्ग 8 की प्रज्ञा तथा शौर्य आनंद हैं । दोनों विगत 4 महीने से अपनी परियोजना कार्य मे अपने मार्गदर्शन शिक्षक आकर्ष लोहानी के साथ लगे थे उनका यह परिणाम उनकी मेहनत और लगन के कारण हुए है ।

प्रज्ञा ने बताया की वह डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। विद्यालय में चलने वाली विज्ञान गतिविधियों एवं साइंस क्लब के विज्ञान गतिविधियों से जोड़ने से उसे बहुत ज्यादा फायदा हुआ है और इसी कारण अपनी परियोजना को सफल बना सके इसके लिए उन्होंने जिला विद्यालय के प्रचार सुधांशु शेखर गोल्डन एरा विज्ञान क्लब के निदेशक एवं बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला टीम को धन्यवाद दिया ।

बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला शैक्षिक समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि अगले माह भुवनेश्वर में हो रहे राष्ट्र स्तरीय की प्रतियोगिता में में देश भर के बाल वैज्ञानिक भाग लेंगे जो अपने राज्य से चुने गए हैं ।
31 वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बाल वैज्ञानिक बरबीघा की प्रज्ञा कुमारी का चयन होने का समाचार मिलते ही इलाके भर में खुशी की लहर देखी जा रही है।

राजकुमार प्रसाद सिंह राम रंजन पांडे रंजन कुमार सुधांशु शेखर इत्यादि के साथ-साथ जिले के विज्ञान प्रेमी ने प्रज्ञा कुमारी को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए बधाइयां दी

05/10/2023

प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार ने जातीय जनगणना पर बिहार सरकार पर साधा निशाना।

https://youtu.be/v2xXyljaG8I?si=1A4k92eKgthBZwkU

Address

Sheikhpura

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Hunt posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Hunt:

Share